ETV Bharat / bharat

गुजरात में 57 फीसदी मतदान, पीएम मोदी ने डाला वोट - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 7, 2024, 6:32 PM IST

Updated : May 7, 2024, 10:44 PM IST

LOK SABHA ELECTION 2024
लोकसभा चुनाव (ANI PHOTO)

LOK SABHA ELECTION 2024 : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर मंगलवार को मतदान हुआ. गुजरात में 25 सीटों के लिए मतदान हुआ. यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने भी वोट डाला.

हैदराबाद : गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर 265 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मंगलवार को ईवीएम में कैद हो गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. राज्य में 26 लोकसभा सीटें हैं. नौ में से आठ योग्य उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन फॉर्म वापस लेने के बाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सूरत सीट निर्विरोध जीत ली थी. सूरत से भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल को विजेता घोषित किया गया था. गुजरात में रात आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 57.31 फीसदी मतदान हुआ.

pm modi
वोट डालने के बाद पीएम मोदी (ANI PHOTO)

पीएम ने डाला वोट : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के एक स्कूल में अपना वोट डाला. शहर के रानीप इलाके में निशान हायर सेकेंडरी स्कूल को मतदान केंद्र बनाया गया था. प्रधानमंत्री सुबह साढ़े सात बजे के थोड़ी देर बाद मतदान केंद्र पर पहुंचे. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने उनका स्वागत किया और दोनों नेता बूथ तक चले गए. पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए उमड़ी भारी भीड़ ने सड़क किनारे खड़े होकर उनके लिए नारे लगाए.

मतदान केंद्र पर जाते समय उन्होंने एक समर्थक को एक चित्र पर ऑटोग्राफ दिया. समर्थन ने पीएम मोदी का चित्र बनाया था. बूथ के बाहर प्रधानमंत्री ने देश के नागरिकों से बड़ी संख्या में वोट डालने का आग्रह किया. पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे देश में 'दान' का बहुत महत्व है और उसी भावना से देशवासियों को ज्यादा से ज्यादा वोट करना चाहिए. चार दौर की वोटिंग अभी बाकी है.'

PM MODI
वोट डालने जाने के दौरान गृहमंत्री शाह के साथ पीएम मोदी (ANI PHOTO)

उन्होंने मीडियाकर्मियों के लिए भी संदेश दिया 'अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें और खूब पानी पिएं.' वहीं, शाह ने नाराणपुरा इलाके में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया, ये दोनों गांधीनगर लोकसभा सीट के अंतर्गत आते हैं, जिसे शाह बरकरार रखना चाहते हैं. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उद्योगपति गौतम अडाणी और आध्यात्मिक नेता मोरारी बापू समेत विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों ने अपना वोट डाला. क्रिकेटर रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा ने गुजरात के जामनगर में वोट डाला. जड़ेजा ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की.

pm modi
प्रशंसक को ऑटोग्राफ देते पीएम मोदी (ANI PHOTO)

चुनाव अधिकारियों के अनुसार, राज्य में 4.97 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 2.56 करोड़ पुरुष, 2.41 करोड़ महिलाएं और 1,534 थर्ड जेंडर हैं. 50,788 मतदान केंद्रों में से 17,275 शहरी इलाकों में और 33,513 राज्य के ग्रामीण हिस्सों में थे. राज्य की पांच विधानसभा सीटों खंभात, विजापुर, वाघोडिया, पोरबंदर और मनावदर के लिए उपचुनाव के लिए भी मतदान हुआ.

gujarat cm cast vote
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया मतदान (ANI PHOTO)

दादरा और नगर हवेली : दादरा और नगर हवेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र केंद्र शासित प्रदेश के दो लोकसभा क्षेत्रों में से एक है. दादरा और नगर हवेली लोकसभा क्षेत्र में 2024 के लिए चुनाव मतदान प्रक्रिया 7 मई को संपन्न हुई. उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया. भारतीय जनता पार्टी ने यहां से कलाबेन डेलकर को अपना उम्मीदवार बनाया था. कांग्रेस की ओर से अजीत रामभाई महला मैदान में थे.

दमन दीव में वोटिंग : उधर, दमन और दीव की लोकसभा सीट एक छोटी लेकिन दिलचस्प संसदीय सीट है. यहां तीसरे चरण में मतदान हुआ. दमन और दीव लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र पश्चिमी भारत में स्थित केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव के दो संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव में शाम पांच बजे तक 65.23 प्रतिशत मतदान हुआ.

यह निर्वाचन क्षेत्र 2009 से भाजपा का गढ़ रहा है. यहां वर्तमान सांसद भाजपा के लालूभाई पटेल हैं, जो 2009 से जीतते आ रहे हैं. उनसे पहले कांग्रेस के केतन दहयाभाई पटेल 1999 से 2009 तक सांसद रहे. यहां तीन प्रमुख उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें भाजपा से लालूभाई पटेल, कांग्रेस से केतन दहयाभाई पटेल और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उमेश पटेल थे, जिनकी किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया.

2019 में लालूभाई पटेल ने 37,597 वोटों के साथ सीट जीती थी, जो मतदान का 43% था. उन्होंने अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी केतन दहयाभाई पटेल के खिलाफ 9,942 वोटों से जीत दर्ज की थी. उनके बाद स्वतंत्र उम्मीदवार उमेशभाई पटेल थे.

ये भी पढ़ें

'पीएम मोदी 4 जून को रिटायरमेंट के बाद जी सकेंगे आरामदायक जीवन', जयराम रमेश का कटाक्ष

लोकसभा चुनाव 2024 : 5 बजे तक 11 राज्यों में 60.19 प्रतिशत मतदान, सबसे अधिक पश्चिम बंगाल में 73.93 प्रतिशत वोटिंग

Last Updated :May 7, 2024, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.