ETV Bharat / bharat

लुंगी पहने दिखे पीठासीन अधिकारी, BJP कैंडीडेट ने लगाया वोटरों को प्रभावित करने का आरोप - Presiding Officer In Lungi - PRESIDING OFFICER IN LUNGI

Presiding Officer In Lungi : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बाघमुंडी विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर एक पीठासीन अधिकारी को लुंगी पहनकर चुनावी ड्यूटी कराते पाया गया. पढ़ें पूरी खबर...

Presiding Officer In Lungi
लुंगी पहने दिखे पीठासीन अधिकारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 25, 2024, 3:55 PM IST

पुरुलिया : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मतदान केंद्न पर पीठासीन अधिकारी को लुंगी पहनकर बूथ कर ड्यूटी करते पाया गया. यह अनोखी तस्वीर पुरुलिया के बाघमुंडी में झालदा गर्ल्स हाई स्कूल में बने बूथ से कैद हुई. बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिर्मय सिंह महत बूथ पर गए तो पीठासीन अधिकारी को लुंगी पहने देख भड़क गए.

उन्होंने दावा किया कि पीठासीन अधिकारी खुद को एक खास समुदाय के लोगों की पहचान बताने के लिए ऐसे कपड़े पहन रहे हैं. वह लोगों को प्रभावित कर रहे हैं. हालांकि, आरोपी पीठासीन अधिकारी ने दावा किया कि उसने अपनी शारीरिक विकलांगता के कारण लुंगी पहनी हुई थी.

बता दें, राज्य में शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण की वोटिंग हो रही है . हालांकि सुबह से ही पुरुलिया के विभिन्न इलाकों में मतदान सुचारु रूप से संपन्न हुआ, लेकिन पुरुलिया के बाघमुंडी विधानसभा के झालदा गर्ल्स हाई स्कूल में एक अनोखी तस्वीर कैद हुई. उस स्कूल के बूथ पर जाने पर देखा गया कि पीठासीन पदाधिकारी बाद में लुंगी में ही वोट ले रहे थे. घटना की जानकारी मिलने पर पुरुलिया से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिर्मय सिंह महतो वहां आये. उन्हें देखते ही पीठासीन अधिकारी मतदान केंद्र के बीच में ही लुंगी की जगह पैंट पहनने लगे.

बूथ के अंदर उन्होंने लुंगी के ऊपर पैंट पहनना शुरू कर दिया, जिससे अन्य मतदाताओं के बीच हंसी छूट गई. ज्योतिर्मय सिंह महत ने पीठासीन अधिकारी से पूछा कि वह लुंगी पहनकर वोटिंग ड्यूटी क्यों कर रहे हैं? पीठासीन पदाधिकारी ने ज्योतिर्मय सिंह महत को बताया कि वह शारीरिक रूप से बीमार हैं. उन्हें त्वचा संबंधी समस्या है. इसलिए वह लुंगी पहनकर ड्यूटी कर रहे हैं, लेकिन ज्योतिर्मय सिंह महत पीठासीन पदाधिकारी के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई शारीरिक समस्या है, तो वे डॉक्टर की सलाह के अनुसार काम से आराम कर सकते हैं. लेकिन जब वह मतदान कर्तव्यों को संभाल रहा है, तो उसे कुछ नियमों का पालन करना होगा. किसी पुलिसकर्मी के लिए मतदान केंद्र पर इस तरह काम करना कभी भी स्वीकार्य नहीं है.

इसके साथ ही मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी प्रत्याशी ने यह भी कह कि उस बूथ पर चेहरा ढके कई मतदाता मौजूद थे. तभी तृणमूल समर्थकों ने मुझे घेर लिया. इस दौरान वहां व्यापक अशांति फैल गई. TMC समर्थकों ने BJP वापस जाओ का नारा भी लगाया.

पढ़ें: मोदी 400 से ज्यादा सीटें जीतकर तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री: शुभेंदु अधिकारी - Lok Sabha Election 2024

पुरुलिया : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मतदान केंद्न पर पीठासीन अधिकारी को लुंगी पहनकर बूथ कर ड्यूटी करते पाया गया. यह अनोखी तस्वीर पुरुलिया के बाघमुंडी में झालदा गर्ल्स हाई स्कूल में बने बूथ से कैद हुई. बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिर्मय सिंह महत बूथ पर गए तो पीठासीन अधिकारी को लुंगी पहने देख भड़क गए.

उन्होंने दावा किया कि पीठासीन अधिकारी खुद को एक खास समुदाय के लोगों की पहचान बताने के लिए ऐसे कपड़े पहन रहे हैं. वह लोगों को प्रभावित कर रहे हैं. हालांकि, आरोपी पीठासीन अधिकारी ने दावा किया कि उसने अपनी शारीरिक विकलांगता के कारण लुंगी पहनी हुई थी.

बता दें, राज्य में शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण की वोटिंग हो रही है . हालांकि सुबह से ही पुरुलिया के विभिन्न इलाकों में मतदान सुचारु रूप से संपन्न हुआ, लेकिन पुरुलिया के बाघमुंडी विधानसभा के झालदा गर्ल्स हाई स्कूल में एक अनोखी तस्वीर कैद हुई. उस स्कूल के बूथ पर जाने पर देखा गया कि पीठासीन पदाधिकारी बाद में लुंगी में ही वोट ले रहे थे. घटना की जानकारी मिलने पर पुरुलिया से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिर्मय सिंह महतो वहां आये. उन्हें देखते ही पीठासीन अधिकारी मतदान केंद्र के बीच में ही लुंगी की जगह पैंट पहनने लगे.

बूथ के अंदर उन्होंने लुंगी के ऊपर पैंट पहनना शुरू कर दिया, जिससे अन्य मतदाताओं के बीच हंसी छूट गई. ज्योतिर्मय सिंह महत ने पीठासीन अधिकारी से पूछा कि वह लुंगी पहनकर वोटिंग ड्यूटी क्यों कर रहे हैं? पीठासीन पदाधिकारी ने ज्योतिर्मय सिंह महत को बताया कि वह शारीरिक रूप से बीमार हैं. उन्हें त्वचा संबंधी समस्या है. इसलिए वह लुंगी पहनकर ड्यूटी कर रहे हैं, लेकिन ज्योतिर्मय सिंह महत पीठासीन पदाधिकारी के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई शारीरिक समस्या है, तो वे डॉक्टर की सलाह के अनुसार काम से आराम कर सकते हैं. लेकिन जब वह मतदान कर्तव्यों को संभाल रहा है, तो उसे कुछ नियमों का पालन करना होगा. किसी पुलिसकर्मी के लिए मतदान केंद्र पर इस तरह काम करना कभी भी स्वीकार्य नहीं है.

इसके साथ ही मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी प्रत्याशी ने यह भी कह कि उस बूथ पर चेहरा ढके कई मतदाता मौजूद थे. तभी तृणमूल समर्थकों ने मुझे घेर लिया. इस दौरान वहां व्यापक अशांति फैल गई. TMC समर्थकों ने BJP वापस जाओ का नारा भी लगाया.

पढ़ें: मोदी 400 से ज्यादा सीटें जीतकर तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री: शुभेंदु अधिकारी - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.