नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक रिटायर होने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि नवीन पटनायक 77 साल के हैं, इसलिए उन्हें बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य समस्याओं के कारण रिटायर हो जाना चाहिए. गृह मंत्री के बयान पर अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को कटाक्ष किया है. उन्होंने पूछा कि क्या वह (अमित शाह) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा कर रहे हैं, जिनकी उम्र 73 साल है.
गृह मंत्री के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट किया, 'जब अमित शाह ने कहा कि नवीन पटनायक को बढ़ती उम्र के कारण रिटायर हो जाना चाहिए, तो क्या वह नरेंद्र मोदी को संकेत दे रहे थे, जिनकी उम्र 73 साल 7 महीने है.?
चिदंबरम ने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार नहीं बनाती है तो अमित शाह सबसे ज्यादा खुश होंगे और वह मोदी नहीं, विपक्ष के नेता के रूप में सदन में बैठेंगे!
केजरीवाल ने किया था पीएम को रिटायर्मेंट का दावा
गौरतलब है कि अमित शाह पर चिदंबरम का तंज दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के बार-बार किए गए उन दावों से प्रेरित है, जिसमें उन्होंने कहा था पीएम मोदी 2025 में 75 साल के हो जाएंगे और भगवा पार्टी के नियमों के अनुसार 75 साल की आयु के बाद राजनीति से संन्यास ले लेंगे. अरविंद केजरीवाल ने यह भी दावा किया था कि प्रधानमंत्री अपने उत्तराधिकारी के रूप में अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं.
अमित शाह का बयान
बता दें कि अमित शाह 25 मई को ओडिशा में एक साथ होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले ओडिशा में बैक-टू-बैक चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा था कि अमित शाह ने कहा था कि नवीन बाबू की तबीयत ठीक नहीं है, जिसके परिणामस्वरूप 1.5 लाख सरकारी रिक्तियां खाली पड़ी हैं और उन्हें भरा नहीं जा रहा है. अगर हमारी सरकार बनी तो हम इन पदों पर नियुक्तियां करेंगे.
अमित शाह ने कहा कि मौजूदा चुनाव नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए हैं. ओडिशा के गौरव को बहाल करें, जिसे नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजेडी सरकार ने नष्ट कर दिया है.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी आज बस्ती और श्रावस्ती में करेंगे जनसभा, अयोध्या से लौटेंगे दिल्ली