ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी का ममता पर हमला, कहा- ओबीसी समुदाय के अधिकार मुसलमानों को दे रहीं दीदी - PM Modi On Mamata Banerjee - PM MODI ON MAMATA BANERJEE

PM Modi Targets TMC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर फर्जी ओबीसी प्रमाण पत्र जारी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ममता सरकार ओबीसी समुदाय के अधिकार मुसलमानों को दे रही है.

Mamata and PM Modi
ममता बनर्जी और पीएम मोदी (ANI)
author img

By PTI

Published : May 29, 2024, 4:09 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सातवें चरण का मतदान बाकी है. इसको लेकर सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार कर रहे हैं और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार ओबीसी समुदाय के अधिकार मुसलमानों को देने का आरोप लगाया है.

पीएम मोदी ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार झूठे जाति प्रमाण पत्र जारी करके मूल ओबीसी के अधिकार मुसलमानों को दे रही है. मथुरापुर लोकसभा सीट के काकद्वीप में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर पश्चिम बंगाल में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया.

'संविधान पर खुलेआम हमला कर रही टीएमसी'
उन्होंने आरोप लगाया, 'एक वर्ग को खुश करने के लिए तृणमूल कांग्रेस सरकार संविधान पर खुलेआम हमला कर रही है, जिसने दलितों और पिछड़ी जातियों को आरक्षण दिया है, लेकिन पश्चिम बंगाल में आरक्षण की खुली लूट हुई. मुसलमानों को फर्जी ओबीसी प्रमाण पत्र जारी किए गए.

'हाई कोर्ट ने इन फर्जी प्रमाणपत्रों को रद्द किया'
उन्होंने कहा, 'कलकत्ता हाई कोर्ट ने इन फर्जी प्रमाणपत्रों को रद्द कर दिया है, लेकिन टीएमसी इस फैसले को स्वीकार नहीं कर रही, वे मुसलमानों को गुमराह कर रहे हैं.' मोदी ने टीएमसी पर हमला करते हुए उस पर मछुआरों के लिए केंद्रीय योजनाओं- उज्ज्वला योजना और आयुष्मान भारत जैसी अन्य को लागू करने से को रोकने का आरोप लगाया.

'ममता सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया'
उन्होंने कहा कि मतुआ समुदाय के सदस्यों को 'आन, बान और शान' के साथ भारतीय नागरिकता मिलेगी. मोदी ने टीएमसी सरकार पर पश्चिम बंगाल में सीमा पार से अनियंत्रित घुसपैठ की अनुमति देकर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने का आरोप भी लगाया.

उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी और इंडिया ब्लॉक पश्चिम बंगाल को विकास के विपरीत दिशा में धकेल रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस पीएम आवास और मिड-डे मील परियोजनाओं से भी कट मनी लेती है. पीएम ने कहा, 'विकसित भारत' को लागू करने के लिए हमें 'विकसित बंगाल' की जरूरत है.

बता दें कि सातवें चरण में पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर वोटिंग होनी है. इनमें दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर संसदीय क्षेत्र शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- सातवें चरण में पश्चिम बंगाल की 9 सीट पर वोटिंग, जानें कहां किस के बीच मुकाबला?

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सातवें चरण का मतदान बाकी है. इसको लेकर सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार कर रहे हैं और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार ओबीसी समुदाय के अधिकार मुसलमानों को देने का आरोप लगाया है.

पीएम मोदी ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार झूठे जाति प्रमाण पत्र जारी करके मूल ओबीसी के अधिकार मुसलमानों को दे रही है. मथुरापुर लोकसभा सीट के काकद्वीप में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर पश्चिम बंगाल में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया.

'संविधान पर खुलेआम हमला कर रही टीएमसी'
उन्होंने आरोप लगाया, 'एक वर्ग को खुश करने के लिए तृणमूल कांग्रेस सरकार संविधान पर खुलेआम हमला कर रही है, जिसने दलितों और पिछड़ी जातियों को आरक्षण दिया है, लेकिन पश्चिम बंगाल में आरक्षण की खुली लूट हुई. मुसलमानों को फर्जी ओबीसी प्रमाण पत्र जारी किए गए.

'हाई कोर्ट ने इन फर्जी प्रमाणपत्रों को रद्द किया'
उन्होंने कहा, 'कलकत्ता हाई कोर्ट ने इन फर्जी प्रमाणपत्रों को रद्द कर दिया है, लेकिन टीएमसी इस फैसले को स्वीकार नहीं कर रही, वे मुसलमानों को गुमराह कर रहे हैं.' मोदी ने टीएमसी पर हमला करते हुए उस पर मछुआरों के लिए केंद्रीय योजनाओं- उज्ज्वला योजना और आयुष्मान भारत जैसी अन्य को लागू करने से को रोकने का आरोप लगाया.

'ममता सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया'
उन्होंने कहा कि मतुआ समुदाय के सदस्यों को 'आन, बान और शान' के साथ भारतीय नागरिकता मिलेगी. मोदी ने टीएमसी सरकार पर पश्चिम बंगाल में सीमा पार से अनियंत्रित घुसपैठ की अनुमति देकर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने का आरोप भी लगाया.

उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी और इंडिया ब्लॉक पश्चिम बंगाल को विकास के विपरीत दिशा में धकेल रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस पीएम आवास और मिड-डे मील परियोजनाओं से भी कट मनी लेती है. पीएम ने कहा, 'विकसित भारत' को लागू करने के लिए हमें 'विकसित बंगाल' की जरूरत है.

बता दें कि सातवें चरण में पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर वोटिंग होनी है. इनमें दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर संसदीय क्षेत्र शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- सातवें चरण में पश्चिम बंगाल की 9 सीट पर वोटिंग, जानें कहां किस के बीच मुकाबला?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.