ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव: तीसरे चरण में शाह-सिंधिया समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर, मतदान से पहले जानें सबकुछ - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 93 सीटों पर 1,300 से ज्यादा उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई दिग्गज शामिल हैं. इस चरण में 120 से अधिक महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Lok Sabha Elections 2024 Phase 3 Polling key candidates
लोकसभा चुनाव तीसरा चरण प्रमुख उम्मीदवार अमित शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान (फोटो- ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 6, 2024, 6:41 PM IST

लोकसभा चुनाव तीसरा चरण (ईटीवी भारत)

Lok Sabha Polls 2024 Third Phase Voting: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार (7 मई) को होगा. इस चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 93 लोकसभा सीटों पर 1,300 से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. अब तक पहले और दूसरे चरण में 190 लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है. तीसरे चरण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई दिग्गज अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं.

भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल के सूरत से निर्विरोध निर्वाचित होने के कारण गुजरात की 26 में से 25 सीटों पर वोटिंग होगी. गोवा की दो सीटों, दादरा नगर हवेली और दमन-दीव की एक-एक सीट पर मंगलवार को एक ही चरण में मतदान पूरा होगा. इसके अलावा कर्नाटक की 14 सीट, असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, मध्य प्रदेश की नौ, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की चार सीटें पर मतदान कराया जाएगा. तीसरे चरण में जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर भी चुनाव होना था, लेकिन राजनीतिक दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने यहां वोटिंग को टाल दिया. अब छठे चरण में 25 मई को यहां मतदान होगा.

तीसरा चरण सबसे अमीर उम्मीदवार
तीसरा चरण सबसे अमीर उम्मीदवार (ETV Bharat GFX)

तीसरे चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण गोवा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं भाजपा की पल्लवी श्रीनिवास डेम्पो सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उनकी कुल संपत्ति 1361 करोड़ रुपये से अधिक है. मध्य प्रदेश की गुना सीट से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया दूसरे सबसे धनी उम्मीदवार हैं और उनकी कुल संपत्ति 424 करोड़ रुपये से अधिक है. महाराष्ट्र के कोल्हापुर से कांग्रेस उम्मीदवार छत्रपति शाहू शाहाजी तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, उनकी कुल संपत्ति 342 करोड़ रुपये है.

तीसरे चरण की प्रमुख सीटें

  • गांधीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात की गांधीनगर सीट से चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस ने उनके खिलाफ सोनल रमनभाई पटेल को मैदान में उतारा है.
  • बारामती: महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट पर एनसीपी के दो गुटों के बीच टक्कर है. यहां एनसीपी के संस्थापक शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार एक दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं. इस सीट शरद पवार और अजित पवार की प्रतिष्ठा दांव पर है.
  • विदिशा: मध्य प्रदेश की विदिशा सीट से भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मैदान में उतारा है. कांग्रेस की तरफ से भानु प्रताप शर्मा चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं.
  • गुना: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बार भाजपा के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने राव यादवेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है.
  • धारवाड़: कर्नाटक की धारवाड़ सीट से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी पर दांव लगाया है. उनका मुकाबला कांग्रेस के विनोद आसुती से है.
  • हावेरी: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भाजपा की ओर से हावेरी से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने आनंद स्वामी गद्दादेवरमथ को उम्मीदवार बनाया है.
  • मैनपुरी: सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से चुनाव मैदान में हैं. भाजपा ने उनके खिलाफ जयवीर सिंह को मैदान में उतारा है. मैनपुरी सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पारंपरिक सीट रही है.
  • धुबरी: असम की धुबरी लोकसभा सीट से एआईयूडीएफ के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल लगातार चौथी चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस ने विधायक रकीबुल हुसैन को उनके खिलाफ उतारा है.

123 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे चरण में 244 उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं. इनमें से 172 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, 392 उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक है. इस चरण में 123 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये भी पढ़ें- तीसरे चरण में 1352 उम्मीदवार, 244 दागी और 392 करोड़पति, ये हैं सबसे धनवान

लोकसभा चुनाव तीसरा चरण (ईटीवी भारत)

Lok Sabha Polls 2024 Third Phase Voting: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार (7 मई) को होगा. इस चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 93 लोकसभा सीटों पर 1,300 से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. अब तक पहले और दूसरे चरण में 190 लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है. तीसरे चरण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई दिग्गज अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं.

भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल के सूरत से निर्विरोध निर्वाचित होने के कारण गुजरात की 26 में से 25 सीटों पर वोटिंग होगी. गोवा की दो सीटों, दादरा नगर हवेली और दमन-दीव की एक-एक सीट पर मंगलवार को एक ही चरण में मतदान पूरा होगा. इसके अलावा कर्नाटक की 14 सीट, असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, मध्य प्रदेश की नौ, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की चार सीटें पर मतदान कराया जाएगा. तीसरे चरण में जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर भी चुनाव होना था, लेकिन राजनीतिक दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने यहां वोटिंग को टाल दिया. अब छठे चरण में 25 मई को यहां मतदान होगा.

तीसरा चरण सबसे अमीर उम्मीदवार
तीसरा चरण सबसे अमीर उम्मीदवार (ETV Bharat GFX)

तीसरे चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण गोवा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं भाजपा की पल्लवी श्रीनिवास डेम्पो सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उनकी कुल संपत्ति 1361 करोड़ रुपये से अधिक है. मध्य प्रदेश की गुना सीट से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया दूसरे सबसे धनी उम्मीदवार हैं और उनकी कुल संपत्ति 424 करोड़ रुपये से अधिक है. महाराष्ट्र के कोल्हापुर से कांग्रेस उम्मीदवार छत्रपति शाहू शाहाजी तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, उनकी कुल संपत्ति 342 करोड़ रुपये है.

तीसरे चरण की प्रमुख सीटें

  • गांधीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात की गांधीनगर सीट से चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस ने उनके खिलाफ सोनल रमनभाई पटेल को मैदान में उतारा है.
  • बारामती: महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट पर एनसीपी के दो गुटों के बीच टक्कर है. यहां एनसीपी के संस्थापक शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार एक दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं. इस सीट शरद पवार और अजित पवार की प्रतिष्ठा दांव पर है.
  • विदिशा: मध्य प्रदेश की विदिशा सीट से भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मैदान में उतारा है. कांग्रेस की तरफ से भानु प्रताप शर्मा चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं.
  • गुना: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बार भाजपा के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने राव यादवेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है.
  • धारवाड़: कर्नाटक की धारवाड़ सीट से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी पर दांव लगाया है. उनका मुकाबला कांग्रेस के विनोद आसुती से है.
  • हावेरी: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भाजपा की ओर से हावेरी से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने आनंद स्वामी गद्दादेवरमथ को उम्मीदवार बनाया है.
  • मैनपुरी: सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से चुनाव मैदान में हैं. भाजपा ने उनके खिलाफ जयवीर सिंह को मैदान में उतारा है. मैनपुरी सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पारंपरिक सीट रही है.
  • धुबरी: असम की धुबरी लोकसभा सीट से एआईयूडीएफ के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल लगातार चौथी चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस ने विधायक रकीबुल हुसैन को उनके खिलाफ उतारा है.

123 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे चरण में 244 उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं. इनमें से 172 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, 392 उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक है. इस चरण में 123 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये भी पढ़ें- तीसरे चरण में 1352 उम्मीदवार, 244 दागी और 392 करोड़पति, ये हैं सबसे धनवान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.