ETV Bharat / bharat

'CM केजरीवाल की तस्वीर वाली वोटर स्लिप बांट रहे AAP उम्मीदवार', अकाली दल की ECI से शिकायत - Lok Sabha Election2024 - LOK SABHA ELECTION2024

AAP Voter Slips: अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने AAP नेता बलबीर सिंह पन्नू पर लोगों को धमकाने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की है.

Daljeet cheema
CM केजरीवाल की तस्वीर वाली वोटर स्लिप बांट रहे AAP उम्मीदवार (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 1, 2024, 3:33 PM IST

गुरदासपुर: अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान AAP उम्मीदवार भगवंत मान,अरविंद केजरीवाल और पार्टी के चुनाव चिन्ह की तस्वीर वाली वोटर स्लिप बांट रहे हैं.

दलजीत सिंह चीमा ने कहा, 'चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि वोटर स्लिप पर किसी पार्टी का चुनाव चिन्ह या उम्मीदवार की तस्वीर नहीं होनी चाहिए, लेकिन गुरदासपुर में आप उम्मीदवार भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह और उम्मीदवार की तस्वीर वाली वोटर स्लिप बांट रहे हैं.'

वोटरों को धमकाने का लगाया आरोप
चीमा ने बताया कि उन्होंने चुनाव पर्यवेक्षक से शिकायत की है. उन्होंने कहा कि AAP नेता पन्नू (बलबीर सिंह पन्नू), जो उम्मीदवार नहीं हैं, मतदान केंद्र में घुसकर लोगों को धमका रहे हैं. हमने कार्रवाई करने के लिए चुनाव आयोग को इसका वीडियो भी दिया है.

लोकसभा की 57 सीट पर वोटिंग जारी
बता दें कि लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान जारी है. सातवें चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है, उनमें उत्तर प्रदेश और पंजाब की 13-13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4 और झारखंड की तीन सीटें शामिल हैं. इसके अलावा चंडीगढ़ की एकमात्र सीट पर भी इसी चरण में वोट डाले जा रहे हैं.

पंजाब की किन सीटों पर हो रहा मतदान
अगर बात करें पंजाब की तो यहां गुरदासपुर, अमृतसर,खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब , फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर, पटियाला में वोट डाले जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- BJP के उम्मीदवार तपस रॉय के खिलाफ TMC समर्थकों की नारेबाजी, प्रॉक्सी वोटिंग का लगाया आरोप

गुरदासपुर: अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान AAP उम्मीदवार भगवंत मान,अरविंद केजरीवाल और पार्टी के चुनाव चिन्ह की तस्वीर वाली वोटर स्लिप बांट रहे हैं.

दलजीत सिंह चीमा ने कहा, 'चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि वोटर स्लिप पर किसी पार्टी का चुनाव चिन्ह या उम्मीदवार की तस्वीर नहीं होनी चाहिए, लेकिन गुरदासपुर में आप उम्मीदवार भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह और उम्मीदवार की तस्वीर वाली वोटर स्लिप बांट रहे हैं.'

वोटरों को धमकाने का लगाया आरोप
चीमा ने बताया कि उन्होंने चुनाव पर्यवेक्षक से शिकायत की है. उन्होंने कहा कि AAP नेता पन्नू (बलबीर सिंह पन्नू), जो उम्मीदवार नहीं हैं, मतदान केंद्र में घुसकर लोगों को धमका रहे हैं. हमने कार्रवाई करने के लिए चुनाव आयोग को इसका वीडियो भी दिया है.

लोकसभा की 57 सीट पर वोटिंग जारी
बता दें कि लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान जारी है. सातवें चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है, उनमें उत्तर प्रदेश और पंजाब की 13-13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4 और झारखंड की तीन सीटें शामिल हैं. इसके अलावा चंडीगढ़ की एकमात्र सीट पर भी इसी चरण में वोट डाले जा रहे हैं.

पंजाब की किन सीटों पर हो रहा मतदान
अगर बात करें पंजाब की तो यहां गुरदासपुर, अमृतसर,खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब , फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर, पटियाला में वोट डाले जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- BJP के उम्मीदवार तपस रॉय के खिलाफ TMC समर्थकों की नारेबाजी, प्रॉक्सी वोटिंग का लगाया आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.