रायपुर: बीजेपी के दो सियासी दिग्गजों अमित शाह और जेपी नड्डा ने सोमवार को कांग्रेस पर चुन चुनकर वार किए. नक्सलगढ़ के कांकेर से अमित शाह ने तुष्टिकरण के मुद्दे पर कांग्रेस को जमकर कोसा, भिलाई में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस पर देश विरोधी ताकतों के साथ खड़ा होने का गंभीर आरोप लगाया. कांकेर की सभा से अमित शाह ने कहा कि हमारा नारा है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास. पर कांग्रेस सिर्फ वोट हासिल करने के लिए तुष्टिकरण करने का सियासी खेल खेल रही है.
'देश विरोधी ताकतों के साथ कांग्रेस': जेपी नड्डा ने बिलासपुर के लोरमी में कहा कि कांग्रेस देश विरोधी ताकतों के साथ खड़ी है. हमने तीन तलाक खत्म कर महिलाओं को बेहतर जीवन दिया. कांग्रेस तीन तालक पर साथ आने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाई. खास वोट बैंक की राजनीति के चलते उसने सच का साथ नहीं दिया. कश्मीर में दो झंडे दो विधान थे. हमने धारा 370 खत्म किया. वोट बैंक की राजनीति के चलते कांग्रेस उसपर भी साथ नहीं आई. देश हित से ज्यादा कांग्रेस के लिए वोट बैंक की राजनीति है.
राम को काल्पनिक बताने का काम किया. इनके साथी नेताओं ने तो सनातन को बीमारी और डेंगू तक कह दिया. सोनिया और राहुल गांधी की हिम्मत नहीं हुई कि वो उसपर जवाब दे सकें. वोट बैंक की खातिर कांग्रेस ने रामसेतु को डालयूट करने की कोशिश की. सोनिया गांधी जब कांग्रेस की चेयरपर्सन थीं तब कोर्ट में ये एफिडेविट दिया गया कि राम काल्पनिक हैं. - जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी
कांग्रेस के घोषणा पत्र में पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है. भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में पहला अधिकार समाज के सभी वर्ग के गरीब, आदिवासी, पिछड़े और वंचितों का है. राहुल बाबा आपके प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तो यहां तक कहा था कि देश के संसाधानों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है. - अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री
'खास वोट बैंक पर कांग्रेस की नजर': छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए अमित शाह और जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से तुष्टिकरण की नीति पर चलती रही है. 500 सालों बाद राम मंदिर बना लेकिन कांग्रेस के नेता रामजी के दर्शन करने नहीं आए. शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को जब भी मौका मिला उसने रामलला के जन्मस्थान को लेकर सवाल उठाया रामजी को काल्पनिक बताया. खास वोट बैंक की राजनीति करने वाली कांग्रेस रामजी के दर्शनों से भी दूर रही. अमित शाह ने कहा कि बीते दस सालों में देश में बड़ा बदलाव आया. हम अगले 25 सालों के एजेंडे की रुपरेखा तैयार कर रहे हैं.
कांग्रेस ने भाई भाई को लड़ाया, समुदायों में विभेद पैदा किया, जाति और क्षेत्रवाद को बढ़ाया. सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस ने जनता और देश हित को परे रख दिया. सनातन धर्म का विरोध करने वाली पार्टियों के साथ कांग्रेस जाकर खड़ी हो गई. कर्नाटक में कांग्रेस नेता के समर्थन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे. खड़गे जी ने इस पर कुछ नहीं बोला. पूरी कांग्रेस मौन रही. भारत जब पाक में घुसकर वार करता है तो ये सबूत मांगते हैं. - जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी
कांग्रेस की नजर मठ और मंदिरों की संपत्तियों पर है. कांग्रेस के घोषणापत्र में आर्थिक सर्वेक्षण का जिक्र है. क्या कांग्रेस सभी नागरिकों की संपत्तियों का सर्वेक्षण कराना चाहती है. राहुल गांधी और कांग्रेस को ये साफ करना चाहिए. - अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री
दूसरे चरण में तीन सीटों पर मतदान: दूसरे चरण में तीन लोकसभा सीटों पर मतदान होना है जिसमें कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा सीट शामिल है. राजनांदगांव लोकसभा सीट पर मुकाबला सबसे दिलचस्प है. यहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मुकाबला संतोष पांडे से है. महासमुंद लोकसभा सीट से छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू मैदान में हैं. साहू का मुकाबला रुप कुमारी चौधरी से है. कांकेर लोकसभा सीट पर बीजेपी के भोजराज नाग का मुकाबला कांग्रेस के वीरेश ठाकुर से है.