आगरा : पीएम नरेंद्र मोदी आज कोठी मीना बाजार मैदान में जनसभा करेंगे. पीएम मप्र के मुरैना से दोपहर एक बजे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वह जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे. जनसभा के लिए बड़ा मंच और बंड़ा पंडाल तैयार किया गया है. सीएम दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे. वह एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत करेंगे. पीएम मोदी चौथी बार इस मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे. यह मैदान भाजपा के लिए लकी रहा है. जनसभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. 4 हजार पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं. ड्रोन से निगरानी करने के साथ ही कोठी मीना बाजार को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है. एसपीजी के साथ एटीएस की भी तैनाती की गई है. वहीं कई मार्गों पर रूट डायवर्जन भी लागू किया गया है. इसी कड़ी में बरेली और शाहजहांपुर में भी पीएम की जनसभा-रोडशो तय है.
पीएम मोदी के आगमन के चलते खेरिया एयरपोर्ट के टाटा गेट से जनसभा स्थल कोठी मीना बाजार तक का मार्ग नगर निगम ने चमका दिया है. पीएम की जनसभा को लेकर स्कूलों का समय बदलने के साथ ही कई स्कूलों ने हाफ डे होगा. सीएम योगी दोपहर करीब 12 बजे आगरा पहुंच जाएंगे. सीएम खेरिया एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत करेंगे.
मप्र के मुरैना में चुनावी रैली के बाद पीएम मोदी करीब एक बजे विशेष विमान से एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वह कार से पीएम मोदी कोठी मीना बाजार के मैदान पहुंचेंगे. यहां वह आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के लिए जनसभा करेंगे.
पीएम मोदी इससे पहले साल 2013 में कोठी मीना बाजार मैदान पर रैली की थी. इसके बाद साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने यूपी में 73 सीटें जीती.साल 2016 में भी पीएम ने यहां जनसभा की तो भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में यूपी की 325 सीटें जीतने में सफलता प्राप्त की. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में फिर से इसी मैदान पर पीएम की जनसभा हुई. इसके बाद हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यूपी की 63 सीटों पर जीत हासिल की. अब फिर से पीएम मोदी यहां जनसभा करने जा रहे हैं.
इन जगहों पर भी है पीएम की जनसभा : इसी कड़ी में पीएम मोदी आज शहजहांपुर, बरेली और बदायूं के भी दौरे पर रहेंगे. वह बरेली के आलमपुर जाफराबाद में रैली को संबोधित करेंगे. इसी कड़ी में शाहजहांपुर में भी जनसभा करेंगे. बरेली के आंवला में शुक्रवार को वह रोड शो भी करेंगे. पीएम आंवला के आलमपुर जाफराबाद में लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार के लिए यह रोड शो करेंगे.
वहीं बदायूं-आंवला लोकसभा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के लिए आज दोपहर 3.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम शाहजहांपुर में शाम को 5.15 बजे बरेली मोड़ के पास मोदी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी कड़ी में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी सुबह 11.30 बजे लखीमपुर खीरी में जनसभा करेंगे.
4 हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था : आगरा पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड ने बताया कि पीएम मोदी की जनसभा के लिए आसपास के जिलों से फोर्स आ गया है. करीब चार हजार जवान सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. आगरा के खेरिया हवाई अड्डे से जनसभा स्थल तक का रूट क्लियर है. पीएम मोदी के जनसभा स्थल की तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. यही नहीं, कई इलाकों को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है
हर व्यक्ति पर पुलिस की नजर रहेगी. भीड में सादा कपड़ों में 100 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. जनसभा स्थल के आसपास ऊंची इमारतों की छतों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. पीएम के आगमन से पहले ही कोठी मीना बाजार की ओर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया जाएगा. दो सेफ हाउस भी बनाए गए हैं. एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है.
भाजपा ने बनाए प्लान ए और बी : पीएम मोदी की जनसभा में भीड़ जुटाने को भाजपा संगठन ने हर पदाधिकारी को लक्ष्य दिया है. जिले में मंडल स्तर पर बैठकें हुई हैं. गर्मी के तेवर देखकर भाजपा ने प्लान ए और प्लान बी बनाया है. प्लान ए के तहत लोगों को उनके स्थान से सभास्थल तक लाने को वाहनों की व्यवस्था है. बी प्लान में कोठी मीना बाजार के दो किलोमीटर की परिधि के क्षेत्रों की जनता को सभा स्थल पर लाने की व्यवस्था है.
कई लोग किए नजरबंद, आप निकालेगी मार्च : पीएम मोदी आगरा में जनसभा के चलते पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से कई लोगों को पाबंद कर दिया है. उनसे कहा कि, जब तक पीएम मोदी की जनसभा नहीं हो जाती है, आप घर पर ही रहेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी की जनसभा को लेकर आम आदमी पार्टी पैदल मार्च करेगी. आप ने चाणक्यपुरी से पैदल मार्च करके जनसभा स्थल तक जाने का ऐलान किया है. इस दौरान आन के नेता और पदाधिकारी काली पट्टी बांधकर अपना विरोध भी जताएंगे.
यहां पर लग सकता है जाम : पीएम मोदी की जनसभा के चलते शाहगंज, बोदला, लोहामंडी, पंचकुइयां पर जाम लगना तय है. इसलिए, पुलिस और प्रशासन ने इन मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान बनाया है. स्कूलों के वाहन और एंबुलेंस को ही इन रूट से निकाला जाएगा. इसके अलावा वाहनों को अन्य मार्ग से निकाला जाएगा. एमजी रोड पर ही जाम लग सकता है.
यातायात रहेगा डायवर्ट : पीएम मोदी की जनसभा के चलते पुलिस ने यातायात में बदलाव किया है. एसीपी यातायात सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि गुरुवार को सुबह 11 बजे से पीएम मोदी की जनसभा समाप्ति तक मार्ग परिवर्तन लागू रहेगा.
ये है रूट डायवर्जन : एमजी रोड से कोठी मीना बाजार की ओर कलेक्ट्रेट तिराहा, सुभाष पार्क, पंचकुईयां, सेंट जोंस चौराहा से सिर्फ सभा में जाने वाले वाहनों को ही निकलने दिया जाएगा. शेष वाहन भगवान टाकीज होकर एनएच-19 से अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
लोहामंडी चौराहे से जनसभा में आने वाले वाहनों के अलावा किसी भी वाहन को कोठी मीना बाजार मैदान की ओर नहीं जाने दिया जाएगा. ये वाहन सेंट जोंस कॉलेज चौराहा एमजी रोड और बोदला चौराहा होकर जा सकेंगे. बोदला चौराहा से जनसभा में आने वाले वाहनों के अलावा कोई वाहन लोहामण्डी चौराहे की तरफ नहीं जाएगा. सभी वाहन सिकंदरा, भावना टावर, एनएच-19 और एमजी रोड गुजारा जाएगा.
मदिया कटरा तिराहा से जनसभा में आने वाले वाहनों को छोड़ अन्य वाहन लोहामंडी चौराहे की तरफ नहीं जाएंगे. ये वाहन भावना टावर, अग्रसेन अश्व प्रतिमा, हरीपर्वत चौराहा, आरबीएस चौराहा और एमजी रोड होकर जाएंगे. शाहगंज स्पीड कलर लैब तिराहा से जनसभा में आने वाले वाहनों के अलावा किसी भी वाहन को कोठी मीना बाजार कार्यक्रम स्थल की तरफ नहीं आने दिया जाएगा. स्पीड कलर लैब तिराहा (शाहगंज) से जनसभा में आने वाले वाहनों के अतिरिक्त किसी भी वाहन को सत्तोलाला हलवाई की तरफ नहीं आने दिया जाएगा.
सीओडी तिराहा से रामनगर की पुलिया की तरफ वाहन नहीं जाएंगे. मारुति स्टेट चौराहा से जनसभा में आने वाले वाहनों के अलावा अन्य वाहनों को कोठी मीना बाजार रोड नहीं जाने दिया जाएगा. ये वाहन अवधपुरी 100 फुटा रोड और बोदला होकर जाएंगे. शंकरगढ़ की पुलिया से रामनगर की पुलिया और पृथ्वीनाथ फाटक की ओर वाहन नहीं जाएंगे. ये वाहन अलबतिया, अवधपुरी 100 फुटा रोड होकर जाएंगे.
पृथ्वीनाथ फाटक से भोगीपुरा एवं शंकरगढ़ की पुलिया की तरफ वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. लोहामंडी से कोठी मीना बाजार कार्यक्रम स्थल की ओर, स्पीड कलर लैब (शाहगंज) से लाडली कटरा कोठी मीना बाजार एवं सत्तोलाला हलवाई की तरफ, स्पीड कलर लैब (शाहगंज) से भोगीपुरा और सोरो कटरा, भोगी पुरा से रूई की मण्डी एवं तहसील की तरफ, बारहखंभा रेलवे फाटक से रूई की मंडी की ओर एवं पचकुईया से सोरो कटरा, शाहगंज, जीआईसी मैदान और कोठी मीना बाजार की तरफ आटो, ई-रिक्शा, बैट्री रिक्शा आदि वाहन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे.
फतेहपुर सीकरी की ओर से जनसभा में आने वाली बसें पृथ्वीनाथ फाटक पर लोगों को उतार कर टाटानगर गेट से 100 मीटर आगे पथौली रोड के दोनों तरफ बसों को पार्क करेंगे. फतेहपुर सीकरी से आगरा आने वाले वाहन पथौली नहर चौराहा और वायु विहार तिराहे से होकर जाएंगे. वायु विहार तिराहे से पृथ्वीनाथ फाटक की तरफ भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
यह भी पढ़ें : बसपा ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को आजमगढ़ से सलेमपुर भेजा, सीटें बदलने में अखिलेश की राह पर मायावती