ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: चित्रदुर्ग में पोलिंग बूथ पर कार्यरत महिला अधिकारी की मौत - APRO working died in polling booth

APRO working died in polling booth, कर्नाटक के चित्रदुर्ग के एक पोलिंग बूथ पर तैनात सहायक पीठासीन अधिकारी की मौत हो गई. वह बीपी कम होने की वजह से बीमार पड़ गईं थीं. पढ़िए पूरी खबर...

Death of a female officer working at a polling booth in Chitradurga
चित्रदुर्ग में पोलिंग बूथ पर कार्यरत महिला अधिकारी की मौत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 26, 2024, 4:25 PM IST

चित्रदुर्ग (कर्नाटक): लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान शुक्रवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के चल्लकेरे तालुक के हेट्टाप्पनहल्ली मतदान केंद्र पर कार्यरत एक एपीआरओ (सहायक पीठासीन अधिकारी) की मौत हो गई. बताया जाता है कि मृत महिला अधिकारी चल्लाकेरे शहर के विठला नगर की यशोदाम्मा (55) हैं. मृतक एपीआरओ लोकसभा चुनाव के दौरान हेट्टाप्पनहल्ली मतदान केंद्र संख्या 202 पर कार्यरत थीं. बीपी कम होने के कारण वह बीमार पड़ गईं और उन्हें चल्लकेरे अस्पताल लाया गया.

हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि इस बीच यशोदाम्मा की मृत्यु हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कुमारस्वामी ने चल्लकेरे अस्पताल का दौरा किया. यह मामला चल्लकेरे पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुआ.

बता दें कि इससे पहले बेंगलुरु में एक मतदान केंद्र पर दिल का दौरा पड़ने की घटना सामने आई थी. इस दौरान वोट डालने आई 50 साल की महिला दिल का दौरा पड़ने से बेहोश हो गई थी. वहीं मतदान केंद्र पर मौजूद डॉ. गणेश श्रीनिवास प्रसाद ने महिला को सीपीआर दिया था जिससे उसकी जान बच गई थी. इसी बीच चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी दौड़े और महिला को जूस दिया. साथ ही एक एम्बुलेंस बुलाई गई और उसे अस्पताल ले जाया गया. अगर इलाज में देरी होती तो उनकी जान को खतरा था.

ये भी पढ़ें - बेंगलुरु: मतदान केंद्र पर महिला को कार्डियक अरेस्ट, फिर...

चित्रदुर्ग (कर्नाटक): लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान शुक्रवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के चल्लकेरे तालुक के हेट्टाप्पनहल्ली मतदान केंद्र पर कार्यरत एक एपीआरओ (सहायक पीठासीन अधिकारी) की मौत हो गई. बताया जाता है कि मृत महिला अधिकारी चल्लाकेरे शहर के विठला नगर की यशोदाम्मा (55) हैं. मृतक एपीआरओ लोकसभा चुनाव के दौरान हेट्टाप्पनहल्ली मतदान केंद्र संख्या 202 पर कार्यरत थीं. बीपी कम होने के कारण वह बीमार पड़ गईं और उन्हें चल्लकेरे अस्पताल लाया गया.

हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि इस बीच यशोदाम्मा की मृत्यु हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कुमारस्वामी ने चल्लकेरे अस्पताल का दौरा किया. यह मामला चल्लकेरे पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुआ.

बता दें कि इससे पहले बेंगलुरु में एक मतदान केंद्र पर दिल का दौरा पड़ने की घटना सामने आई थी. इस दौरान वोट डालने आई 50 साल की महिला दिल का दौरा पड़ने से बेहोश हो गई थी. वहीं मतदान केंद्र पर मौजूद डॉ. गणेश श्रीनिवास प्रसाद ने महिला को सीपीआर दिया था जिससे उसकी जान बच गई थी. इसी बीच चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी दौड़े और महिला को जूस दिया. साथ ही एक एम्बुलेंस बुलाई गई और उसे अस्पताल ले जाया गया. अगर इलाज में देरी होती तो उनकी जान को खतरा था.

ये भी पढ़ें - बेंगलुरु: मतदान केंद्र पर महिला को कार्डियक अरेस्ट, फिर...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.