ETV Bharat / bharat

यूपी में शाम 5 बजे तक 55.13 फीसदी हुआ मतदान, संभल में सबसे ज्यादा तो बदायूं में सबसे कम वोटिंग - Lok Sabha third phase voting

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 10:36 AM IST

Updated : May 7, 2024, 6:43 PM IST

शाम 5 बजे तक 55.13 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.
शाम 5 बजे तक 55.13 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. (Photo credit; ETV Bharat)

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत यूपी की 10 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है. बूथों पर सुबह से ही लोग पहुंचने शुरू हो गए. मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा.

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 के तहत यूपी की 10 सीटों पर आज तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है. संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, बरेली और आंवला लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से ही मतदान हो रहा है. कुछ जगहों पर ईवीएम की खराबी से मतदान में खलल डाला. इस बार दूसरे चरण की तुलना में वोटिंग प्रतिशत में तेजी देखने को मिल रही है. सुबह 11 बजे तक कुल 26.12 प्रतिशत वोटिंग हुई.

शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रतिशत.
शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रतिशत. (Photo credit; ETV Bharat)

शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रतिशतः यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक औसतन 55.13 फीसदी मतदान हुआ है. आगरा 51.53, आंवला 54.73, बदायूं 52.77, बरेली 54.21, एटा 57.88, फतेहपुर सीकरी 54.93, फिरोजाबाद 56.27, हाथरस 53.44, मैनपुरी 55.88 और संभल में 61.10 प्रतिशत मतदान हुआ है.

तीन बजे तक वोटिंग प्रतिशत.
तीन बजे तक वोटिंग प्रतिशत. (Photo credit; ETV Bharat)

दोपहर 3 बजे तक वोटिंग प्रतिशतः दोपहर 3 बजे तक यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर औसतन 46.78 फीसदी मतदान हुआ है. आगरा 43.67, आंवला 46.75, बदायूं 45.44 , बरेली 45.96 प्रतिशत, एटा 48.93 प्रतिशत, फतेहपुर सीकरी 46.18, फिरोजाबाद 47.80, हाथरस 44.63, मैनपुरी 46.80 और संभल में 52.24 प्रतिशत मतदान हुआ है.

दोपहर एक बजे तक इतने प्रतिशत वोटिंग : दोपहर 1 बजे तक सभी 10 सीटों पर कुल 38.12 प्रतिशत मतदान हुआ. संभल में 42.97. हाथरस (अ.ज) 37.73, आगरा (अ.ज) 36.89, फतेहपुर सीकरी 39.09, फिरोजाबाद 40.06, मैनपुरी 38.32, एटा 39.87, बदायूं 34.97, आंवला 36.95, बरेली 34.93 प्रतिशत मतदान हुआ.

सुबह 11 बजे तक इतने प्रतिशत वोटिंग.
सुबह 11 बजे तक इतने प्रतिशत वोटिंग. (Photo credit; ETV Bharat)

सुबह 11 बजे तक इतने प्रतिशत वोटिंग : यूपी की सभी 10 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 26.12 प्रतिशत वोटिंग हुई. आगरा में 25.98, बदायूं 26.02, बरेली 23.60, फतेहपुर सीकरी 27.63, फिरोजाबाद 24.42, हाथरस 26.07, मैनपुरी 25.13 और संभल में 29.55 प्रतिशत मतदान हुआ.

सुबह 9 बजे तक इतने प्रतिशत वोटिंग.
सुबह 9 बजे तक इतने प्रतिशत वोटिंग. (Photo credit; ETV Bharat)

सुबह 9 बजे तक इतने प्रतिशत वोटिंग : संभल में 14.71, हाथरस (अ.ज) में 13.43, आगरा (अ.ज) में 12.74, फतेहपुर सीकरी में 14.00, फिरोजाबाद में 13.36, मैनपुरी में 12.18, एटा में 13.16 , बदायूं में 12.89, आंवला में 11.42, बरेली में 11.59 प्रतिशत वोटिंग हुई. सभी 10 सीटों पर सुबह 9 बजे तक कुल 12.94 प्रतिशत वोटिंग हुई.

सभी 10 लोकसभा सीटों पर 1 करोड़ 89 लाख 14 हजार 788 मतदाता हैं. इसमें 1 करोड़ 01 लाख 44 हजार 345 पुरुष व 87 लाख 69 हजार 696 महिला वोटर हैं. जबकि 747 थर्ड जेंडर वोटर हैं. कुल 100 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें 8 महिलाएं हैं. तीसरे चरण में सबसे अधिक 13 प्रत्याशी बरेली एवं सबसे कम 7 प्रत्याशी फिरोजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं. कुल 20,415 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इसी कड़ी में 12,339 मतदान केंद्र हैं.

संभल लोकसभा सीट पर सपा से जियाउर्रहमान बर्क मैदान में हैं. भाजपा से परमेश्वर लाल सैनी सियासी मैदान में हैं. बसपा से पूर्व विधायक सौलत ताल ठोंक रहे हैं. बरेली सीट से भाजपा के टिकट पर छत्रपाल गंगवार चुनाव लड़ रहे हैं. सपा से प्रवीण सिंह ऐरन मैदान में हैं. बदायूं से दुर्विजय सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. सपा शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव को चुनावी दंगल में उतारा है. बसपा से मुस्लिम खां चुनावी मैदान में हैं.

एटा से पूर्व सीएम कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. सपा से देवेश शाक्य ताल ठोंक रहे हैं. बसपा ने इरफान को प्रत्याशी बनाया है. आंवला लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर भाजपा के धर्मेंद्र कश्यप मैदान में हैं. सपा ने इस सीट से नीरज मौर्य को प्रत्याशी बनाया है. बसपा से आबिद अली मैदान में हैं.

फतेहपुर सीकरी सीट से भाजपा ने राजकुमार चाहर को मैदान में उतारा है. कांग्रेस से यहां रामनाथ सिकरवार चुनाव लड़ रहे हैं. बसपा ने रामनिवास शर्मा को टिकट दिया है. हाथरस से भाजपा अनूप प्रधान वाल्मीकि को चुनाव लड़ा रही है. सपा से जसवीर वाल्मीकि सियासी रण में हैं. बसपा से हेमबाबू धनगर मैदान में हैं.

फिरोजाबाद से भाजपा ने ठाकुर विश्वदीप सिंह को प्रत्याशी बनाया है. सपा की ओर से अक्षय यादव को मैदान में उतारा गया है. बसपा से चौधरी बशीर चुनाव लड़ रहे हैं. मैनपुरी से डिंपल यादव सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं हैं. भाजपा की ओर से कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. बसपा से शिवप्रसाद यादव मैदान में हैं.

आगरा लोकसभा सीट पर 2009 से भाजपा का कब्जा है. भाजपा से एसपी सिंह बघेल चुनाव मैदान में हैं. बसपा से पूजा अमरोही प्रत्याशी हैं. सपा ने यहां से सुरेश चंद कर्दम को मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ें : गायत्री प्रजापति की अपील पर सुनवाई से जज ने खुद को किया अलग, मुख्य न्यायमूर्ति के समक्ष जाएगा मामला

Last Updated :May 7, 2024, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.