ETV Bharat / bharat

हरियाणा कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट पर नहीं लगी मुहर, अगली बैठक का इंतजार - Haryana Congress candidates list - HARYANA CONGRESS CANDIDATES LIST

Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा कि बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी की रिपोर्ट पेश की गई. जिसमें लोकसभा उम्मीदवारों के पैनल को दिया गया. बैठक में सुझाव दिया गया कि इसको हम शॉर्ट लिस्ट कर लें.

Haryana Congress candidates list Congress Central Election Committee meeting in Delhi
Haryana Congress candidates list Congress Central Election Committee meeting in Delhi
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 5, 2024, 10:30 AM IST

Updated : Apr 5, 2024, 11:10 PM IST

Lok Sabha Election 2024

दिल्ली/चंडीगढ़: दिल्ली में शुक्रवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुाव समिती की बैठक हुई. हरियाणा में लोकसभा उम्मीदवारों के नाम तय करने पर बैठक में चर्चा हुई. लेकिन इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल मोहर नहीं लग पाई. सूत्रों के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के किसी अन्य कार्यक्रम की व्यस्तता के चलते हरियाणा के उम्मीदवारों पर डीटेल से मंथन नहीं हो पाया.

'अगली बैठक में फाइनल होंगे नाम': हालांकि बैठक को लेकर मीडिया से बात करते हुए हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा कि बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी की रिपोर्ट पेश की गई. जिसमें लोकसभा उम्मीदवारों के पैनल को दिया गया. बैठक में सुझाव दिया गया कि इसको हम शॉर्ट लिस्ट कर लें. उन्होंने कहा कि कई जगह पर पैनल था तो हमें कहा गया कि सिंगल नाम लेकर आ जाओ. अगली बैठक में उम्मीदवारों का नाम फाइनल हो जाएगा.

प्लानिंग से बन रही है लिस्ट: उन्होंने कहा कि आज की बैठक के बाद कोई भी नाम जारी नहीं किए जायेंगे. उन्होंने कहा कि टाइपिंग की गलती से पैनल के नाम लिस्ट में रह गए थे. जिसके बाद पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि आप लोग एक-एक करके इसको फाइनल करें. क्या कहीं कोई उम्मीदवारों को लेकर पेच फंसा है? इस पर उन्होंने कहा कि कोई भी पेच नहीं फसा है. हम चाहते हैं कि हम 36 बीरादरी के हिसाब से हमारे उम्मीदवारों की लिस्ट बने. उसके हिसाब से लिस्ट तैयार करना और जीत की संभावना के हिसाब से उम्मीदवार देना उसके लिए हमें बहुत ही परामर्श करना पड़ता है. हमें इसकी जल्दी नहीं है क्योंकि हमारा चुनाव छठे चरण में है.

सैलजा का नाम है आगे: सूत्रों की मानें तो अंबाला और सिरसा सीट पर कुमारी सैलजा का नाम सबसे आगे चल रहा है. यानी कुमारी सैलजा पार्टी की उम्मीदवार होंगी. बस सीट का नाम फाइनल होना बाकि है. हालांकि बताया जा रहा है कि सैलजा को किस सीट पर लड़ना है या उन पर छोड़ दिया गया है. हालांकि सिरसा सीट पर जरनैल सिंह रोडी और शीशपाल खेरवार का भी नाम शामिल है.

रोहतक से होंगे दीपेंद्र हुड्डा!: सूत्रों के मुताबिक रोहतक सीट को लेकर भी स्थिति बिल्कुल साफ है. यहां पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा को पार्टी उम्मीदवार बनाएगी. इसके साथ ही हिसार सीट पर क्या बिजेंद्र सिंह उम्मीदवार होंगे या फिर पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्र मोहन यह देखना भी दिलचस्प होगा. हालांकि इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से पूर्व आईएएस अधिकारी चंद्र प्रकाश का भी नाम चल रहा है.

फरीदाबाद सीट पर चर्चा में ये नाम: वहीं, चर्चा यह भी है कि अभिनेता राज बब्बर का नाम भी हरियाणा की लिस्ट में है. उनको पार्टी गुरुग्राम या फरीदाबाद से उम्मीदवार बना सकती है. हालांकि गुरुग्राम सीट पर पार्टी के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय यादव और सुभाष यादव का भी नाम चल रहा है. फरीदाबाद लोकसभा सीट पर भी करण दलाल और महेंद्र प्रताप का भी नाम शामिल है.

इन लोकसभा सीटों कांग्रेस का मंथन जारी: इधर हिसार सीट पर कांग्रेस भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई की पार्टी से नाराजगी को भुनाने की कोशिश कर सकती है. कांग्रेस कुलदीप बिश्नोई के भाई और पूर्व सीएम चंद्र मोहन को हिसार से मैदान में उतार सकती है. हालांकि इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से पूर्व आईएएस अधिकारी चंद्र प्रकाश का भी नाम चल रहा है. वहीं, करनाल में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर को कांग्रेस ब्रह्मण कार्ड खेल कर चुनौती दे सकती है.

इस सीट पर कांग्रेस पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के बेटे चाणक्य शर्मा या फिर वीरेंद्र वशिष्ट पर दांव खेल सकती है. यानी कांग्रेस ब्रहामिन कार्ड खेल कर मनोहर लाल को चुनौती दे सकती है. जबकि भिवानी महेंद्रगढ़ सीट पर श्रुति चौधरी के साथ-साथ राव दान सिंह के नाम की भी चर्चा है. सोनीपत में पार्टी बृजिंदर सिंह पर दाव खेल सकती है. हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि क्या पार्टी उनको हिसार से मैदान में उतारेगी.

ये भी पढ़ें: बॉक्सर विजेंदर सिंह ने इसलिए छोड़ी कांग्रेस? लोक सभा चुनाव में यूपी तक बिगाड़ेंगे पार्टी का खेल, जानिए कौन हैं

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: क्या हरियाणा में बीजेपी बदलेगी लोकसभा उम्मीदवार, क्यों हो रही ऐसी चर्चा?

Lok Sabha Election 2024

दिल्ली/चंडीगढ़: दिल्ली में शुक्रवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुाव समिती की बैठक हुई. हरियाणा में लोकसभा उम्मीदवारों के नाम तय करने पर बैठक में चर्चा हुई. लेकिन इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल मोहर नहीं लग पाई. सूत्रों के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के किसी अन्य कार्यक्रम की व्यस्तता के चलते हरियाणा के उम्मीदवारों पर डीटेल से मंथन नहीं हो पाया.

'अगली बैठक में फाइनल होंगे नाम': हालांकि बैठक को लेकर मीडिया से बात करते हुए हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा कि बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी की रिपोर्ट पेश की गई. जिसमें लोकसभा उम्मीदवारों के पैनल को दिया गया. बैठक में सुझाव दिया गया कि इसको हम शॉर्ट लिस्ट कर लें. उन्होंने कहा कि कई जगह पर पैनल था तो हमें कहा गया कि सिंगल नाम लेकर आ जाओ. अगली बैठक में उम्मीदवारों का नाम फाइनल हो जाएगा.

प्लानिंग से बन रही है लिस्ट: उन्होंने कहा कि आज की बैठक के बाद कोई भी नाम जारी नहीं किए जायेंगे. उन्होंने कहा कि टाइपिंग की गलती से पैनल के नाम लिस्ट में रह गए थे. जिसके बाद पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि आप लोग एक-एक करके इसको फाइनल करें. क्या कहीं कोई उम्मीदवारों को लेकर पेच फंसा है? इस पर उन्होंने कहा कि कोई भी पेच नहीं फसा है. हम चाहते हैं कि हम 36 बीरादरी के हिसाब से हमारे उम्मीदवारों की लिस्ट बने. उसके हिसाब से लिस्ट तैयार करना और जीत की संभावना के हिसाब से उम्मीदवार देना उसके लिए हमें बहुत ही परामर्श करना पड़ता है. हमें इसकी जल्दी नहीं है क्योंकि हमारा चुनाव छठे चरण में है.

सैलजा का नाम है आगे: सूत्रों की मानें तो अंबाला और सिरसा सीट पर कुमारी सैलजा का नाम सबसे आगे चल रहा है. यानी कुमारी सैलजा पार्टी की उम्मीदवार होंगी. बस सीट का नाम फाइनल होना बाकि है. हालांकि बताया जा रहा है कि सैलजा को किस सीट पर लड़ना है या उन पर छोड़ दिया गया है. हालांकि सिरसा सीट पर जरनैल सिंह रोडी और शीशपाल खेरवार का भी नाम शामिल है.

रोहतक से होंगे दीपेंद्र हुड्डा!: सूत्रों के मुताबिक रोहतक सीट को लेकर भी स्थिति बिल्कुल साफ है. यहां पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा को पार्टी उम्मीदवार बनाएगी. इसके साथ ही हिसार सीट पर क्या बिजेंद्र सिंह उम्मीदवार होंगे या फिर पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्र मोहन यह देखना भी दिलचस्प होगा. हालांकि इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से पूर्व आईएएस अधिकारी चंद्र प्रकाश का भी नाम चल रहा है.

फरीदाबाद सीट पर चर्चा में ये नाम: वहीं, चर्चा यह भी है कि अभिनेता राज बब्बर का नाम भी हरियाणा की लिस्ट में है. उनको पार्टी गुरुग्राम या फरीदाबाद से उम्मीदवार बना सकती है. हालांकि गुरुग्राम सीट पर पार्टी के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय यादव और सुभाष यादव का भी नाम चल रहा है. फरीदाबाद लोकसभा सीट पर भी करण दलाल और महेंद्र प्रताप का भी नाम शामिल है.

इन लोकसभा सीटों कांग्रेस का मंथन जारी: इधर हिसार सीट पर कांग्रेस भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई की पार्टी से नाराजगी को भुनाने की कोशिश कर सकती है. कांग्रेस कुलदीप बिश्नोई के भाई और पूर्व सीएम चंद्र मोहन को हिसार से मैदान में उतार सकती है. हालांकि इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से पूर्व आईएएस अधिकारी चंद्र प्रकाश का भी नाम चल रहा है. वहीं, करनाल में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर को कांग्रेस ब्रह्मण कार्ड खेल कर चुनौती दे सकती है.

इस सीट पर कांग्रेस पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के बेटे चाणक्य शर्मा या फिर वीरेंद्र वशिष्ट पर दांव खेल सकती है. यानी कांग्रेस ब्रहामिन कार्ड खेल कर मनोहर लाल को चुनौती दे सकती है. जबकि भिवानी महेंद्रगढ़ सीट पर श्रुति चौधरी के साथ-साथ राव दान सिंह के नाम की भी चर्चा है. सोनीपत में पार्टी बृजिंदर सिंह पर दाव खेल सकती है. हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि क्या पार्टी उनको हिसार से मैदान में उतारेगी.

ये भी पढ़ें: बॉक्सर विजेंदर सिंह ने इसलिए छोड़ी कांग्रेस? लोक सभा चुनाव में यूपी तक बिगाड़ेंगे पार्टी का खेल, जानिए कौन हैं

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: क्या हरियाणा में बीजेपी बदलेगी लोकसभा उम्मीदवार, क्यों हो रही ऐसी चर्चा?

Last Updated : Apr 5, 2024, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.