हैदराबाद : देश भर में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोर-शोर से चल रहा है. भाजपा और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं और एक-दूसरे की जीत-हार के दावे कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बयानों के बीच एक मतभेद उजागर हुआ है कि चुनाव में इस बार प्रतिद्वंद्वी भाजपा को कितनी सीटें मिलेंगी. दरअसल, राहुल गांधी ने भविष्यवाणी की है कि भाजपा सिर्फ 150 सीटें जीत पाएगी. राहुल ने ये भी कहा कि पहले उन्हें लगा था कि भाजपा 180 सीटें जीतेगी.
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'मैं सीटों की भविष्यवाणी नहीं करता. 15-20 दिन पहले मैं सोच रहा था कि भाजपा लगभग 180 सीटें जीतेगी, लेकिन अब मुझे लगता है कि वे सिर्फ 150 सीटें जीत पाएंगे. हमें हर राज्य से रिपोर्ट मिल रही है कि हम अपनी स्थिति में सुधार कर रहे हैं. राहुल गांधी बुधवार (17 अप्रैल) को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 'इंडिया' गठबंधन मजबूत है. हम बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे. अखिलेश यादव ने भी राहुल की इन बातों पर सहमति जताई.
सहारनपुर में प्रियंका गांधी ने किया यह दावा
उधर, कांग्रेस महासिचव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को ही उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में चुनाव प्रचार करते हुए दावा किया है कि इस बार भाजपा 180 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी. भाजपा के 'अबकी बार 400 पार' के नारे पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, भाजपा वाले किस आधार पर कह रहे हैं कि उन्हें 400 सीटें मिलेंगी, क्या वे ज्योतिषी हैं? या तो उन्होंने पहले से कुछ फिक्स किया है, इस वजह से ऐसी बातें कर रहे हैं कि वे 400 से अधिक सीटें जीतेंगे. नहीं तो वे कैसे कह सकते हैं कि उन्हें 400 सीटें मिलेंगी.
उन्होंने आगे कहा कि अगर आज देश में चुनाव ऐसे तरीके से कराए जाएं, जिसमें ईवीएम के साथ कोई छेड़छाड़ न हो, तो मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि उन्हें 180 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी. सच ये है कि वे 180 से कम सीटें जीतेंगे.
सीएम सिद्धारमैया के अलग दावे
इस बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि आम चुनाव में भाजपा 200 से 220 सीटें जीत सकती है. कांग्रेस नेता ने भाजपा के 'अबकी बार 400 पार' के नारे को खारिज करते हुए इसे रणनीतिक पैंतरेबाजी बताया. सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि उनके अनुमान के मुताबिक बीजेपी 200 से 220 सीटें जीत सकती है. उनके पास ऐसे रिपोर्ट है. भाजपा कह रही है कि उसे 400 सीटें मिलेंगी, यह उनकी चुनावी रणनीति का हिस्सा है.
बता दें, 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 300 से ज्यादा सीटें जीती थीं. इस बार भाजपा ने 370 सीटें और एनडीए के लिए 400 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: इन हॉट सीटों पर कांटे की टक्कर, राहुल-थरूर समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर