मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रवासी श्रमिकों से कहा है कि वे बिना मतदान किए वापस न जाए. उन्होंने ईद मनाने आए प्रवासी श्रमिकों से कहा कि अगर वे ऐसा करते हैं तो आने वाले दिनों में मतदान नहीं कर पाएंगे. उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बिना कहा कि, 'मतदान नहीं करेंगे तो वे आपका आधार कार्ड और आपकी नागरिकता छीन लेंगे'. उन्होंने जोर देकर कहा कि वे पश्चिम बंगाल में सीएए लागू नहीं होने देंगी. उन्होंने कहा कि बंगाल में उन्होंने एनआरसी लागू नहीं होने दिया. ममता ने कहा कि, असम में जब इन्हें लागू किया गया तो कई लोग मारे गए.
'वे आपसे नागरिकता छीन लेंगे', ममता ने कहा
बीजेपी का नाम लिए बिना ममता ने आगे कहा कि, 'अब वे यूसीसी की बात कर रहे हैं. यूसीसी के आने से आप अपनी पहचान खो देंगे.' सीएम ममता ने बीजेपी पर राज्य में रामनवमी के दौरान हिंसा भड़काने का आरोप लगाया. अल्पसंख्यक बहुल मुर्शिदाबाद जिले के हरिहरपारा में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम ममता ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव देश की आजादी की दूसरी लड़ाई से कम नहीं है.
बीजेपी से लोकतंत्र, संविधान को खतरा, ममता का आरोप
उन्होंने कहा कि, अगर बीजेपी तीसरी बार सत्ता में वापसी करती है तो संविधान का अस्तित्व और लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा. ममता ने दावा किया कि मुर्शिदाबाद जिले में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा पूर्व नियोजित थी. उन्होंने सीधे-सीधे इसके लिए बीजेपी पर आरोप लगा दिया. उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी वोट लूटने के लिए केंद्रीय बलों का दुरुपयोग कर रही है. रैली को संबोधित करती हुई ममता बनर्जी ने आगे कहा कि, रामनवमी हिंसा के दौरान 19 लोग घायल हुए.
बता दें कि, लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. वहीं दूसरी तरफ, लोकसभा चुनाव के पहले दिन कूचबिहार में हिंसा देखने को मिली.
ये भी पढ़ें: बंगाल के कूच बिहार में वोटिंग के वक्त हिंसा, छत्तीसगढ़ में एक जवान शहीद, मणिपुर में एक घायल