बीजापुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों के दौरान काफी घबराए हुए नजर आते हैं, शायद कुछ ही दिनों में स्टेज पर उनके आंसू निकल आएं. केरल की वायनाड सीट से उम्मीदवार राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने पिछले दस सालों में गरीबों से पैसा छीना है. वे इन दिनों अपने भाषणों के दौरान काफी घबराए हुए नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी कर्नाटक के बीजापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा.
मोदी मंच पर आंसू बहा सकते हैं, राहुल बोले
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के 22 लोगों को उतनी संपत्ति दे दी जितनी देस के 70 करोड़ लोगों के पास है. देश में 1 फीसदी ऐसे लोग हैं जिनके पास भारत के 40 प्रतिशत धन पर कब्जा है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी अगर सत्ता में आती हो तो वह महंगाई और बेरोजरागी को खत्म करके लोगों को भागीदारी देगी. राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर आगे निशाना साधते हुए कहा कि, मोदी ने जितना पैसा अरबपतियों को दिया है, उतना पैसा कांग्रेस पार्टी भारत की गरीब जनता को देगी.
कांग्रेस करोड़ों लोगों को लखपति बनाएगी, राहुल ने कहा
कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार की प्रशंसा करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि, कर्नाटक राज्य में कांग्रेस सरकार ने अपनी सारी गारंटी पूरी की है, जिससे यहां की जनता को लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि, नरेंद्र मोदी कुछ लोगों को अरबपति बनाते हैं, कांग्रेस सरकार करोड़ों लोगों को लखपति बनाएगी.
हाथ निशान पर वोट देने की अपील
गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मतदाताओं से बड़ी अपील की थी. उन्होंने अपने आधिकारिक 'एक्स' पर साझा किए गए एक वीडियो संदेश में मतदाताओं से कांग्रेस का समर्थन करने और 'हिंदुस्तानियों की सरकार' बनाने के लिए 'हाथ' चुनाव चिन्ह के लिए वोट करने का आग्रह किया था. बता दें कि, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कर्नाटक की 14 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. बीजेपी के साथ गठबंधन में जेडीएस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी मांड्या, हासन और कोलार सीटों से चुनाव लड़ रही है. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई.
तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को
2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर ने मिलकर भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी लेकिन गठबंधन की पराजय हुई. 2019 में भाजपा ने रिकॉर्ड 25 सीटें जीती थीं. कांग्रेस और जद-एस को सिर्फ एक-एक सीट पर संतोष करना पड़ा था.लोकसभा चुनाव 1 जून तक सात चरणों में हो रहा है और वोटों की गिनती 4 जून को होगी. दुनिया की सबसे बड़ी चुनावी प्रक्रिया, सात चरणों वाले लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 102 निर्वाचन क्षेत्रों में हुआ था. चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान प्रतिशत 62 प्रतिशत से अधिक दर्ज किया गया. तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होगा.
ये भी पढ़ें: हिंदुस्तानियों की सरकार' राहुल गांधी ने मतदाताओं से कांग्रेस को वोट करने की अपील की