नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सोमवार को 5वें चरण का मतदान जारी है. आज आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वहीं, जम्मू कश्मीर की बारामूला और लद्दाख सीट पर मतदान हो रहा है. यहां बड़ी संख्या में लोग वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंचे.
प्रवासी कश्मीरी पंडितों ने भी चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. बारामूला लोकसभा क्षेत्र स्थित जगती टाउनशिप में कश्मीरी प्रवासियों के लिए बनाए गए विशेष मतदान केंद्र में प्रवासी कश्मीरी पंडितो ने वोट डाला.
'हमारे वोट की भी वैल्यू है'
इस मौके पर वोट डालने आए जम्मू के एक प्रवासी कश्मीरी पंडित सुनील ने कहा कि 1990 के बाद से हमारा वोट किसी काम का नहीं था, लेकिन आज ऐसा लग रहा है कि हमारे वोट की भी वैल्यू है. जिस तरह से हमने 34 साल निर्वासन में गुजारा है, हमारा वोट उस निर्वासन के समाधान में एक योगदान की तरह लग रहा है.
उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि हमारा अगला मतदान हमारी मातृभूमि में होगा, इस बार कश्मीरी पंडितों को दरकिनार नहीं किया जाना चाहिए.' साथ ही उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की.
बारामूला से उमर अब्दुल्ला मैदान में
बता दें कि अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद यह पहला मौका है, जब जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. बारामूला से उमर अब्दुल्ला चुनावी मैदान में हैं. अब्दुल्ला के अलावा यहां 21 अन्य उम्मीदवारों चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें 14 उम्मीदवार निर्दलीय हैं, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.
हालांकि, मुकाबला उमर अब्दुल्ला, सज्जाद लोन और इंजीनियर राशीद के बीच है. यहां से गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाली डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी ने राशिद को अपना समर्थन दिया है, जबकि अल्ताफ बुखारी की पार्टी ने सज्जाद लोन को समर्थन की घोषणा की है.
वहीं, लद्दाख से कांग्रेस ने सेरिंग नामग्याल को उम्मीदवार मैदान में उतारा है, जहां उनका मुकाबला ताशी ग्यालसन से है. पिछले दो बार से लद्दाख सीट भारतीय जनता पार्टी के कब्जे में है.
यह भी पढे़ं- लोकसभा चुनाव 2024: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में दोपहर एक बजे तक 34.79 फीसदी मतदान