ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : झारग्राम के बीजेपी उम्मीदवार प्रणत टुडू पर हमला, भागकर बचाई जान - lok sabha election 2024

Lok Sabha Election 2024, पश्चिम बंगाल के झारग्राम में भाजपा उम्मीदवार प्रणत टुडू पर हमला किया गया. इस दौरान उनकी सुरक्षा में तैनात दो केंद्रीय बल के जवान भी घायल हो गए. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो पोस्ट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा है.

BJP candidate Pranat Tudu saved his life by running away
बीजेपी उम्मीदवार प्रणत टुडू ने भागकर बचाई जान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 25, 2024, 4:30 PM IST

Updated : May 25, 2024, 4:45 PM IST

पश्चिम मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल) : झारग्राम से लोकसभा में भाजपा उम्मीदवार प्रणत टुडू को शनिवार को निशाना बनाया गया. बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गढ़बेटा के पास हमला किए जाने की बात सामने आई है. इसमें कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोगों के एक वर्ग ने टुडू पर उस समय हमला कर दिया जब वह मतदान प्रक्रिया के दौरान गढ़बेटा गए थे. इस दौरान उनपर अंधाधुंध पथराव शुरू करने के साथ हमला कर दिया गया. खबर है कि दो घायल केंद्रीय बल के जवानों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है.

देखें वीडियो (ETV Bharat)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्राणनाथ टुडू की कार का शीशा टूट गया. वहीं उनकी सुरक्षा कर रहे दो केंद्रीय सुरक्षाकर्मियों को कथित तौर से ईंटों से मारने का प्रयास किया गया. साथ ही महिलाओं ने बीजेपी प्रत्याशी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. किसी तरह बीजेपी प्रत्याशी टुडू ने केंद्रीय बलों के साथ भागकर अपनी जान बचाई. घटना में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है.

बीजेपी प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि उनके बूथ एजेंटों को झारग्राम शहर और रोगरा इलाके के कई बूथों पर बैठने की अनुमति नहीं दी गई. उन्हें जबरन बूथ से हटा दिया गया. टुडू ने कहा कि इस बारे में हम पहले ही अपने जिला अध्यक्ष के माध्यम से चुनाव आयोग से शिकायत कर चुके हैं.

टीएमसी को बाहर करने के लिए वोट कर रहे : मालवीय

इसी क्रम में बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट कर ममता सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा है कि ममता बनर्जी बंगाल में लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं. अब, टीएमसी के गुंडों ने बीजेपी के झारग्राम (एक आदिवासी सीट) उम्मीदवार और एबीपी आनंद के दल पर हमला किया. लोगों को वोट डालने से रोकने के प्रयासों के बावजूद, पश्चिम बंगाल में देश भर में सबसे अधिक मतदान हुआ है. लोग टीएमसी को बाहर करने के लिए वोट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - मोदी 400 से ज्यादा सीटें जीतकर तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री: शुभेंदु अधिकारी

पश्चिम मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल) : झारग्राम से लोकसभा में भाजपा उम्मीदवार प्रणत टुडू को शनिवार को निशाना बनाया गया. बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गढ़बेटा के पास हमला किए जाने की बात सामने आई है. इसमें कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोगों के एक वर्ग ने टुडू पर उस समय हमला कर दिया जब वह मतदान प्रक्रिया के दौरान गढ़बेटा गए थे. इस दौरान उनपर अंधाधुंध पथराव शुरू करने के साथ हमला कर दिया गया. खबर है कि दो घायल केंद्रीय बल के जवानों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है.

देखें वीडियो (ETV Bharat)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्राणनाथ टुडू की कार का शीशा टूट गया. वहीं उनकी सुरक्षा कर रहे दो केंद्रीय सुरक्षाकर्मियों को कथित तौर से ईंटों से मारने का प्रयास किया गया. साथ ही महिलाओं ने बीजेपी प्रत्याशी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. किसी तरह बीजेपी प्रत्याशी टुडू ने केंद्रीय बलों के साथ भागकर अपनी जान बचाई. घटना में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है.

बीजेपी प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि उनके बूथ एजेंटों को झारग्राम शहर और रोगरा इलाके के कई बूथों पर बैठने की अनुमति नहीं दी गई. उन्हें जबरन बूथ से हटा दिया गया. टुडू ने कहा कि इस बारे में हम पहले ही अपने जिला अध्यक्ष के माध्यम से चुनाव आयोग से शिकायत कर चुके हैं.

टीएमसी को बाहर करने के लिए वोट कर रहे : मालवीय

इसी क्रम में बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट कर ममता सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा है कि ममता बनर्जी बंगाल में लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं. अब, टीएमसी के गुंडों ने बीजेपी के झारग्राम (एक आदिवासी सीट) उम्मीदवार और एबीपी आनंद के दल पर हमला किया. लोगों को वोट डालने से रोकने के प्रयासों के बावजूद, पश्चिम बंगाल में देश भर में सबसे अधिक मतदान हुआ है. लोग टीएमसी को बाहर करने के लिए वोट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - मोदी 400 से ज्यादा सीटें जीतकर तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री: शुभेंदु अधिकारी

Last Updated : May 25, 2024, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.