कोलकाता: चुनाव आयोग (ECI) ने मंगलवार को कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज और लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय पर कार्रवाई करते हुए उनके चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है. इलेक्शन कमीशन ने यह फैसला हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर की गई उनकी अपमानजनक टिप्पणियों के चलते 24 घंटे के लिए प्रचार करने से रोक दिया है.
चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार अभिजीत गंगोपाध्याय मंगलवार शाम 5 बजे से बुधवार 5 बजे तक चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे. बता दें कि गंगोपाध्याय पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के तमलुक लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.
ममता बनर्जी को लेकर की अपमानजनक टिपप्णी
उन्होंने 15 मई को हल्दिया में एक सार्वजनिक बैठक में बंगाली कहा था, 'ममता बनर्जी आप कितने में बिक रही हैं? आपका रेट 10 लाख रुपये है, क्यों? क्योंकि आप अपना मेकअप केया सेठ से करवा रही हैं? क्या ममता बनर्जी भी एक महिला हैं?'
टीएमसी ने चुनाव आयोग से की शिकायत
उनके बयान को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने इलेक्शन कमीशन से शिकायत की थी, उनकी शिकायत के बाद 17 मई को चुनाव आयोग ने अभिजीत गंगोपाध्याय को कारण बताओ नोटिस भेजा, जिसमें उन पर ममता बनर्जी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था.इस पर अभिजीत गंगोपाध्याय ने 20 मई को निर्धारित समय-सीमा के भीतर शो-केस नोटिस का जवाब दिया.
इस बीच पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) ऑफिस के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि गंगोपाध्याय के जवाब की समीक्षा करने के बाद आयोग ने उन्हें 24 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने से रोकने का फैसला किया.
छठे चरण के लिए कब होगी वोटिंग?
बता दें कि अभिजीत गंगोपाध्याय की अपमानजनक टिप्पणी का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया था, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सीएम बनर्जी कितनी कीमत पर बिक रही हैं. गौरतलब है कि छठे फेज में पश्चिम बंगाल की 8 सीट पर 25 मई क चुनाव होना है, जिसमें तमलुक सीट भी शामिल है.
यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी को लेकर कांग्रेस की संतुलन बनाने की कोशिश