ETV Bharat / bharat

13 लोकसभा सीटों पर 58.09 फीसद मतदान, खीरी में सबसे अधिक 64.73 प्रतिशत हुई वोटिंग - LOK SABHA fourth phase VOTING - LOK SABHA FOURTH PHASE VOTING

यूपी में आज लोकसभा चुनाव 2024 के तहत चौथे चरण का मतदान हुआ. 13 सीटों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया. बूथों पर मतदान के लिए सुबह से ही वोटरों की भीड़ जुट गई थी.

शाम  6 बजे तक मतदान.
शाम 6 बजे तक मतदान. (PHOTO CREDIT; ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 9:54 AM IST

Updated : May 13, 2024, 11:02 PM IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान की प्रक्रिया 13 लोकसभा सीटों पर पूरी हो गई. निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान की प्रक्रिया पूरी होने का दावा किया है. शाम 6:00 बजे तक हुए मतदान की जानकारी आयोग की तरफ से साझा की गई है. जिसके अनुसार 13 सीटों पर 58.09 फीसद मतदान हुआ है.

शाम 6 बजे तक मतदान प्रतिशत.
शाम 6 बजे तक मतदान प्रतिशत. (Photo Credit: Etv Bharat)

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में प्रदेश के 13 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों शाहजहॉपुर (अ0जा0), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (अजा), मिश्रिख (अजा), उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा (अजा), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (अजा) के साथ ही ददरौल विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. उन्होंने बताया कि चौथे चरण की 13 लोकसभा सीटों पर सायं 6 बजे तक औसतन 58.09 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान प्रतिशत में कुछ बदलाव संभव है, जिसे वोटर टर्नआउट एप पर देखा जा सकता है.

कानपुर में सबसे कम मतदानः मुख्य निर्वाचन अधिकारीउन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा मतदान खीरी में 64.73 और सबसे कम मतदान कानपुर में 53.06 प्रतिशत हुआ है. इसके अलावा धौरहरा में 64.45, सीतापुर में 61.91, कन्नौज में 61, शाहजहांपुर में 53.24, उन्नाव में 55.44, फर्रुखाबाद में 58.95, मिश्रिख में 55.79, इटावा में 56.38, बहराइच में 57.45 , अकबरपुर में 57.66, हरदोई में 57.57 और ददरौल विधानसभा उपचुनाव में 53.31 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि 2019 में इन 13 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 58.75 प्रतिशत मतदान हुआ था. उन्होंने बताया कि इस बार इन 13 में से 5-6 लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पिछली बार की तुलना में मतदान प्रतिशत बढ़ा है.

शाम पांच बजे तक मतदान फीसदी.
शाम पांच बजे तक मतदान फीसदी. (Photo Credit: Etv Bharat)

यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 56.35 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें अकबरपुर 55.22, बहराइच 55.97, धौरहरा 62.72, इटावा 54.35, फर्रुखाबाद 56.93, हरदोई 55.73, कन्नौज 59.05, कानपुर 50.91, खीरी 62.75, मिश्रिख 54.37, शाहजहांपुर 51.52, सीतापुर 60.90 और उन्नाव में 53.97 प्रतिशत मतदान हुआ है.

दोपहर 3 बजे तक वोटिंग.
दोपहर 3 बजे तक वोटिंग. (Photo Credit: Etv Bharat)

दोपहर 3:00 बजे तक उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 48.41% मतदान दर्ज हुआ है. जिसमें अकबरपुर में 46.36, बहराइच 49.10, धौरहरा 54.05, इटावा 46.19, फर्रुखाबाद 49.17, हरदोई 47.99, कन्नौज 51.73, कानपुर 41.44, खीरी 53.87, मिश्रिख 47.01, शाहजहांपुर 44.21, सीतापुर 52.87 और उन्नाव में 46.56 फीसद मतदान हुआ है. वहीं, ददरौल विधानसभा उपचुनाव में 3 बजे तक 47.58 फीसदी मतदान हुआ है.

दोपहर 1 बजे तक कुल 39.98 प्रतिशत मतदान हुआ. इनमें शाहजहांपुर 36.34, खीरी 43.31, धौरहरा 43.25, सीतापुर 42.65, हरदोई 39.45, मिश्रिख 38.94, उन्नाव 38.69, फर्रुखाबाद में 40.39, इटावा 37.68, कन्नौज 43.14, कानपुर 33.84, अकबरबुर 38.20, बहराइच 40.68 प्रतिशत मतदान हुआ.

सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत.
सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत. (PHOTO CREDIT; ETV BHARAT)

सुबह 11 बजे तक अकबरपुर में 25.60, बहराइच में 28.63, धौरहरा में 29.79, इटावा में 24.68, फर्रुखाबाद में 27.88, हरदोई में 27.12, कन्नौज में 29.90, कानपुर में 21.36, खीरी में 29.20, मिश्रिख में 27.03, शाहजहांपुर में 25.05, सीतापुर में 29.29 और उन्नाव में 27.09 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल मतदान 27.12 प्रतिशत मतदान हुआ.

सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत.
सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत. (PHOTO CREDIT; ETV BHARAT)

सुबह 9 बजे तक बहराइच में 14.04 , धौरहरा में 13.96, इटावा में 7.06, फर्रुखाबाद में 13.15, हरदोई में 13.17, कन्नौज में 14. 23, कानपुर में 7.84, खीरी में 12.21, मिश्रिख में 12.92, शाहजहांपुर में 5.94, सीतापुर में 14.28, उन्नाव में 11.85 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल 11.67 प्रतिशत मतदान हुआ.

इस चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर हैं.
इस चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर हैं. (PHOTO CREDIT; ETV BHARAT)

चौथे चरण में शाहजहांपुर (अजा), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (अजा), मिश्रिख (अजा), उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा (अजा), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (अजा) लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है. इनमें 08 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं जबकि 5 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

बूथों पर वोटर मतदान में उत्साह दिखा रहे हैं.
बूथों पर वोटर मतदान में उत्साह दिखा रहे हैं. (PHOTO CREDIT; ETV BHARAT)

उन्नाव लोकसभा सीट पर कुल 23,41,740 वोटर हैं. यहां से कुल 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भाजपा से साक्षी महाराज, सपा से अन्नू टंडन और बसपा से अशोक पांडेय बसपा चुनावी मैदान में हैं.

इटावा लोकसभा सीट पर कुल 18,27,781 मतदाता है. यहां से 7 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं. इनमें भाजपा से डॉ. रामशंकर कठेरिया, सपा से जितेंद्र दोहरे और बसपा से सारिका सिंह शामिल हैं.

फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर कुल 17,47,177 वोटर हैं. यहां कुल 8 प्रत्याशी मैदान में हैं. भाजपा से मुकेश राजपूत, सपा से डॉ. नवल किशोर शाक्य, बसपा से क्रांति पांडेय चुनाव मैदान में हैं.

सुबह 9 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत आ चुका है.
सुबह 9 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत आ चुका है. (PHOTO CREDIT; ETV BHARAT)

कन्नौज लोकसभा सीट पर कुल 19,88,925 वोटर हैं. यहां से कुल 15 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं. भाजपा से सुब्रत पाठक, सपा से अखिलेश यादव, बसपा से इमरान बिन जफर चुनाव मैदान में हैं.

कानपुर लोकसभा सीट पर कुल 1662859 वोटर हैं. यहां कुल 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा से रमेश अवस्थी, कांग्रेस से आलोक मिश्रा, बसपा से कुलदीप सिंह भदौरिया ताल ठोंक रहे हैं.

अकबरपुर लोकसभा सीट पर कुल 1869169 मतदाता हैं. यहां से भाजपा के टिकट पर देवेंद्र सिंह भोले, सपा से राजाराम पाल, बसपा से राजेश द्विवेदी चुनाव मैदान में हैं.

यूपी की 13 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है.
यूपी की 13 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. (PHOTO CREDIT; ETV BHARAT)

हरदोई लोकसभा सीट पर कुल 19,10,485 वोटर हैं. यहां कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. भाजपा से जय प्रकाश, सपा से ऊषा वर्मा, बसपा से भीमराम आंबेडकर चुनाव मैदान में हैं.

मिश्रिख लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 18,78,195 हैं. यहां कुल 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भाजपा से अशोक रावत, सपा से संगीता राजवंशी, बसपा से बीआर अहिरवार प्रत्याशी हैं.

बहराइच में कुल 1825673 वोटर हैं. यहां से कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भाजपा से आनंद गौड़, सपा से रमेश गौतम, बसपा से बृजेश सोनकर चुनाव लड़ रहे हैं.

शाहजहांपुर में कुल 2328209 मतदाता हैं. यहां कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. खीरी लोकसभा सीट पर 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां से भाजपा से अजय मिश्र टेनी, सपा से उत्कर्ष वर्मा मधुर, और बसपा से अंशय कालरा चुनाव लड़ रहे हैं.

धौरहरा लोकसभा सीट से 12 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं. यहां से भाजपा से रेखा वर्मा, सपा से आनंद भदौरिया और बसपा से श्याम किशोर अवस्थी ताल ठोंक रहे हैं.

सीतापुर लोकसभा सीट पर कुल 17 लाख 59 हजार 943 मतदाता हैं. यहां भाजपा ने राजेश वर्मा, सपा-कांग्रेस गठबंधन से पूर्व विधायक राकेश राठौर, जबकि बसपा से महेंद्र सिंह यादव चुनाव लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 चौथा चरण LIVE; यूपी की 13 सीटों पर मतदान शुरू, बूथों पर लगी लाइनें

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान की प्रक्रिया 13 लोकसभा सीटों पर पूरी हो गई. निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान की प्रक्रिया पूरी होने का दावा किया है. शाम 6:00 बजे तक हुए मतदान की जानकारी आयोग की तरफ से साझा की गई है. जिसके अनुसार 13 सीटों पर 58.09 फीसद मतदान हुआ है.

शाम 6 बजे तक मतदान प्रतिशत.
शाम 6 बजे तक मतदान प्रतिशत. (Photo Credit: Etv Bharat)

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में प्रदेश के 13 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों शाहजहॉपुर (अ0जा0), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (अजा), मिश्रिख (अजा), उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा (अजा), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (अजा) के साथ ही ददरौल विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. उन्होंने बताया कि चौथे चरण की 13 लोकसभा सीटों पर सायं 6 बजे तक औसतन 58.09 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान प्रतिशत में कुछ बदलाव संभव है, जिसे वोटर टर्नआउट एप पर देखा जा सकता है.

कानपुर में सबसे कम मतदानः मुख्य निर्वाचन अधिकारीउन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा मतदान खीरी में 64.73 और सबसे कम मतदान कानपुर में 53.06 प्रतिशत हुआ है. इसके अलावा धौरहरा में 64.45, सीतापुर में 61.91, कन्नौज में 61, शाहजहांपुर में 53.24, उन्नाव में 55.44, फर्रुखाबाद में 58.95, मिश्रिख में 55.79, इटावा में 56.38, बहराइच में 57.45 , अकबरपुर में 57.66, हरदोई में 57.57 और ददरौल विधानसभा उपचुनाव में 53.31 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि 2019 में इन 13 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 58.75 प्रतिशत मतदान हुआ था. उन्होंने बताया कि इस बार इन 13 में से 5-6 लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पिछली बार की तुलना में मतदान प्रतिशत बढ़ा है.

शाम पांच बजे तक मतदान फीसदी.
शाम पांच बजे तक मतदान फीसदी. (Photo Credit: Etv Bharat)

यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 56.35 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें अकबरपुर 55.22, बहराइच 55.97, धौरहरा 62.72, इटावा 54.35, फर्रुखाबाद 56.93, हरदोई 55.73, कन्नौज 59.05, कानपुर 50.91, खीरी 62.75, मिश्रिख 54.37, शाहजहांपुर 51.52, सीतापुर 60.90 और उन्नाव में 53.97 प्रतिशत मतदान हुआ है.

दोपहर 3 बजे तक वोटिंग.
दोपहर 3 बजे तक वोटिंग. (Photo Credit: Etv Bharat)

दोपहर 3:00 बजे तक उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 48.41% मतदान दर्ज हुआ है. जिसमें अकबरपुर में 46.36, बहराइच 49.10, धौरहरा 54.05, इटावा 46.19, फर्रुखाबाद 49.17, हरदोई 47.99, कन्नौज 51.73, कानपुर 41.44, खीरी 53.87, मिश्रिख 47.01, शाहजहांपुर 44.21, सीतापुर 52.87 और उन्नाव में 46.56 फीसद मतदान हुआ है. वहीं, ददरौल विधानसभा उपचुनाव में 3 बजे तक 47.58 फीसदी मतदान हुआ है.

दोपहर 1 बजे तक कुल 39.98 प्रतिशत मतदान हुआ. इनमें शाहजहांपुर 36.34, खीरी 43.31, धौरहरा 43.25, सीतापुर 42.65, हरदोई 39.45, मिश्रिख 38.94, उन्नाव 38.69, फर्रुखाबाद में 40.39, इटावा 37.68, कन्नौज 43.14, कानपुर 33.84, अकबरबुर 38.20, बहराइच 40.68 प्रतिशत मतदान हुआ.

सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत.
सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत. (PHOTO CREDIT; ETV BHARAT)

सुबह 11 बजे तक अकबरपुर में 25.60, बहराइच में 28.63, धौरहरा में 29.79, इटावा में 24.68, फर्रुखाबाद में 27.88, हरदोई में 27.12, कन्नौज में 29.90, कानपुर में 21.36, खीरी में 29.20, मिश्रिख में 27.03, शाहजहांपुर में 25.05, सीतापुर में 29.29 और उन्नाव में 27.09 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल मतदान 27.12 प्रतिशत मतदान हुआ.

सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत.
सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत. (PHOTO CREDIT; ETV BHARAT)

सुबह 9 बजे तक बहराइच में 14.04 , धौरहरा में 13.96, इटावा में 7.06, फर्रुखाबाद में 13.15, हरदोई में 13.17, कन्नौज में 14. 23, कानपुर में 7.84, खीरी में 12.21, मिश्रिख में 12.92, शाहजहांपुर में 5.94, सीतापुर में 14.28, उन्नाव में 11.85 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल 11.67 प्रतिशत मतदान हुआ.

इस चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर हैं.
इस चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर हैं. (PHOTO CREDIT; ETV BHARAT)

चौथे चरण में शाहजहांपुर (अजा), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (अजा), मिश्रिख (अजा), उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा (अजा), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (अजा) लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है. इनमें 08 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं जबकि 5 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

बूथों पर वोटर मतदान में उत्साह दिखा रहे हैं.
बूथों पर वोटर मतदान में उत्साह दिखा रहे हैं. (PHOTO CREDIT; ETV BHARAT)

उन्नाव लोकसभा सीट पर कुल 23,41,740 वोटर हैं. यहां से कुल 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भाजपा से साक्षी महाराज, सपा से अन्नू टंडन और बसपा से अशोक पांडेय बसपा चुनावी मैदान में हैं.

इटावा लोकसभा सीट पर कुल 18,27,781 मतदाता है. यहां से 7 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं. इनमें भाजपा से डॉ. रामशंकर कठेरिया, सपा से जितेंद्र दोहरे और बसपा से सारिका सिंह शामिल हैं.

फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर कुल 17,47,177 वोटर हैं. यहां कुल 8 प्रत्याशी मैदान में हैं. भाजपा से मुकेश राजपूत, सपा से डॉ. नवल किशोर शाक्य, बसपा से क्रांति पांडेय चुनाव मैदान में हैं.

सुबह 9 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत आ चुका है.
सुबह 9 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत आ चुका है. (PHOTO CREDIT; ETV BHARAT)

कन्नौज लोकसभा सीट पर कुल 19,88,925 वोटर हैं. यहां से कुल 15 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं. भाजपा से सुब्रत पाठक, सपा से अखिलेश यादव, बसपा से इमरान बिन जफर चुनाव मैदान में हैं.

कानपुर लोकसभा सीट पर कुल 1662859 वोटर हैं. यहां कुल 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा से रमेश अवस्थी, कांग्रेस से आलोक मिश्रा, बसपा से कुलदीप सिंह भदौरिया ताल ठोंक रहे हैं.

अकबरपुर लोकसभा सीट पर कुल 1869169 मतदाता हैं. यहां से भाजपा के टिकट पर देवेंद्र सिंह भोले, सपा से राजाराम पाल, बसपा से राजेश द्विवेदी चुनाव मैदान में हैं.

यूपी की 13 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है.
यूपी की 13 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. (PHOTO CREDIT; ETV BHARAT)

हरदोई लोकसभा सीट पर कुल 19,10,485 वोटर हैं. यहां कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. भाजपा से जय प्रकाश, सपा से ऊषा वर्मा, बसपा से भीमराम आंबेडकर चुनाव मैदान में हैं.

मिश्रिख लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 18,78,195 हैं. यहां कुल 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भाजपा से अशोक रावत, सपा से संगीता राजवंशी, बसपा से बीआर अहिरवार प्रत्याशी हैं.

बहराइच में कुल 1825673 वोटर हैं. यहां से कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भाजपा से आनंद गौड़, सपा से रमेश गौतम, बसपा से बृजेश सोनकर चुनाव लड़ रहे हैं.

शाहजहांपुर में कुल 2328209 मतदाता हैं. यहां कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. खीरी लोकसभा सीट पर 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां से भाजपा से अजय मिश्र टेनी, सपा से उत्कर्ष वर्मा मधुर, और बसपा से अंशय कालरा चुनाव लड़ रहे हैं.

धौरहरा लोकसभा सीट से 12 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं. यहां से भाजपा से रेखा वर्मा, सपा से आनंद भदौरिया और बसपा से श्याम किशोर अवस्थी ताल ठोंक रहे हैं.

सीतापुर लोकसभा सीट पर कुल 17 लाख 59 हजार 943 मतदाता हैं. यहां भाजपा ने राजेश वर्मा, सपा-कांग्रेस गठबंधन से पूर्व विधायक राकेश राठौर, जबकि बसपा से महेंद्र सिंह यादव चुनाव लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 चौथा चरण LIVE; यूपी की 13 सीटों पर मतदान शुरू, बूथों पर लगी लाइनें

Last Updated : May 13, 2024, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.