तुमकुर (कर्नाटक): हजारों यात्रियों को ले जा रही ट्रेन को उस समय आपात स्थिति में रोकना पड़ा जब लोको पायलट ने देखा कि तुमकुर जिले के कुनिगल के पास रेलवे ट्रैक पर एक हाई वोल्टेज बिजली का तार पड़ा हुआ है. यह घटना शुक्रवार दोपहर की है और देर रात सामने आई.
जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु से हासन जा रही ट्रेन में हजारों लोग सफर कर रहे थे. कुनिगल के पास रेलवे ट्रैक पर हाई वोल्टेज बिजली का तार पड़ा हुआ था. बिजली की लाइन टूटी देख लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोक दी. यात्रियों ने लोको पायलट के कार्य की सराहना की है.
रेलवे के सूत्रों ने बताया कि 'यह बेंगलुरु के यशवंतपुर और हासन के बीच की ट्रेन है, जो शुक्रवार सुबह 11:30 बजे यशवंतपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. दोपहर करीब 12.15 बजे कुनिगल के बाहरी इलाके में हाई वोल्टेज बिजली के तार के कारण ट्रेन रोकी गई. बाद में बेंगलुरु से रेलवे तकनीकी स्टाफ ने आकर इसे ठीक किया. बाद में दोपहर करीब 2.45 बजे ट्रेन हासन की ओर रवाना की गई.' शहर के बाहरी इलाके कुनिगल में दुर्घटना होने की आशंका थी, लेकिन समय रहते नजर पड़ने से हजारों यात्रियों को बचाया गया. लोग लोको पायलट की तारीफ कर रहे हैं.