ETV Bharat / bharat

आरक्षण पर अमित शाह के बाद अब कांग्रेस नेता का वीडियो आया सामने, दी ये सफाई - Caste Reservation Dispute - CASTE RESERVATION DISPUTE

Lok Sabha Election 2024, आरक्षण पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. हाल में गृह मंत्री अमित शाह का एडिटेड वीडियो वायरल होने के बाद अब राजस्थान कांग्रेस नेता का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो पर बवाल शुरू हो गया है, जिस पर कांग्रेस नेता ने सफाई देते हुए भाजपा पर आरोप लगाए हैं.

Congress Leader Yogesh Mishra
Congress Leader Yogesh Mishra
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 30, 2024, 9:05 PM IST

कांग्रेस नेता ने क्या कहा, सुनिए...

अलवर. आरक्षण को लेकर हाल में अमित शाह का फेक वीडियो सामने आया था, जिस पर सियासी संग्राम मचा रहा. वहीं, अब राजस्थान में कांग्रेस नेता का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आरक्षण को खत्म करने को लेकर बात कही जा रही है. इस वीडियो को भाजपा के प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट किया है, जिसके बाद पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस पर रीपोस्ट कर रहे हैं. वहीं, अब अलवर कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने इस वीडियो को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वीडियो को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है, उन्होंने इस मामले में भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज पर आरोप भी लगाए हैं.

इस मामले में अलवर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा का कहना है कि 8 से 10 साल पहले ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में राजगढ़ गए थे. ये तब का वीडियो है. 'मैंने ऐसा बिल्कुल भी नहीं कहा था. भाजपा के प्रवक्ता इस बयान को तोड़-मोड़कर कर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. योगेश मिश्रा ने बताया कि जिस प्रवक्ता ने यह डाला है, वह खुद आरक्षण के खिलाफ हैं. हम कभी भी जातीय आरक्षण के खिलाफ नहीं रहे. हमने EWS के आरक्षण की जरूर मांग की थी जो हमको मिल गया'.

पढ़ें : अमित शाह के 'एडिटेड' वीडियो पर भड़की भाजपा, जयपुर में FIR दर्ज - Amit Shah Viral Video

उन्होंने देश के प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी व उनके समर्थक आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसा कभी भी नहीं होने देगी. वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अलवर की राजनीति के साथ-साथ देश की राजनीति में भी हलचल तेज हो गई है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आने के बाद इस पोस्ट को विनोद तावड़े, अजय आलोक, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर और राजीव चंद्रशेखर जैसे कई भाजपा के बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर रीपोस्ट किया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी एक फेक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आरक्षण खत्म करने की बात कही जा रही थी. इस मामले में लगातार कार्रवाई जारी है.

कांग्रेस नेता ने क्या कहा, सुनिए...

अलवर. आरक्षण को लेकर हाल में अमित शाह का फेक वीडियो सामने आया था, जिस पर सियासी संग्राम मचा रहा. वहीं, अब राजस्थान में कांग्रेस नेता का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आरक्षण को खत्म करने को लेकर बात कही जा रही है. इस वीडियो को भाजपा के प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट किया है, जिसके बाद पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस पर रीपोस्ट कर रहे हैं. वहीं, अब अलवर कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने इस वीडियो को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वीडियो को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है, उन्होंने इस मामले में भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज पर आरोप भी लगाए हैं.

इस मामले में अलवर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा का कहना है कि 8 से 10 साल पहले ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में राजगढ़ गए थे. ये तब का वीडियो है. 'मैंने ऐसा बिल्कुल भी नहीं कहा था. भाजपा के प्रवक्ता इस बयान को तोड़-मोड़कर कर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. योगेश मिश्रा ने बताया कि जिस प्रवक्ता ने यह डाला है, वह खुद आरक्षण के खिलाफ हैं. हम कभी भी जातीय आरक्षण के खिलाफ नहीं रहे. हमने EWS के आरक्षण की जरूर मांग की थी जो हमको मिल गया'.

पढ़ें : अमित शाह के 'एडिटेड' वीडियो पर भड़की भाजपा, जयपुर में FIR दर्ज - Amit Shah Viral Video

उन्होंने देश के प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी व उनके समर्थक आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसा कभी भी नहीं होने देगी. वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अलवर की राजनीति के साथ-साथ देश की राजनीति में भी हलचल तेज हो गई है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आने के बाद इस पोस्ट को विनोद तावड़े, अजय आलोक, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर और राजीव चंद्रशेखर जैसे कई भाजपा के बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर रीपोस्ट किया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी एक फेक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आरक्षण खत्म करने की बात कही जा रही थी. इस मामले में लगातार कार्रवाई जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.