हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार तीसरी बार 2024 के लोकसभा चुनाव जीतने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है और जश्न की तैयारियां कर रही है. चुनाव के बाद सामने आए सभी एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) आम चुनावों में स्पष्ट बहुमत हासिल कर सकता है.
जानकारी के मुताबिक बीजेपी आधिकारिक शपथ ग्रहण के दिन भारत मंडपम या कर्तव्य पथ पर कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर सकती है. भारत की सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन करने वाले इस कार्यक्रम में साउंड और लाइट शो का आयोजन किया जा सकता है. इसके अलावा कार्यकर्म में विदेशी सरकारों के प्रतिनिधियों सहित 8,000-10,000 लोगों के आने की उम्मीद है.
राष्ट्रपति सचिवालय ने टेंडर किया जारी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम 9 जून को आयोजित किया सकता है. हालांकि, कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. इस बीच, राष्ट्रपति सचिवालय ने 28 मई को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए डोकोरेटिव इनडोर और ओर्नामेंटर पौधों की सप्लाई के लिए एक टेंडर जारी किया है.
रिपोर्ट के अनुसार, 21.97 लाख रुपये की अनुमानित लागत वाला यह टेंडर 3 जून को ओपन किया जाएगा, जिससे ठेकेदार को ऑर्डर पूरा करने के लिए पांच दिन का समय मिलेगा. इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पिछले सप्ताह शुरू हो गई थीं.
एग्जिट पोल 2024 में क्या भविष्यवाणी की गई है
बता दें कि शनिवार 1 जून को सामने आए सभी एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया गया है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने 543 सदस्यीय लोकसभा में एनडीए को 361-401 सीटें और विपक्षी भारत ब्लॉक को 131-166 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. वहीं एबीपी-सी वोटर ने सत्तारूढ़ गठबंधन को 353-383 सीटें और भारत ब्लॉक को 152-182 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.
टुडेज चाणक्य ने 2019 के पोल की तुलना में बीजेपी और उसके गठबंधन को बहुत अधिक सीटें दी हैं. इसने बीजेपी को 335 सीटें और एनडीए को 400 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. टुडेज चाणक्यने विपक्षी गठबंधन को भी 107 सीटें दी हैं, जबकि इसकी संख्या में 11 सीटों की बढ़ोतरी या कमी होने की संभावना है.
पीएम मोदी लगाएंगे जीत की हैट्रिक
अगर एग्जिट पोल सही साबित होते हैं, तो मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे, जिन्होंने अपनी पार्टी को लगातार तीसरी बार चुनावों में जीत दिलाई थी.
यह भी पढ़ें- इन राज्यों में NDA को करना होगा शानदार प्रदर्शन, तभी साकार होगा '400 पार' का सपना