जयपुर. लोकसभा के इस रण में बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व राजस्थान में 'मिशन 25' को लेकर आश्वस्त तो है, लेकिन किसी तरह की कोई रिस्क लेने के मूड में भी नही है. यही वजह है कि पीएम मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान पर न केवल नजरें बनाए हुए हैं, बल्कि लगातार जनसभाओं और रोड शो के जरिये सियासी हवा को मजबूती के साथ बदलने की कोशिश हो रही है. इसी कड़ी में बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह एक बार फिर राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह का आज गुलाबी नगरी जयपुर में रोड शो करेंगे. इस दौरान वे जयपुर शहर से लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा के समर्थन में वोट मांगेगे.
1.8 किलोमीटर में तीन विधानसभा सीट : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जयपुर में पहली बार रोड शो करेंगे, अमित शाह की एंट्री सांगानेरी गेट से होगी. शाम 6.30 बजे सांगानेरी गेट स्थित पूर्वमुखी हनुमान मंदिर से रोड शो शुरू होगा. शाह का रथ यहां से जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार होते हुए छोटी चौपड़ पहुंचेगा. इस रूट की दूरी करीब 1.8 किलोमीटर होगी. इस दौरान कुल 1 घंटे का समय लगेगा. शाह के साथ रथ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रत्याशी मंजू शर्मा भी सवार रहेंगी. रोड शो की पूरी तैयारी कर ली गई है. बता दें कि जयपुर में पहली बार अमित शाह रोड शो करने जा रहे हैं. ऐसे में बीजेपी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में उत्साह देखा जा रहा है. शाह के रोड शो के दौरान विधानसभावार, मंडल, मोर्चा पदाधिकारियों को जिम्मेदारी गई है. रोड शो में ज्यादा से ज्यादा संख्या मे कार्यकर्ताओं को लाने के लिए कहा गया.
गृहमंत्री शाह के रोड शो के मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- सांगानेरी गेट से छोटी चौपड़ तक रोड शो निकाला जाएगा
- शाम 6:15 बजे अमित शाह जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे
- जयपुर एयरपोर्ट से 6:20 बजे रवाना होकर सांगानेरी गेट पहुंचेगे
- सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर से शाम 6:30 बजे रोड शो के लिए रथ पर सवार होकर रवाना होंगे
- करीब 1 घंटे बाद 7:30 बजे छोटी चौपड़ पहुंच कर रोड शो का समापन होगा
पदाधिकारियों से लेंगे फीडबैक: रोड शो के बाद अमित शाह शाम को 7:50 बजे होटल ललित पहुंचेंगे. होटल ललित में अमित शाह का रात्रि भोजन एवं विश्राम करेंगे. हालांकि 16 अप्रैल का अमित शाह का अधिकारी कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा होटल ललित में शाह पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव के फीडबैक और आगामी रणनीति को लेकर चर्चा होगी.
जानिए परकोटे में रोड शो की वजह क्या ? : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का परकोटे में रोड शो निकालने के पीछे वजह विधानसभा चुनाव के नतीजों से जोड़ कर देखा जा सकता है. परकोटे में रोड शो के जरिए यहां की तीन विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश होगी. इनमें किशनपोल, हवामहल, आदर्श नगर शामिल हैं. इन तीन में से दो आदर्श नगर और किशनपोल विधानसभा से कांग्रेस विधायक हैं, जबकि हवामहल लोकसभा सीट पर भाजपा का विधायक है. मुस्लिम बहुल इस क्षेत्र में भीजेपी की कोशिश होगी कि यहां से भी बढ़त बनाई जाए. जयपुर सीट पर भाजपा जीत की हैट्रिक लगाना चाह रही है. इसके लिए यहां पर भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. यहां पर पिछली बार भाजपा के रामचरण बोहरा को 4,30,626 वोटों से जीत मिली थी. इसबार बीजेपी बड़े वोटों के अंतर से जीत चाहती है. खास बात ये है कि जयपुर शहर के आठ विधानसभा सीटों को साधने के लिए पीएम मोदी ने भी पिछले साल नवंबर में परकोटे में ही करीब चार किलोमीटर लंबा रोड शो किया था.
शाह ने सीकर में किया था पहला रोड शो : बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए अमित शाह का राजस्थान में ये दूसरा रोड शो होगा. इससे पहले अमित शाह ने 31 मार्च को सीकर में बीजेपी उम्मीदवार सुमेधानंद सरस्वती के समर्थन में रोड शो किया था. वहीं, पीएम मोदी भी लोकसभा चुनाव के लिए दौसा में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो कर चुके है.