नागौर. राजस्थान के नागौर जिले के कुचेरा थाना क्षेत्र में खींवसर विधायक और लोकसभा प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. आरोप है कि बेनीवाल ने 19 अप्रैल को बिना अनुमति जनता को संबोधित किया. ऐसे में बेनीवाल के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज हुआ है.
ये लगे आरोप : कुचेरा थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि 19 अप्रैल को सुबह कुचेरा में मतदान के दौरान भाजपा और RLP के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे. इसके बाद देर शाम खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने सार्वजनिक स्थान पर बिना अनुमति के जनसभा को संबोधित किया था. इसको लेकर भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने पर्यवेक्षक को शिकायत दी. इसके बाद पर्यवेक्षक ने इसे जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजा और जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसपी नारायण टोगस को निर्देश दिया. एसपी के निर्देश पर रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया.
![हनुमान बेनीवाल के खिलाफ मामला दर्ज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-05-2024/nagaurnews_05052024173618_0505f_1714910778_452.jpg)
पढ़ें : नागौर में RLP कार्यकर्ताओं और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प, तेजपाल मिर्धा घायल
सीआईडी सीबी करेगी जांच : दरअसल, प्रथम चरण के मतदान के दौरान नागौर के कुचेरा में दोपहर के समय फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए भाजपा और आरएलपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी. इसमें कुचेरा नगर पालिका के अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा के सिर पर चोट लगी थी. इसी बात को लेकर 19 अप्रैल की शाम को बेनीवाल ने कुचेरा में थाने के घेराव की चेतावनी दी और खुद बेनीवाल कुचेरा गए थे. यहां बेनीवाल ने समर्थकों को संबोधित किया था, जिसको लेकर शिकायत दर्ज हुई है. बेनीवाल खींवसर के विधायक हैं, इस कारण इस मामले की जांच अब सीआईडी सीबी करेगी.