हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार माधवी लता चौथे चरण में जारी वोटिंग के दौरान विवादों में घिर गई हैं. दरअसल, वह सोमवार को अमृता विद्यालयम पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र पर मौजूद मुस्लिम महिला वोटर के पहचान पत्र की जांच की. जल्द ही इस घटना को वीडियो भी सामने आ गया.
ताजा जानकारी के मुताबिक बीजेपी कैंडीडेट माधवी लता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. माधवी के खिलाफ मलकपेट में IPC की धारा 171C और 186 के तहत केस दर्ज किया गया है. वहीं, इसके अलावा 505 (1)C के तहत भी केस दर्ज किया गया है.
वीडियों में बीजेपी उम्मीदवार को बूथ पर वोटिंग करने आई महिला का बुर्का उतारकर उससे उसकी पहचान पूछी. साथ ही उनका वोटर आईडी की जांच भी की. इस बीच उन्होंने इस संबंध में सफाई दी है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि उन्होंने महिलाओं से केवल अपनी आइडेंटिटी वेरिफाई करने का अनुरोध किया था और इसमें कुछ भी गलत नहीं है.
'इसे मुद्दा बनाने वाला डरा हुआ है'
उन्होंने कहा, 'मैं एक उम्मीदवार हूं. कानून के अनुसार उम्मीदवार को आईडी कार्ड की जांच करने का अधिकार है. मैं पुरुष नहीं हूं, एक महिला हूं और बहुत विनम्रता के साथ मैंने उनसे केवल इतना अनुरोध किया कि क्या मैं आपका आईडी कार्ड देख और वेरिफाई कर सकती हूं? अगर कोई इसे बड़ा मुद्दा बनाना चाहता है तो इसका मतलब है कि वह डरा हुआ है.'
बीजेपी उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि 90 फीसदी बूथों पर गड़बड़ी हुई है. पुलिस महिला कांस्टेबलों को मतदाता पहचान पत्र के साथ चेहरे की जांच करने का निर्देश नहीं दे रही है. जब मैंने पुलिस अधिकारी से पूछा, तो उन्होंने कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है.
वोटर लिस्ट में विसंगतियों का लगाया आरोप
इससे पहले माधवी लता ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची में विसंगतियों का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था, 'पुलिसकर्मी बहुत सुस्त लग रहे हैं, वे एक्टिव नहीं हैं... वे कुछ भी जांच नहीं कर रहे हैं. वरिष्ठ नागरिक मतदाता यहां आ रहे हैं, लेकिन उनके नाम सूची से हटा दिए गए हैं. उनमें से कुछ गोशामहल के निवासी हैं, लेकिन उनके नाम रंगारेड्डी की सूची में हैं.'
ओवैसी को चुनौती दे रहीं माधवी लता
बता दें कि बीजेपी ने माधवी लता को हैदराबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया है. वह यहां से चार बार के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और बीआरएस के गद्दाम श्रीनिवास यादव को चुनौती दे रही हैं. यह पहला मौका है कि जब बीजेपी ने हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र से किसी महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें- 'प्रतिद्वंद्वी को हमेशा गंभीरता से लेना चाहिए', मतदान के बाद बोले ओवैसी