बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस के सबसे युवा उम्मीदवार सागर खंड्रे ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भगवंत खुबा को बीदर लोकसभा सीट से हरा दिया है. 26 साल के सागर खंड्रे ने केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री भगवंत खुबा को 1,28,875 वोटों के भारी अंतर से हराया है.
चुनाव आयोग के मुताबिक खुबा को 5,37,442 वोट मिले थे, जबकि सागर को 6,66,317 वोट मिले. गौरतलब है कि टिकट के ऐलान से पहले राज्य मंत्री भगवंत खुबा को कड़े पार्टी के भीतर से आंतरिक विरोध का सामना करना पड़ा था. सागर, वन मंत्री ईश्वर खंड्रे के बेटे हैं.
जीत की हैट्रिक लगाना चाहते थे खूबा
2014 और 2019 का चुनाव जीत चुके भगवंत खूबा इस बार जीत की हैट्रिक लगाने की उम्मीद कर रहे हैं. उनके अलावा अश्लील पेन ड्राइव मामले में जेल में बंद जेडीएस के मौजूदा सांसद प्रज्वल रेवन्ना को भी इस बार जनता ने नकार दिया है.
हासन में 25 साल बाद जीती कांग्रेस
पूर्व मंत्री दिवंगत जी पुट्टस्वामी गौड़ा के पोते और कांग्रेस उम्मीदवार श्रेयस पटेल ने प्रज्वल रेवन्ना को 50 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हरा दिया है. इसके साथ ही हासन में कांग्रेस को 25 साल बाद जीत मिली है.
2019 के चुनाव परिणाम
बता दें कि 28 लोकसभा सीट वाले कर्नाटक में बीजेपी को 17 सीट पर जीत मिली है. वहीं, कांग्रेस को 9 और जेडीएस को 2 सीट मिली हैं. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने राज्य की 28 सीटों में से सिर्फ एक पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी ने 25 सीटें जीती थीं. वहीं, जेडीएस और अन्य के खाते में एक-एक सीट गई थी.