चंडीगढ़: जेल में बंद खालिस्तानी अलगाववादी अमृतपाल सिंह ने मंगलवार को पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट जीत ली है. उन्होंने कांग्रेस के कुलबीर सिंह जीरा को 1.5 लाख से अधिक मतों से हराया. चुनाव आयोग के अनुसार सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था.
बता दें कि अमृतपाल सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं. वह खडूर साहिब सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के कुलबीर सिंह जीरा, आम आदमी पार्टी के लालजीत सिंह भुल्लर, भारतीय जनता पार्टी के मंजीत सिंह मन्ना से था.
इसके अलावा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार अमृतपाल सिंह और शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार विरसा सिंह वल्टोहा भी मैदान में थे. पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को मतदान हुआ था.
NSA के तहत बंद है अमृतपाल सिंह
अमृतपाल सिंह को अप्रैल 2023 में एनएसए (NSA) अधिनियम, 1980 के तहत हिरासत में लिया गया था. बाद में मार्च में जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर द्वारा उनके खिलाफ दूसरा नजरबंदी आदेश पारित किया गया था.
2019 का चुनाव परिणाम?
गौरतलब है कि इंडिया अलायंस में शामिल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सूबे में अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी का 25 साल पुराना गठबंधन भी टूट गया है. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने पंजाब की 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, अकाली दल और बीजेपी के खाते में 2-2 सीट आई थीं. एक सीट पर आम आदमी पार्टी के भगवंत मान ने जीत हासिल की थी.