ETV Bharat / bharat

हरियाणा में रात 8 बजे तक 64.1 % मतदान, सिरसा में 2 कांग्रेस नेताओं के ऑफिस और गाड़ी पर हमला - Haryana Voting Live Updates

HARYANA VOTING LIVE UPDATES
HARYANA VOTING LIVE UPDATES
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 25, 2024, 7:02 AM IST

Updated : May 25, 2024, 11:00 PM IST

22:59 May 25

हरियाणा में रात 8 बजे तक 64.1 % मतदान

  • हरियाणा में रात 8 बजे तक 64.1 % मतदान

21:07 May 25

सिरसा में 2 कांग्रेस नेताओं के ऑफिस-गाड़ी पर हमला

सिरसा में 2 कांग्रेस नेताओं के ऑफिस-गाड़ी पर हमला
  • सिरसा में कांग्रेस नेता नवीन केडिया के ऑफिस पर हमला किया गया है. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने उनके ऑफिस पर हमला कर दिया. वहीं सिरसा में कांग्रेस नेता राजन मेहता की गाड़ी पर पथराव भी हुआ है. मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद है.

19:40 May 25

हरियाणा में शाम 7 बजे तक 58.25 % मतदान

HARYANA VOTING LIVE UPDATES
हरियाणा में शाम 7 बजे तक 58.25 % मतदान
  • हरियाणा में शाम 7 बजे तक 58.25 % मतदान हुआ है .

19:34 May 25

हरियाणा में शाम 6 बजे तक 58.15 % मतदान

  • हरियाणा में शाम 6 बजे तक 58.15 % मतदान हुआ है .

18:02 May 25

कांग्रेस हरियाणा की सभी सीट जीत रही है- दीपेन्द्र हुड्डा

रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह ने कहा कि ''मैं शांतिपूर्वक मतदान करने के लिए मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं. हरियाणा की जनता हरियाणा के भविष्य, संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए बदलाव की मांग करती है. मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि रोहतक लोकसभा सीट पर मतदाताओं का आशीर्वाद मिल रहा है और कांग्रेस हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें जीत रही है"

17:38 May 25

हरियाणा में शाम 5 बजे तक 55.93 % मतदान

  • हरियाणा में शाम 5 बजे तक कुल 55.93 % मतदान दर्ज किया गया है.

15:40 May 25

3 बजे तक हरियाणा में 46.26 % वोटिंग

HARYANA VOTING LIVE UPDATES
3 बजे तक हरियाणा में वोटिंग
  • हरियाणा में तेज़ी से मतदान का प्रतिशत बढ़ता जा रहा है. दोपहर 3 बजे तक हरियाणा में 46.26 % मतदान हुआ है.

14:46 May 25

निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद के निधन पर पीएम ने जताया शोक

निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद के निधन पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने शोक जताया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उन्होंने लिखा कि "हरियाणा के विधायक राकेश दौलताबाद जी के आकस्मिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने बहुत ही कम उम्र में लोगों के बीच एक अलग पहचान बनाई थी। उनका जाना प्रदेश की राजनीति के लिए एक बड़ा नुकसान है। ईश्वर शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों को संबल प्रदान करे। ओम शांति!"

14:23 May 25

हरियाणा में मतदान प्रतिशत धीरे-धीरे बढ़ रहा है. दोपहर एक बजे तक हरियाणा में 36.48 प्रतिशत वोटिंग हुई है. भिवानी में बॉक्सर बेटियों ने किया मतदान

HARYANA VOTING LIVE UPDATES
हरियाणा में मतदान प्रतिशत बढ़ा

दोपहर एक बजे तक हरियाणा में सबसे ज्यादा वोटिंग सिरसा लोकसभा सीट में हुई है, जबकि सबसे कम वोटिंग गुरुग्राम लोकसभा सीट पर हुई है. सिरसा में 40.84 तो गुरुग्राम में 30.59 प्रतिशत ही मतदान हुआ है. इस बीच भिवानी में अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर नीतू व साक्षी ने पहली बार मतदान किया. अपने गांव धनाना में दोनों बॉक्सर बेटियों ने पहली बार मतदान किया. नीतू कॉमनवेल्थ और वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन है. वहीं साक्षी तीन बार की वर्ल्ड चैंपियन है.

14:01 May 25

रेवाड़ी में गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत ने परिवार के साथ डाला वोट, जीत का किया दावा

HARYANA VOTING LIVE UPDATES
गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत

गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने अपने परिवार समेत मतदान किया. रेवाड़ी जिले के रामपुरा गांव में पहुंचकर उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की और बीजेपी की जीत का दावा किया.

13:33 May 25

फरीदाबाद से लोकसभा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने अपने परिवार के साथ वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि देश के मुद्दों और राष्ट्रीय हित के लिए मैंने मतदान किया गया है. उन्होंने जनता से भी बड़ी तादाद में मतदान करने की अपील की. इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप ने भी अपने परिवार के साथ वोट डाला.

HARYANA VOTING LIVE UPDATES
फरीदाबाद से लोकसभा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर

रणदीप सुरजेवाला ने किया मतदान: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कैथल में परिवार सहित वोट किया. वहीं कुरुक्षेत्र में हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री हरमोहिंदर सिंह चट्ठा ने अपने बेटे मनदीप चट्ठा, पोते अमर प्रताप, धर्मपत्नी व पुत्रवधू के साथ पिहोवा के कॉपरेटिव फार्म स्कूल में वोट डाला.

13:22 May 25

निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का हार्ट अटैक से निधन, सीएम नायब सैनी ने जताया दुख

गुरुग्राम की बादशाहपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का हार्ट अटैक से निधन हो गया. सुबह करीब 10.30 बजे उन्हें हार्ट अटैक आया. जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में गुरुग्राम के पालम विहार के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. 2019 के विधानसभा चुनाव में राकेश दौलताबाद बादशाहपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक बने थे. हरियाणा के सीएम ने ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की है.

12:49 May 25

रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी ने किया जीत का दावा

रोहतक: रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुडा की पत्नी श्वेता हुड्डा ने कहा, "हरियाणा देश के बाकी हिस्सों से अलग नहीं है। यहां कुछ मुद्दे हैं जो दूसरों से ज्यादा मायने रखते हैं। किसानों से जुड़े मुद्दे , सेना का यहां असर होगा." इसके अलावा रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा की मां आशा हुड्डा ने कहा "वो जीतेंगे और उन्हें जीतना चाहिए."

12:45 May 25

भूपेंद्र हुड्डा ने डाला वो, बोले- कांग्रेस के पक्ष में लहर

हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने पैतृक गांव सांघी, रोहतक में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस के पक्ष में लहर है.'' बता दें कि भूपेंद्र हुड्डा के बेटे और पार्टी सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. बीजेपी की तरफ से अरविंद शर्मा इस सीट से चुनावी मैदान में हैं.

12:12 May 25

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत आज हरियाणा की सभी दस सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. इसके अलावा करनाल विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भी मतदान जारी है. इस बीच रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा ने वोट डाला

रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा ने वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि "कांग्रेस रोहतक सीट जीतेगी...हरियाणा के लोगों ने अपने भविष्य के लिए और संविधान को बचाने के लिए बदलाव लाने का फैसला किया है." इसके अलावा दीपेंद्र हुड्डा ने सभी लोगों से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इतनी भीषण गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में लोग वोट कर रहे हैं. इसलिए दीपेंद्र हुड्डा ने सभी का धन्यवाद किया.

12:12 May 25

झज्जर में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने परिवार के साथ किया मतदान

झज्जर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने अपने पैतृक गांव ढाकला में परिवार सहित मतदान किया. उन्होंने बूथ नंबर 143 पर वोट डाला. वोट डालने के बाद ओपी धनखड़ ने दावा कि बीजेपी दिल्ली और हरियाणा में सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर काफी उत्साह है. उन्होंने भीषण गर्मी के बीच मतदान करने पहुंचे मतदाताओं का धन्यवाद किया.

11:45 May 25

हरियाणा में सुबह साढ़े 11 बजे तक 22.09 प्रतिशत मतदान हुआ है

HARYANA VOTING LIVE UPDATES
हरियाणा में सुबह साढ़े 11 बजे तक 22.09 प्रतिशत मतदान

हरियाणा में सुबह साढ़े 11 बजे तक 22.09 प्रतिशत मतदान हुआ है. कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा, तो गुरुग्राम लोकसभा सीट पर सबसे कम मतदान हुआ है. कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर 26.10 प्रतिशत मतदान हुआ है. तो वहीं गुरुग्राम में 17.42 प्रतिशत मतदान हुआ है.

11:13 May 25

रोहतक लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा ने परिवार संग डाला वोट

LOK SABHA ELECTION 2024
रोहतक लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा ने परिवार संग डाला वोट

झज्जर: रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर अरविंद शर्मा ने परिवार सहित मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की भी अपील की. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर वर्ग का भला किया है. उन्होंने दावा किया है कि वोटर देश और मोदी को ध्यान में रखकर मतदान कर रहे हैं.

11:11 May 25

विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व गृह मंत्री अनिल विज और परिवहन मंत्री असीम गोयल ने किया मतदान

LOK SABHA ELECTION 2024
अनिल विज ने किया मतदान

विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने परिवार के साथ मतदान किया. उनके अलावा पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने भी मतदान किया और लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की. इस दौरान अनिज विज ने बीजेपी की जीत का दावा किया. मतदान से पहले WWE के रेसलर ग्रेट खली ने अनिल विज से मुलाकात की और लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. इसके अलावा परिवहन मंत्री असीम गोयल ने अपने पैतृक गांव नन्यौला में मतदान किया. उन्होंने कहा कि 400 पार नारा नहीं, संकल्प है. उन्होंने दावा किया कि पहली बार सिर्फ भाजपा को 350 से ज्यादा सीट मिलेगी.

10:52 May 25

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत आज हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. इसके अलावा करनाल विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भी मतदान जारी है. इस बीच कुरुक्षेत्र में वोटरों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. पहली बार वोट करने वाले युवा भी बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं.

कुरुक्षेत्र में युवाओं ने डाला वोट

कुरुक्षेत्र में वोटरों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. पहली बार वोट करने वाले युवा भी बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में पहली बार मतदान करने आए युवाओं ने सभी से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की. गर्मी के मौसम को देखते हुए लोग सुबह ही मतदान करने पहुंचे. जिसके चलते मतदान केंद्रों के बाहर लंबी लाइनें देखी गई.

10:42 May 25

पंचकूला में अंबाला लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बंतो कटारिया ने मतदान किया. ईटीवी से बातचीत के दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार बनने का दावा किया.

अंबाला लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बंतो कटारिया से बातचीत

पंचकूला: अंबाला लोकसभा उम्मीदवार बंतो कटारिया ने मतदान किया. मतदान करने के लिए वो लाइन में खड़ी दिखाई दीं. MDC सेक्टर- 4 पंचकूला के सरकारी स्कूल में बूथ नंबर 23 पर उन्होंने मतदान किया. इस दौरान संवाददाता अविनाश शर्मा ने अंबाला लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मदीवार बंतो कटारिया से खास बातचीत की. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बंतो कटारिया ने दावा किया पीएम मोदी तीसरी बार देख के पीएम बनने जा रहे हैं.

10:37 May 25

यमुनानगर में दो गांव के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार

यमुनानगर के टापू माजरी और घोड़ोंपिपली गांव में वोटिंग नहीं हो रही है. इन दोनों गांव के लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया है. ग्रामीण यमुना नदी पर पुल ना बनाने से नाराज हैं. ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान ही उन्होंने किसी भी पार्टी को वोट ना देने का फैसला किया था. इसे लेकर उन्होंने जिला उपायुक्त को भी ज्ञापन भी सौंपा था.

10:09 May 25

सोनीपत में चुनावी ड्यूटी पर तैनात शिक्षा विभाग के कर्मचारी का दिल का दौरा पड़ने से मौत

सोनीपत में चुनावी ड्यूटी पर तैनात शिक्षा विभाग के कर्मचारी का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. मतृक बिरेंद्र सोनीपत के गांव पुगथला में स्तिथ सरकारी स्कूल में बतौर क्लर्क के पद पर तैनात था. सोनीपत के गांव सेरसा जाटी में उनकी चुनावी ड्यूटी लगी थी. बताया जा रहा है कि देर शुक्रवार शाम के वक्त मतदान केंद्र में जाते समय बस में उनकी तबियत खराब हुई थी. जिसके बाद उन्हें सोनीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

09:42 May 25

हरियाणा में सुबह 9 बजे तक करीब 8.31 फ़ीसदी मतदान हुआ है.

HARYANA VOTING LIVE UPDATES
हरियाणा में 9 बजे तक मतदान प्रतिशत

हरियाणा में सुबह 9 बजे तक करीब 8.31 फ़ीसदी मतदान हुआ है. जानें सभी दस लोकसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक कितना मतदान हुआ.

अंबाला में 6.92 प्रतिशत

भिवानी महेंद्रगढ़ में 10.26 प्रतिशत

फरीदाबाद में 5.46 प्रतिशत

गुरुग्राम में 6.20 प्रतिशत

हिसार में 7.44 प्रतिशत

करनाल में 9.29 प्रतिशत

कुरुक्षेत्र में 9.92 प्रतिशत

रोहतक में 10.22 प्रतिशत

सिरसा में 9.81 प्रतिशत

सोनीपत में 9.33 प्रतिशत

09:16 May 25

हरियाणा में सुबह 9 बजे तक 08.31 प्रतिशत मतदान हो चुका है. अंबाला लोकसभा उम्मीदवार बंतो कटारिया ने मतदान किया. मतदान करने के लिए वो लाइन में खड़ी दिखाई दीं. MDC सेक्टर- 4 पंचकूला के सरकारी स्कूल में बूथ नंबर 23 पर उन्होंने मतदान किया.

HARYANA VOTING LIVE UPDATES
हरियाणा में 9 बजे तक ओवरऑल मतदान प्रतिशत

नूंह में कांग्रेस विधायक और सीएलपी उपनेता आफताब अहमद ने बड़ेलाकी में बूथ नंबर 03 में सुबह 8 बजे वोट डाला. इसके अलावा गुरुग्राम लोकसभा से इनेलो उम्मीदवार हाजी सोहराब खान खेड़ी कंकर में बूथ नंबर 36 पर सुबह 7 बजे वोट डाला.

09:00 May 25

87 वर्षीय बुजुर्ग ने पोलिंग बूथ एजेंटों पर लगाया गलत मतदान करवाने का आरोप

87 वर्षीय बुजुर्ग ने पोलिंग बूथ एजेंटों पर लगाया गलत मतदान करवाने का आरोप

कुरुक्षेत्र के मिर्जापुर गांव की 87 वर्षीय नारायणी देवी ने आरोप लगाया कि पोलिंग बूथ पर बैठे एजेंटों ने उनका वोट जबरदस्ती कमल के फूल पर डलवा दिया. नारायणी देवी ने कहा कि हम शुरू से ही कांग्रेस को वोट डालते आए हैं. इस बार मुझे कांग्रेस यानी झाडू पर वोट डालना था, लेकिन एजेंटों ने उनकी वोट कमल के सामने का बटन दबा दिया.

08:48 May 25

बल्लभगढ़ विधानसभा के बूथ नंबर 130a पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने परिवार के साथ डाला अपना वोट. एनआइटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने डाला वोट

यमुनानगर में मतदान केंद्र नंबर 214 में दो वोट पोल करने के बाद मशीन खराब हो गई थी. जिसकी वजह से कुछ देर मतदान रुका रहा. मशीन के ठीक कर फिर से मतदान प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

08:48 May 25

सोनीपत लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मोहनलाल बड़ौली ने किया मतदान

सोनीपत से बीजेपी उम्मीदवार मोहन लाल बड़ौली ने मतदान किया. सोनीपत के गांव बडौली के मतदान केंद्र पर उन्होंने वोट डाला. इसके बाद उन्होंने बड़ौली के मतदाताओं से की ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की. मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है. इसलिए हर वर्ग को बढ़चढ़कर मतदान करना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि देश में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी.

08:21 May 25

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत आज हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. इसके अलावा करनाल विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भी मतदान जारी है. इस बीच पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सिरसा में वोट डाला.

LOK SABHA ELECTION 2024
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने परिवर संग किया मतदान

जेजेपी नेता और हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम, दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के सिरसा में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. मतदान केंद्र से बाहर आने के बाद उन्होंने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई. उन्होंने कहा "मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करें और बदलाव के लिए वोट करें..."

08:16 May 25

कुरुक्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल ने मतदान से पहले की पूजा

कुरुक्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल ने हरियाणा के कुरूक्षेत्र में सिद्धेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. उद्योगपति नवीन जिंदल को बीजेपी ने कुरुक्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कुरुक्षेत्र सीट कांग्रेस ने INDI गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के लिए छोड़ दी थी जिसके बाद AAP ने यहां से आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता को मैदान में उतारा है. INDI गठबंधन के तहत कांग्रेस ने अपना कोई उम्मीदवार यहां से नहीं उतारा है और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को अपना सपोर्ट दे रखा है. वहीं इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने पार्टी के प्रधान महासचिव और ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला को कुरुक्षेत्र के रण में उतारा है, जिसके बाद मुकाबला काफी ज्यादा दिलचस्प हो गया है.

08:13 May 25

अभय चौटाला का कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना

कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "कांग्रेस और बीजेपी किन मुद्दों पर लड़ रही हैं? राहुल गांधी और पीएम मोदी दोनों के बयान हमेशा एक-दूसरे के खिलाफ होते हैं. क्या कांग्रेस बता रही है कि उन्होंने आखिरी में क्या किया है 70 साल या बीजेपी बता रही है कि उन्होंने 10 साल में क्या किया है? हमारे पास हरियाणा के लोगों को बताने के लिए कई चीजें हैं कि जब हमारी सरकार सत्ता में थी तो हमने क्या सुविधाएं दीं..."

07:49 May 25

भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से भाजपा प्रत्याशी धर्मवीर सिंह ने मतदान किया.

HARYANA VOTING LIVE UPDATES
भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार धर्मबीर सिंह ने मतदान किया.

भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से भाजपा प्रत्याशी धर्मवीर सिंह ने मतदान किया. मतदान करने वो अपनी पुरानी लकी कार से वोटिंग केंद्र पहुंचे. भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी ने सांसद धर्मबीर सिंह पर एक बार फिर से भरोसा जताया है. साल 2014 और 2019 से धर्मबीर सिंह बीजेपी की टिकट पर यहां से सांसद चुने गए हैं. कांग्रेस ने उसके सामने राव दान सिंह को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है.

07:48 May 25

गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने अपने परिवार के साथ मिर्जापुर गांव में किया मतदान

LOK SABHA ELECTION 2024
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने अपने परिवार के साथ मिर्जापुर गांव में किया मतदान

मतदान के बाद उन्होंने कहा "मैं गुजरात से कुरुक्षेत्र में खास तौर पर वोट डालने के लिए आया. मैं लोगों को भी ये कहना चाहता हूं कि ये देश का सबसे बड़ा पर्व है और सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए, आप अपने एक मत से देश में सशक्त सरकार बनाने का काम करेंगे."

07:48 May 25

सोनीपत लोकसभा सीट इनेलो उम्मीदवार अनूप सिंह दहिया ने मतदान किया.

सोनीपत लोकसभा सीट इनेलो उम्मीदवार अनूप सिंह दहिया ने मतदान किया. सोनीपत के गांव सिसाना के मतदान केंद्र पर उन्होंने वोट डाला. इस दौरान अनूप सिंह दहिया ने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. अनूप सिंह दहिया ने कहा कि ये चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है. सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करें.

07:29 May 25

हरियाणा के सीएम ने मतदान किया और लोगों से भारी संख्या में वोटिंग की अपील की.

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने अपने पैतृक गांव मिर्ज़ापुर, नारायणगढ़ में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. सीएम सैनी करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवार हैं. मतदान के बाद उन्होंने लोगों से मतदान की अपील की. सीएम नायब सैनी ने कहा कि आज देश पीएम मोदी के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उसी का नतीजा है कि हरियाणा हर क्षेत्र में आगे है. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "मैं हरियाणा के लोगों से लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील करता हूं और उन्हें बड़ी संख्या में बाहर आकर मतदान करना चाहिए...हरियाणा सभी 10 लोकसभा सीटों पर करनाल की एक विधानसभा सीट देगा।" बीजेपी को और पीएम मोदी को मजबूत करेंगे...'' इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने पैतृक गांव मिर्ज़ापुर, नारायणगढ़ में एक गुरुद्वारे में मतदान से प्रार्थना की. इसके बाद उन्होंने परिवार के साथ मतदान किया और लोगों से भारी संख्या में मतदान की अपील की.

07:06 May 25

करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने मतदान किया.

करनाल में मनोहर लाल ने किया मतदान: हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के करनाल में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. कांग्रेस ने इस सीट से दिव्यांशु बुद्धिराजा को मैदान में उतारा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुबह बूथ नंबर 174 पर वोट डाला, उन्होंने कहा कि सबसे पहले वोट डालना मेरा सौभाग्य. इसके अलावा उन्होंने उंगली पर मतदान की स्याही दिखाकर जनता से 100% मतदान की अपील की और प्रदेश की सभी 10 सीटों पर कमल खिलने का दावा किया.

जनता से 100 प्रतिशत मतदान की अपील: खास बात ये रही कि सुबह 7 बजे से पहले ही करनाल लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी मनोहर लाल प्रेम नगर स्थित 174 नंबर बूथ पर पहुंच गए और 7 बजते ही उन्होंने अपने बूथ में प्रवेश किया. यहां उन्होंने पोलिंग अधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई के बाद अपना वोट डाला. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाकर लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया. मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीटों पर लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो चुका है.

मनोहर लाल ने कहा कि मतदान शांतिपूर्वक होना चाहिए क्योंकि ये देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोकतंत्र का सबसे बडा महापर्व है. कांग्रेस नेताओं द्वारा भाजपा का सुपड़ा साफ होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब देने की मुझे आवश्यकता नहीं है. इसका जवाब जनता देगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार की मेरे सामने टिकने वाला नहीं है.

06:52 May 25

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत आज हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. इसके अलावा करनाल विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भी मतदान जारी है. इस बीच पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणावासियों से मतदान की अपील की है

हरियाणा के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोगों से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा ''मैं हरियाणा के लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करें और बड़ी संख्या में मतदान करें.'' इसके अलावा रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणावासियों से मतदान की अपील की है. उन्होंने कहा "मुझे पूरा विश्वास है कि सिर्फ रोहतक सीट ही नहीं बल्कि कांग्रेस और उसका गठबंधन हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करेगा..."

06:40 May 25

लोकसभा चुनाव के तहत हरियाणा की सभी 10 सीटों पर मतदान जारी

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत आज हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ था. जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. इसके अलावा करनाल विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भी मतदान जारी है. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग कर भारत के सबसे बड़े पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है.

22:59 May 25

हरियाणा में रात 8 बजे तक 64.1 % मतदान

  • हरियाणा में रात 8 बजे तक 64.1 % मतदान

21:07 May 25

सिरसा में 2 कांग्रेस नेताओं के ऑफिस-गाड़ी पर हमला

सिरसा में 2 कांग्रेस नेताओं के ऑफिस-गाड़ी पर हमला
  • सिरसा में कांग्रेस नेता नवीन केडिया के ऑफिस पर हमला किया गया है. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने उनके ऑफिस पर हमला कर दिया. वहीं सिरसा में कांग्रेस नेता राजन मेहता की गाड़ी पर पथराव भी हुआ है. मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद है.

19:40 May 25

हरियाणा में शाम 7 बजे तक 58.25 % मतदान

HARYANA VOTING LIVE UPDATES
हरियाणा में शाम 7 बजे तक 58.25 % मतदान
  • हरियाणा में शाम 7 बजे तक 58.25 % मतदान हुआ है .

19:34 May 25

हरियाणा में शाम 6 बजे तक 58.15 % मतदान

  • हरियाणा में शाम 6 बजे तक 58.15 % मतदान हुआ है .

18:02 May 25

कांग्रेस हरियाणा की सभी सीट जीत रही है- दीपेन्द्र हुड्डा

रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह ने कहा कि ''मैं शांतिपूर्वक मतदान करने के लिए मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं. हरियाणा की जनता हरियाणा के भविष्य, संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए बदलाव की मांग करती है. मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि रोहतक लोकसभा सीट पर मतदाताओं का आशीर्वाद मिल रहा है और कांग्रेस हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें जीत रही है"

17:38 May 25

हरियाणा में शाम 5 बजे तक 55.93 % मतदान

  • हरियाणा में शाम 5 बजे तक कुल 55.93 % मतदान दर्ज किया गया है.

15:40 May 25

3 बजे तक हरियाणा में 46.26 % वोटिंग

HARYANA VOTING LIVE UPDATES
3 बजे तक हरियाणा में वोटिंग
  • हरियाणा में तेज़ी से मतदान का प्रतिशत बढ़ता जा रहा है. दोपहर 3 बजे तक हरियाणा में 46.26 % मतदान हुआ है.

14:46 May 25

निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद के निधन पर पीएम ने जताया शोक

निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद के निधन पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने शोक जताया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उन्होंने लिखा कि "हरियाणा के विधायक राकेश दौलताबाद जी के आकस्मिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने बहुत ही कम उम्र में लोगों के बीच एक अलग पहचान बनाई थी। उनका जाना प्रदेश की राजनीति के लिए एक बड़ा नुकसान है। ईश्वर शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों को संबल प्रदान करे। ओम शांति!"

14:23 May 25

हरियाणा में मतदान प्रतिशत धीरे-धीरे बढ़ रहा है. दोपहर एक बजे तक हरियाणा में 36.48 प्रतिशत वोटिंग हुई है. भिवानी में बॉक्सर बेटियों ने किया मतदान

HARYANA VOTING LIVE UPDATES
हरियाणा में मतदान प्रतिशत बढ़ा

दोपहर एक बजे तक हरियाणा में सबसे ज्यादा वोटिंग सिरसा लोकसभा सीट में हुई है, जबकि सबसे कम वोटिंग गुरुग्राम लोकसभा सीट पर हुई है. सिरसा में 40.84 तो गुरुग्राम में 30.59 प्रतिशत ही मतदान हुआ है. इस बीच भिवानी में अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर नीतू व साक्षी ने पहली बार मतदान किया. अपने गांव धनाना में दोनों बॉक्सर बेटियों ने पहली बार मतदान किया. नीतू कॉमनवेल्थ और वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन है. वहीं साक्षी तीन बार की वर्ल्ड चैंपियन है.

14:01 May 25

रेवाड़ी में गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत ने परिवार के साथ डाला वोट, जीत का किया दावा

HARYANA VOTING LIVE UPDATES
गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत

गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने अपने परिवार समेत मतदान किया. रेवाड़ी जिले के रामपुरा गांव में पहुंचकर उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की और बीजेपी की जीत का दावा किया.

13:33 May 25

फरीदाबाद से लोकसभा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने अपने परिवार के साथ वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि देश के मुद्दों और राष्ट्रीय हित के लिए मैंने मतदान किया गया है. उन्होंने जनता से भी बड़ी तादाद में मतदान करने की अपील की. इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप ने भी अपने परिवार के साथ वोट डाला.

HARYANA VOTING LIVE UPDATES
फरीदाबाद से लोकसभा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर

रणदीप सुरजेवाला ने किया मतदान: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कैथल में परिवार सहित वोट किया. वहीं कुरुक्षेत्र में हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री हरमोहिंदर सिंह चट्ठा ने अपने बेटे मनदीप चट्ठा, पोते अमर प्रताप, धर्मपत्नी व पुत्रवधू के साथ पिहोवा के कॉपरेटिव फार्म स्कूल में वोट डाला.

13:22 May 25

निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का हार्ट अटैक से निधन, सीएम नायब सैनी ने जताया दुख

गुरुग्राम की बादशाहपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का हार्ट अटैक से निधन हो गया. सुबह करीब 10.30 बजे उन्हें हार्ट अटैक आया. जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में गुरुग्राम के पालम विहार के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. 2019 के विधानसभा चुनाव में राकेश दौलताबाद बादशाहपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक बने थे. हरियाणा के सीएम ने ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की है.

12:49 May 25

रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी ने किया जीत का दावा

रोहतक: रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुडा की पत्नी श्वेता हुड्डा ने कहा, "हरियाणा देश के बाकी हिस्सों से अलग नहीं है। यहां कुछ मुद्दे हैं जो दूसरों से ज्यादा मायने रखते हैं। किसानों से जुड़े मुद्दे , सेना का यहां असर होगा." इसके अलावा रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा की मां आशा हुड्डा ने कहा "वो जीतेंगे और उन्हें जीतना चाहिए."

12:45 May 25

भूपेंद्र हुड्डा ने डाला वो, बोले- कांग्रेस के पक्ष में लहर

हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने पैतृक गांव सांघी, रोहतक में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस के पक्ष में लहर है.'' बता दें कि भूपेंद्र हुड्डा के बेटे और पार्टी सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. बीजेपी की तरफ से अरविंद शर्मा इस सीट से चुनावी मैदान में हैं.

12:12 May 25

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत आज हरियाणा की सभी दस सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. इसके अलावा करनाल विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भी मतदान जारी है. इस बीच रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा ने वोट डाला

रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा ने वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि "कांग्रेस रोहतक सीट जीतेगी...हरियाणा के लोगों ने अपने भविष्य के लिए और संविधान को बचाने के लिए बदलाव लाने का फैसला किया है." इसके अलावा दीपेंद्र हुड्डा ने सभी लोगों से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इतनी भीषण गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में लोग वोट कर रहे हैं. इसलिए दीपेंद्र हुड्डा ने सभी का धन्यवाद किया.

12:12 May 25

झज्जर में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने परिवार के साथ किया मतदान

झज्जर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने अपने पैतृक गांव ढाकला में परिवार सहित मतदान किया. उन्होंने बूथ नंबर 143 पर वोट डाला. वोट डालने के बाद ओपी धनखड़ ने दावा कि बीजेपी दिल्ली और हरियाणा में सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर काफी उत्साह है. उन्होंने भीषण गर्मी के बीच मतदान करने पहुंचे मतदाताओं का धन्यवाद किया.

11:45 May 25

हरियाणा में सुबह साढ़े 11 बजे तक 22.09 प्रतिशत मतदान हुआ है

HARYANA VOTING LIVE UPDATES
हरियाणा में सुबह साढ़े 11 बजे तक 22.09 प्रतिशत मतदान

हरियाणा में सुबह साढ़े 11 बजे तक 22.09 प्रतिशत मतदान हुआ है. कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा, तो गुरुग्राम लोकसभा सीट पर सबसे कम मतदान हुआ है. कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर 26.10 प्रतिशत मतदान हुआ है. तो वहीं गुरुग्राम में 17.42 प्रतिशत मतदान हुआ है.

11:13 May 25

रोहतक लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा ने परिवार संग डाला वोट

LOK SABHA ELECTION 2024
रोहतक लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा ने परिवार संग डाला वोट

झज्जर: रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर अरविंद शर्मा ने परिवार सहित मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की भी अपील की. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर वर्ग का भला किया है. उन्होंने दावा किया है कि वोटर देश और मोदी को ध्यान में रखकर मतदान कर रहे हैं.

11:11 May 25

विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व गृह मंत्री अनिल विज और परिवहन मंत्री असीम गोयल ने किया मतदान

LOK SABHA ELECTION 2024
अनिल विज ने किया मतदान

विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने परिवार के साथ मतदान किया. उनके अलावा पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने भी मतदान किया और लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की. इस दौरान अनिज विज ने बीजेपी की जीत का दावा किया. मतदान से पहले WWE के रेसलर ग्रेट खली ने अनिल विज से मुलाकात की और लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. इसके अलावा परिवहन मंत्री असीम गोयल ने अपने पैतृक गांव नन्यौला में मतदान किया. उन्होंने कहा कि 400 पार नारा नहीं, संकल्प है. उन्होंने दावा किया कि पहली बार सिर्फ भाजपा को 350 से ज्यादा सीट मिलेगी.

10:52 May 25

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत आज हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. इसके अलावा करनाल विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भी मतदान जारी है. इस बीच कुरुक्षेत्र में वोटरों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. पहली बार वोट करने वाले युवा भी बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं.

कुरुक्षेत्र में युवाओं ने डाला वोट

कुरुक्षेत्र में वोटरों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. पहली बार वोट करने वाले युवा भी बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में पहली बार मतदान करने आए युवाओं ने सभी से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की. गर्मी के मौसम को देखते हुए लोग सुबह ही मतदान करने पहुंचे. जिसके चलते मतदान केंद्रों के बाहर लंबी लाइनें देखी गई.

10:42 May 25

पंचकूला में अंबाला लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बंतो कटारिया ने मतदान किया. ईटीवी से बातचीत के दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार बनने का दावा किया.

अंबाला लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बंतो कटारिया से बातचीत

पंचकूला: अंबाला लोकसभा उम्मीदवार बंतो कटारिया ने मतदान किया. मतदान करने के लिए वो लाइन में खड़ी दिखाई दीं. MDC सेक्टर- 4 पंचकूला के सरकारी स्कूल में बूथ नंबर 23 पर उन्होंने मतदान किया. इस दौरान संवाददाता अविनाश शर्मा ने अंबाला लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मदीवार बंतो कटारिया से खास बातचीत की. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बंतो कटारिया ने दावा किया पीएम मोदी तीसरी बार देख के पीएम बनने जा रहे हैं.

10:37 May 25

यमुनानगर में दो गांव के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार

यमुनानगर के टापू माजरी और घोड़ोंपिपली गांव में वोटिंग नहीं हो रही है. इन दोनों गांव के लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया है. ग्रामीण यमुना नदी पर पुल ना बनाने से नाराज हैं. ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान ही उन्होंने किसी भी पार्टी को वोट ना देने का फैसला किया था. इसे लेकर उन्होंने जिला उपायुक्त को भी ज्ञापन भी सौंपा था.

10:09 May 25

सोनीपत में चुनावी ड्यूटी पर तैनात शिक्षा विभाग के कर्मचारी का दिल का दौरा पड़ने से मौत

सोनीपत में चुनावी ड्यूटी पर तैनात शिक्षा विभाग के कर्मचारी का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. मतृक बिरेंद्र सोनीपत के गांव पुगथला में स्तिथ सरकारी स्कूल में बतौर क्लर्क के पद पर तैनात था. सोनीपत के गांव सेरसा जाटी में उनकी चुनावी ड्यूटी लगी थी. बताया जा रहा है कि देर शुक्रवार शाम के वक्त मतदान केंद्र में जाते समय बस में उनकी तबियत खराब हुई थी. जिसके बाद उन्हें सोनीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

09:42 May 25

हरियाणा में सुबह 9 बजे तक करीब 8.31 फ़ीसदी मतदान हुआ है.

HARYANA VOTING LIVE UPDATES
हरियाणा में 9 बजे तक मतदान प्रतिशत

हरियाणा में सुबह 9 बजे तक करीब 8.31 फ़ीसदी मतदान हुआ है. जानें सभी दस लोकसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक कितना मतदान हुआ.

अंबाला में 6.92 प्रतिशत

भिवानी महेंद्रगढ़ में 10.26 प्रतिशत

फरीदाबाद में 5.46 प्रतिशत

गुरुग्राम में 6.20 प्रतिशत

हिसार में 7.44 प्रतिशत

करनाल में 9.29 प्रतिशत

कुरुक्षेत्र में 9.92 प्रतिशत

रोहतक में 10.22 प्रतिशत

सिरसा में 9.81 प्रतिशत

सोनीपत में 9.33 प्रतिशत

09:16 May 25

हरियाणा में सुबह 9 बजे तक 08.31 प्रतिशत मतदान हो चुका है. अंबाला लोकसभा उम्मीदवार बंतो कटारिया ने मतदान किया. मतदान करने के लिए वो लाइन में खड़ी दिखाई दीं. MDC सेक्टर- 4 पंचकूला के सरकारी स्कूल में बूथ नंबर 23 पर उन्होंने मतदान किया.

HARYANA VOTING LIVE UPDATES
हरियाणा में 9 बजे तक ओवरऑल मतदान प्रतिशत

नूंह में कांग्रेस विधायक और सीएलपी उपनेता आफताब अहमद ने बड़ेलाकी में बूथ नंबर 03 में सुबह 8 बजे वोट डाला. इसके अलावा गुरुग्राम लोकसभा से इनेलो उम्मीदवार हाजी सोहराब खान खेड़ी कंकर में बूथ नंबर 36 पर सुबह 7 बजे वोट डाला.

09:00 May 25

87 वर्षीय बुजुर्ग ने पोलिंग बूथ एजेंटों पर लगाया गलत मतदान करवाने का आरोप

87 वर्षीय बुजुर्ग ने पोलिंग बूथ एजेंटों पर लगाया गलत मतदान करवाने का आरोप

कुरुक्षेत्र के मिर्जापुर गांव की 87 वर्षीय नारायणी देवी ने आरोप लगाया कि पोलिंग बूथ पर बैठे एजेंटों ने उनका वोट जबरदस्ती कमल के फूल पर डलवा दिया. नारायणी देवी ने कहा कि हम शुरू से ही कांग्रेस को वोट डालते आए हैं. इस बार मुझे कांग्रेस यानी झाडू पर वोट डालना था, लेकिन एजेंटों ने उनकी वोट कमल के सामने का बटन दबा दिया.

08:48 May 25

बल्लभगढ़ विधानसभा के बूथ नंबर 130a पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने परिवार के साथ डाला अपना वोट. एनआइटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने डाला वोट

यमुनानगर में मतदान केंद्र नंबर 214 में दो वोट पोल करने के बाद मशीन खराब हो गई थी. जिसकी वजह से कुछ देर मतदान रुका रहा. मशीन के ठीक कर फिर से मतदान प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

08:48 May 25

सोनीपत लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मोहनलाल बड़ौली ने किया मतदान

सोनीपत से बीजेपी उम्मीदवार मोहन लाल बड़ौली ने मतदान किया. सोनीपत के गांव बडौली के मतदान केंद्र पर उन्होंने वोट डाला. इसके बाद उन्होंने बड़ौली के मतदाताओं से की ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की. मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है. इसलिए हर वर्ग को बढ़चढ़कर मतदान करना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि देश में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी.

08:21 May 25

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत आज हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. इसके अलावा करनाल विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भी मतदान जारी है. इस बीच पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सिरसा में वोट डाला.

LOK SABHA ELECTION 2024
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने परिवर संग किया मतदान

जेजेपी नेता और हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम, दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के सिरसा में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. मतदान केंद्र से बाहर आने के बाद उन्होंने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई. उन्होंने कहा "मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करें और बदलाव के लिए वोट करें..."

08:16 May 25

कुरुक्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल ने मतदान से पहले की पूजा

कुरुक्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल ने हरियाणा के कुरूक्षेत्र में सिद्धेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. उद्योगपति नवीन जिंदल को बीजेपी ने कुरुक्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कुरुक्षेत्र सीट कांग्रेस ने INDI गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के लिए छोड़ दी थी जिसके बाद AAP ने यहां से आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता को मैदान में उतारा है. INDI गठबंधन के तहत कांग्रेस ने अपना कोई उम्मीदवार यहां से नहीं उतारा है और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को अपना सपोर्ट दे रखा है. वहीं इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने पार्टी के प्रधान महासचिव और ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला को कुरुक्षेत्र के रण में उतारा है, जिसके बाद मुकाबला काफी ज्यादा दिलचस्प हो गया है.

08:13 May 25

अभय चौटाला का कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना

कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "कांग्रेस और बीजेपी किन मुद्दों पर लड़ रही हैं? राहुल गांधी और पीएम मोदी दोनों के बयान हमेशा एक-दूसरे के खिलाफ होते हैं. क्या कांग्रेस बता रही है कि उन्होंने आखिरी में क्या किया है 70 साल या बीजेपी बता रही है कि उन्होंने 10 साल में क्या किया है? हमारे पास हरियाणा के लोगों को बताने के लिए कई चीजें हैं कि जब हमारी सरकार सत्ता में थी तो हमने क्या सुविधाएं दीं..."

07:49 May 25

भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से भाजपा प्रत्याशी धर्मवीर सिंह ने मतदान किया.

HARYANA VOTING LIVE UPDATES
भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार धर्मबीर सिंह ने मतदान किया.

भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से भाजपा प्रत्याशी धर्मवीर सिंह ने मतदान किया. मतदान करने वो अपनी पुरानी लकी कार से वोटिंग केंद्र पहुंचे. भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी ने सांसद धर्मबीर सिंह पर एक बार फिर से भरोसा जताया है. साल 2014 और 2019 से धर्मबीर सिंह बीजेपी की टिकट पर यहां से सांसद चुने गए हैं. कांग्रेस ने उसके सामने राव दान सिंह को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है.

07:48 May 25

गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने अपने परिवार के साथ मिर्जापुर गांव में किया मतदान

LOK SABHA ELECTION 2024
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने अपने परिवार के साथ मिर्जापुर गांव में किया मतदान

मतदान के बाद उन्होंने कहा "मैं गुजरात से कुरुक्षेत्र में खास तौर पर वोट डालने के लिए आया. मैं लोगों को भी ये कहना चाहता हूं कि ये देश का सबसे बड़ा पर्व है और सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए, आप अपने एक मत से देश में सशक्त सरकार बनाने का काम करेंगे."

07:48 May 25

सोनीपत लोकसभा सीट इनेलो उम्मीदवार अनूप सिंह दहिया ने मतदान किया.

सोनीपत लोकसभा सीट इनेलो उम्मीदवार अनूप सिंह दहिया ने मतदान किया. सोनीपत के गांव सिसाना के मतदान केंद्र पर उन्होंने वोट डाला. इस दौरान अनूप सिंह दहिया ने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. अनूप सिंह दहिया ने कहा कि ये चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है. सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करें.

07:29 May 25

हरियाणा के सीएम ने मतदान किया और लोगों से भारी संख्या में वोटिंग की अपील की.

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने अपने पैतृक गांव मिर्ज़ापुर, नारायणगढ़ में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. सीएम सैनी करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवार हैं. मतदान के बाद उन्होंने लोगों से मतदान की अपील की. सीएम नायब सैनी ने कहा कि आज देश पीएम मोदी के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उसी का नतीजा है कि हरियाणा हर क्षेत्र में आगे है. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "मैं हरियाणा के लोगों से लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील करता हूं और उन्हें बड़ी संख्या में बाहर आकर मतदान करना चाहिए...हरियाणा सभी 10 लोकसभा सीटों पर करनाल की एक विधानसभा सीट देगा।" बीजेपी को और पीएम मोदी को मजबूत करेंगे...'' इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने पैतृक गांव मिर्ज़ापुर, नारायणगढ़ में एक गुरुद्वारे में मतदान से प्रार्थना की. इसके बाद उन्होंने परिवार के साथ मतदान किया और लोगों से भारी संख्या में मतदान की अपील की.

07:06 May 25

करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने मतदान किया.

करनाल में मनोहर लाल ने किया मतदान: हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के करनाल में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. कांग्रेस ने इस सीट से दिव्यांशु बुद्धिराजा को मैदान में उतारा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुबह बूथ नंबर 174 पर वोट डाला, उन्होंने कहा कि सबसे पहले वोट डालना मेरा सौभाग्य. इसके अलावा उन्होंने उंगली पर मतदान की स्याही दिखाकर जनता से 100% मतदान की अपील की और प्रदेश की सभी 10 सीटों पर कमल खिलने का दावा किया.

जनता से 100 प्रतिशत मतदान की अपील: खास बात ये रही कि सुबह 7 बजे से पहले ही करनाल लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी मनोहर लाल प्रेम नगर स्थित 174 नंबर बूथ पर पहुंच गए और 7 बजते ही उन्होंने अपने बूथ में प्रवेश किया. यहां उन्होंने पोलिंग अधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई के बाद अपना वोट डाला. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाकर लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया. मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीटों पर लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो चुका है.

मनोहर लाल ने कहा कि मतदान शांतिपूर्वक होना चाहिए क्योंकि ये देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोकतंत्र का सबसे बडा महापर्व है. कांग्रेस नेताओं द्वारा भाजपा का सुपड़ा साफ होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब देने की मुझे आवश्यकता नहीं है. इसका जवाब जनता देगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार की मेरे सामने टिकने वाला नहीं है.

06:52 May 25

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत आज हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. इसके अलावा करनाल विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भी मतदान जारी है. इस बीच पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणावासियों से मतदान की अपील की है

हरियाणा के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोगों से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा ''मैं हरियाणा के लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करें और बड़ी संख्या में मतदान करें.'' इसके अलावा रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणावासियों से मतदान की अपील की है. उन्होंने कहा "मुझे पूरा विश्वास है कि सिर्फ रोहतक सीट ही नहीं बल्कि कांग्रेस और उसका गठबंधन हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करेगा..."

06:40 May 25

लोकसभा चुनाव के तहत हरियाणा की सभी 10 सीटों पर मतदान जारी

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत आज हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ था. जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. इसके अलावा करनाल विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भी मतदान जारी है. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग कर भारत के सबसे बड़े पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है.

Last Updated : May 25, 2024, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.