ETV Bharat / bharat

अकाली दल ने खडूर साहिब से उतारा उम्मीदवार, अमृतपाल सिंह का समर्थन नहीं करेगी शिअद - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Punjab Lok Sabha Elections 2024: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने खडूर साहिब लोकसभा सीट से विरसा सिंह वल्टोहा को उम्मीदवार बनाया है. जेल में बंद अमृतपाल सिंह ने भी इसी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है. पढ़ें पूरी खबर.

VIRSA SINGH VALTOHA
विरसा सिंह वल्टोहा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 28, 2024, 6:49 PM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब में सियासी पारा चरम पर है. सभी पार्टियां उम्मीदवारों की घोषणा और चुनावी रणनीति बनाने में जुटी हैं. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने रविवार को खडूर साहिब लोकसभा सीट से भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी. शिअद ने विरसा सिंह वल्टोहा को मैदान में उतारा है. अकाली दल ने इससे पहले पंजाब की 12 और चंडीगढ़ की एक सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में एक जून को पंजाब की सभी 13 सीटों पर मतदान होगा.

विरसा सिंह वल्टोहा खडूर साहिब सीट से विधायक रह चुके हैं, जिसके चलते इस सीट पर उनकी पकड़ मजबूत मानी जा रही है. इसके चलते शिरोमणि अकाली दल ने उन पर दांव खेला है. खडूर साहिब से पहले शिरोमणि अकाली दल की तरफ से बिक्रम सिंह मजीठिया या बीबी जागीर कौर को चुनाव मैदान में उतारने की भी चर्चा थी.

अमृतपाल सिंह कर चुके हैं निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा
असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने खडूर साहिब सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है. चर्चा थी कि शिरोमणि अकाली दल इस सीट से अमृतपाल सिंह को समर्थन दे सकता है, लेकिन अब अकाली दल ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. खडूर साहिब सीट से आम आदमी पार्टी ने कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और भाजपा ने मनजीत सिंह मन्ना को चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. बता दें, खडूर साहिब पंथक सीट माना जाती है, कई नेता जेल में रहते हुए भी यहां से चुनाव जीत चुके हैं. जिसमें सिमरनजीत सिंह मान का नाम भी शामिल है.

अकाली दल ने सभी सीटों पर तय किए उम्मीदवार
शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब की 13 और चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. गुरदासपुर से डॉ. दलजीत सिंह चीमा, अमृतसर से अनिल जोशी, आनंदपुर साहिब से प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, फतेहगढ़ साहिब से बिक्रमजीत सिंह खालसा, फरीदकोट से राजविंदर सिंह, संगरूर से इकबाल सिंह झुंडन, पटियाला सीट से एनके शर्मा, बठिंडा लोकसभा सीट से हरसिमरत कौर बादल, जालंधर से महेंद्र सिंह केपी, लुधियाना से रणजीत सिंह ढिल्लों, होशियारपुर से सोहन सिंह ठंडल, फिरोजपुर से नरदेव सिंह (बॉबी मान) और चंडीगढ़ से हरदीप सिंह सैनी को टिकट दिया गया है.

ये भी पढ़ें- कम वोटिंग ने भाजपा और कांग्रेस की बढ़ा दी धड़कनें, जानें क्या रहा है ट्रेंड

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब में सियासी पारा चरम पर है. सभी पार्टियां उम्मीदवारों की घोषणा और चुनावी रणनीति बनाने में जुटी हैं. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने रविवार को खडूर साहिब लोकसभा सीट से भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी. शिअद ने विरसा सिंह वल्टोहा को मैदान में उतारा है. अकाली दल ने इससे पहले पंजाब की 12 और चंडीगढ़ की एक सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में एक जून को पंजाब की सभी 13 सीटों पर मतदान होगा.

विरसा सिंह वल्टोहा खडूर साहिब सीट से विधायक रह चुके हैं, जिसके चलते इस सीट पर उनकी पकड़ मजबूत मानी जा रही है. इसके चलते शिरोमणि अकाली दल ने उन पर दांव खेला है. खडूर साहिब से पहले शिरोमणि अकाली दल की तरफ से बिक्रम सिंह मजीठिया या बीबी जागीर कौर को चुनाव मैदान में उतारने की भी चर्चा थी.

अमृतपाल सिंह कर चुके हैं निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा
असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने खडूर साहिब सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है. चर्चा थी कि शिरोमणि अकाली दल इस सीट से अमृतपाल सिंह को समर्थन दे सकता है, लेकिन अब अकाली दल ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. खडूर साहिब सीट से आम आदमी पार्टी ने कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और भाजपा ने मनजीत सिंह मन्ना को चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. बता दें, खडूर साहिब पंथक सीट माना जाती है, कई नेता जेल में रहते हुए भी यहां से चुनाव जीत चुके हैं. जिसमें सिमरनजीत सिंह मान का नाम भी शामिल है.

अकाली दल ने सभी सीटों पर तय किए उम्मीदवार
शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब की 13 और चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. गुरदासपुर से डॉ. दलजीत सिंह चीमा, अमृतसर से अनिल जोशी, आनंदपुर साहिब से प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, फतेहगढ़ साहिब से बिक्रमजीत सिंह खालसा, फरीदकोट से राजविंदर सिंह, संगरूर से इकबाल सिंह झुंडन, पटियाला सीट से एनके शर्मा, बठिंडा लोकसभा सीट से हरसिमरत कौर बादल, जालंधर से महेंद्र सिंह केपी, लुधियाना से रणजीत सिंह ढिल्लों, होशियारपुर से सोहन सिंह ठंडल, फिरोजपुर से नरदेव सिंह (बॉबी मान) और चंडीगढ़ से हरदीप सिंह सैनी को टिकट दिया गया है.

ये भी पढ़ें- कम वोटिंग ने भाजपा और कांग्रेस की बढ़ा दी धड़कनें, जानें क्या रहा है ट्रेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.