ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव: पांचवें चरण में महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान, जानें सभी 8 राज्यों का हाल - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 20, 2024, 7:33 PM IST

Updated : May 20, 2024, 7:38 PM IST

Lok Sabha Polls Fifth Phase Voting Percentage: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीट, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, ओडिशा-बिहार की 5-5, झारखंड की 3, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 1-1 सीट पर वोटिंग हुई. इसी के साथ लोकसभा की कुल 543 सीटों में से 429 पर चुनाव पूरा हो गया है. पढ़ें पूरी खबर.

Lok Sabha Polls Fifth Phase Voting Percentage
लोकसभा चुनाव पांचवें चरण का मतदान प्रतिशत (ETV Bharat GFX)

हैदराबाद: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का मतदान सोमवार को संपन्न हो गया और छह राज्यों व दो केंद्रशासित प्रदेश की कुल 49 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले 695 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम बंद हो गया है. इस चरण में ओडिशा में विधानसभा की 35 सीटों पर भी चुनाव हुआ. वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक था.

चुनाव आयोग (ईसी) के आंकड़ों के मुताबिक, 5वें चरण में औसत 60.48 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. जबकि ओडिशा में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 66.70% मतदान हुआ. हालांकि, मतदान प्रतिशत के अंतिम आंकड़े आने बाकी हैं. 2019 में इन सीटों पर 61.82 प्रतिशत मतदान हुआ था.

महाराष्ट्र के धुले में वोट करने के बाद स्याही का निशान दिखाते वरिष्ठ नागरिक
महाराष्ट्र के धुले में वोट करने के बाद स्याही का निशान दिखाते वरिष्ठ नागरिक (फोटो- ECI)

ईसी के वोटर टर्नआउठ एप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 76.05 प्रतिशत वोट पड़े, जबकि महाराष्ट्र में सबसे कम 54.33 प्रतिशत मतदान हुआ. जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट पर 58.17 प्रतिशत और लद्दाख सीट पर 67.15 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया.

महिला वोटर
महिला वोटर (फोटो- ECI)

राज्यवार मतदान प्रतिशत

राज्यसीट संख्यावोटिंग प्रतिशत
बिहार554.85
जम्मू-कश्मीर154.21
झारखंड363.07
लद्दाख1 68.47
महाराष्ट्र 1354.33
ओडिशा566.70
उत्तर प्रदेश1457.79
पश्चिम बंगाल776.05

फिल्मी सितारों में वोटिंग को लेकर दिखा जुनून
इस चरण में महाराष्ट्र में मुंबई की सभी 6 सीटों के साथ कुल 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ. इस दौरान मुंबई में फिल्मी सितारों में वोट करने को लेकर उत्साह दिखा. सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन समेत तमाम एक्टर्स ने पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट डाला. अभिनेत्री हेमा मालिनी बेटी ईशा देओल के साथ मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर वोट करने पहुंचीं. अभिनेत्री सारा अली खान ने अपनी मां अमृता सिंह के साथ वोट करने पहुंची.

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में पोलिंग बूथ पर कतार में खड़े मतदाता
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में पोलिंग बूथ पर कतार में खड़े मतदाता (फोटो- ECI)

सचिन तेंदुलकर ने बेटे अर्जुन के साथ किया वोट
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ वोट डाला. वोट करने बाद में सचिन और अर्जुन ने अपनी उंगली पर स्याही का निशान दिखाया. हालांकि, तेंदुलकर की पत्नी अंजलि और बेटी सारा देश से बाहर होने के कारण मतदान में भाग नहीं ले सकीं. मुंबई नहीं आ सकीं.

बंगाल में टीएमसी-भाजपा समर्थकों में झड़प
पांचवें चरण में पश्चिम बंगाल में सात लोकसभा सीटों पर चुनाव हुआ. वोटिंग के दौरान हुगली और बैरकपुर में टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प की घटनाएं सामने आई हैं. उत्तर 24 परगना जिले की बैरकपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह और एक टीएमसी कार्यकर्ता के बीच बहस हो गई. अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ता क्षेत्र के लोगों को वोट डालने के लिए घरों से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं.

लद्दाख में वोट करने के बाद स्याही का निशान दिखातीं महिला वोटर
लद्दाख में वोट करने के बाद स्याही का निशान दिखातीं महिला वोटर (फोटो- ECI)

कई दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (अमेठी), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ), पीयूष गोयल (मुंबई उत्तर), राहुल गांधी (रायबरेली), चिराग पासवान (हाजीपुर), श्रीकांत शिंदे (कल्याण) समेत कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है.

कुल 543 में से 429 सीटों पर चुनाव पूरा
पांचवें चरण की वोटिंग के बाद लोकसभा की 543 सीटों में से 429 पर चुनाव पूरा हो गया है, जिसमें गुजरात की सूरत लोकसभा सीट भी शामिल है, जहां भाजपा निर्विरोध विजयी हुई है. पहले चरण में 102, दूसरे में 88, तीसरे में 93, चौथे में 96 और पांचवें में 49 सीटों पर मतदान कराया है.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: फलोदी सट्टा बाजार ने BJP को लेकर अनुमान घटाया, कांग्रेस की सीटें बढ़ाईं

हैदराबाद: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का मतदान सोमवार को संपन्न हो गया और छह राज्यों व दो केंद्रशासित प्रदेश की कुल 49 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले 695 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम बंद हो गया है. इस चरण में ओडिशा में विधानसभा की 35 सीटों पर भी चुनाव हुआ. वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक था.

चुनाव आयोग (ईसी) के आंकड़ों के मुताबिक, 5वें चरण में औसत 60.48 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. जबकि ओडिशा में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 66.70% मतदान हुआ. हालांकि, मतदान प्रतिशत के अंतिम आंकड़े आने बाकी हैं. 2019 में इन सीटों पर 61.82 प्रतिशत मतदान हुआ था.

महाराष्ट्र के धुले में वोट करने के बाद स्याही का निशान दिखाते वरिष्ठ नागरिक
महाराष्ट्र के धुले में वोट करने के बाद स्याही का निशान दिखाते वरिष्ठ नागरिक (फोटो- ECI)

ईसी के वोटर टर्नआउठ एप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 76.05 प्रतिशत वोट पड़े, जबकि महाराष्ट्र में सबसे कम 54.33 प्रतिशत मतदान हुआ. जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट पर 58.17 प्रतिशत और लद्दाख सीट पर 67.15 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया.

महिला वोटर
महिला वोटर (फोटो- ECI)

राज्यवार मतदान प्रतिशत

राज्यसीट संख्यावोटिंग प्रतिशत
बिहार554.85
जम्मू-कश्मीर154.21
झारखंड363.07
लद्दाख1 68.47
महाराष्ट्र 1354.33
ओडिशा566.70
उत्तर प्रदेश1457.79
पश्चिम बंगाल776.05

फिल्मी सितारों में वोटिंग को लेकर दिखा जुनून
इस चरण में महाराष्ट्र में मुंबई की सभी 6 सीटों के साथ कुल 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ. इस दौरान मुंबई में फिल्मी सितारों में वोट करने को लेकर उत्साह दिखा. सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन समेत तमाम एक्टर्स ने पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट डाला. अभिनेत्री हेमा मालिनी बेटी ईशा देओल के साथ मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर वोट करने पहुंचीं. अभिनेत्री सारा अली खान ने अपनी मां अमृता सिंह के साथ वोट करने पहुंची.

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में पोलिंग बूथ पर कतार में खड़े मतदाता
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में पोलिंग बूथ पर कतार में खड़े मतदाता (फोटो- ECI)

सचिन तेंदुलकर ने बेटे अर्जुन के साथ किया वोट
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ वोट डाला. वोट करने बाद में सचिन और अर्जुन ने अपनी उंगली पर स्याही का निशान दिखाया. हालांकि, तेंदुलकर की पत्नी अंजलि और बेटी सारा देश से बाहर होने के कारण मतदान में भाग नहीं ले सकीं. मुंबई नहीं आ सकीं.

बंगाल में टीएमसी-भाजपा समर्थकों में झड़प
पांचवें चरण में पश्चिम बंगाल में सात लोकसभा सीटों पर चुनाव हुआ. वोटिंग के दौरान हुगली और बैरकपुर में टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प की घटनाएं सामने आई हैं. उत्तर 24 परगना जिले की बैरकपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह और एक टीएमसी कार्यकर्ता के बीच बहस हो गई. अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ता क्षेत्र के लोगों को वोट डालने के लिए घरों से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं.

लद्दाख में वोट करने के बाद स्याही का निशान दिखातीं महिला वोटर
लद्दाख में वोट करने के बाद स्याही का निशान दिखातीं महिला वोटर (फोटो- ECI)

कई दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (अमेठी), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ), पीयूष गोयल (मुंबई उत्तर), राहुल गांधी (रायबरेली), चिराग पासवान (हाजीपुर), श्रीकांत शिंदे (कल्याण) समेत कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है.

कुल 543 में से 429 सीटों पर चुनाव पूरा
पांचवें चरण की वोटिंग के बाद लोकसभा की 543 सीटों में से 429 पर चुनाव पूरा हो गया है, जिसमें गुजरात की सूरत लोकसभा सीट भी शामिल है, जहां भाजपा निर्विरोध विजयी हुई है. पहले चरण में 102, दूसरे में 88, तीसरे में 93, चौथे में 96 और पांचवें में 49 सीटों पर मतदान कराया है.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: फलोदी सट्टा बाजार ने BJP को लेकर अनुमान घटाया, कांग्रेस की सीटें बढ़ाईं

Last Updated : May 20, 2024, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.