जयपुर. देश में लोकसभा के रण के लिए चुनाव चल रहे हैं. राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर लगातार बयानों के बाउंसर चला रहे हैं. अपनी सभाओं में अंबानी-अडानी का नाम लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को घेर रहे हैं. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगपति अंबानी-अडानी का नाम लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान पर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने काले धन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री की मंशा पर सवाल उठाते हुए उनसे पूछा कि आज से पहले नोटों से भरे बोरे और टैंपो किसके यहां खाली होते थे.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में अशोक गहलोत ने लिखा, 'चलो यह खुलासा तो प्रधानमंत्री ने बेबाकी से कर ही दिया कि अडानी-अंबानी के पास अकूत काला धन मौजूद है. जिस पर हाथ डालने की हिम्मत वे 10 साल में नहीं कर पाए. अब पीएम मोदी को ये भी बता देना चाहिए कि आज के पहले नोटों से भरे बोरे और टैंपो किनके यहां खाली होते थे. राहुल गांधी लंबे समय से सत्य के साथ संघर्ष कर रहे हैं. अंतिम विजय सत्य की होती है. 4 जून को न्याय एवं सत्य की विजय होगी.'
बांसवाड़ा की घटना पर सरकार से यह मांग : बांसवाड़ा में रेप के बाद युवती पर तलवार से हमले के मामले को लेकर गहलोत ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'नहीं सहेगा राजस्थान के नारे से जनता को गुमराह करने वाली भाजपा के राज में राजस्थान में ये क्या हो रहा है? ऐसी घटनाएं प्रदेश को कलंकित करने वाली हैं. ऐसा लग रहा है जैसे अपराधियों में कानून का भय ही समाप्त हो गया है. भाजपा सरकार को अब छुट्टी मनाने के मोड से बाहर आकर कानून व्यवस्था पर ध्यान लगाना चाहिए. इस मामले को सरकार केस ऑफिसर स्कीम के तहत ले और अपराधी को जल्द से जल्द सजा दिलवाना सुनिश्चित करे.'