हैदराबाद: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का मतदान सोमवार (13 मई) को होगा. चुनाव आयोग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट कर सकेंगे. इस चरण में 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर कुल 1,717 उम्मीदवार मैदान में हैं.
चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीट, तेलंगाना की कुल 17 सीटों के साथ उत्तर प्रदेश की 13, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की 8-8, बिहार की 5 सीट, झारखंड व ओडिशा की 4-4 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट शामिल है. वहीं, आंध्र प्रदेश में विधानसभा की कुल 175 सीटों पर और ओडिशा में विधानसभा की 28 सीटों पर भी मतदान होगा.
चुनाव मैदान में पांच केंद्रीय मंत्री
चौथे चरण में मोदी सरकार के पांच मंत्री- गिरिराज सिंह (बेगूसराय), अजय मिश्रा टेनी (खीरी), जी किशन रेड्डी (सिकंदराबाद), नित्यानंद राय (उजियारपुर) और अर्जुन मंडा (खूंटी) चुनाव मैदान में हैं. सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (कन्नौज), एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (हैदराबाद), अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (आसनसोल), पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान (बहरामपुर), कीर्ति आजाद (बर्धमान), माधवी लता (हैदराबाद), वाईएस शर्मिला (कडपा), महुआ मोइत्रा (कृष्णानगर) जैसे हैवीवेट उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
श्रीनगर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
इस चरण में जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी. यहां त्रिकोणीय मुकाबला बताया जा रहा है. नेशनल कॉन्फ्रेंस की तरफ से आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की ओर से वहीद पारा मैदान में हैं. वहीं जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के मोहम्मद अशरफ मीर एनडीए उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.
2019 की तुलना में कम मतदान
लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरण में पिछले चुनाव की तुलना में मतदान प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई है. चुनाव आयोग के अनुसार, 19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीटों पर 66.1 प्रतिशत मतदान हुआ है. 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 88 सीटों पर 66.7 प्रतिशत और 7 मई को हुए तीसरे चरण में 93 सीटों पर 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ. चौथे चरण के मतदान के बाद 380 सीटों पर चुनाव पूरा हो जाएगा, जिसमें गुजारत की सूरत लोकसभा सीट भी शामिल है, जहां भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
ये भी पढ़ें-