ETV Bharat / bharat

अल्मोड़ा के सोमेश्वर में भीषण वनाग्नि से जलकर 2 लीसा श्रमिकों की मौत, दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलसीं - Almora forest fire - ALMORA FOREST FIRE

Forest fire becomes deadly in Almora उत्तराखंड में वनाग्नि जानलेवा साबित हो रही है. अल्मोड़ा जिले में सोमेश्वर के जंगल में लगी आग ने 2 लीसा श्रमिकों की जान ले ली. 2 लीसा श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गई हैं. दोनों को अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के बेस परिसर में भर्ती कराया गया था. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इलाज के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया है.

Photo- Etv Bharat
अल्मोड़ा वनाग्नि (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 3, 2024, 6:46 AM IST

Updated : May 3, 2024, 7:57 AM IST

वनाग्नि से झुलसे मरीजों का अस्पताल में चल रहा इलाज. (Etv Bharat)

अल्मोड़ा: जिले की सोमेश्वर विधानसभा सीट के स्यूनराकोट के जंगल में भीषण आग लगी हुई है. तेज हवाओं के कारण गुरुवार को जंगल की आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. वनाग्नि गांव की सीमा की ओर बढ़ने लगी. इस बीच जंगल में लीसा निकालने का काम कर रहे चार लीसा श्रमिक आग की लपटों के बीच में फंस गए.

आग बुझाने का प्रयास करते करते हुए एक श्रमिक आग की भीषण लपटों की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. तीन लीसा श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए हैं. इन श्रमिकों को उपचार के लिए अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के बेस परिसर में भर्ती कराया गया है. अल्मोड़ा के अस्पताल में इलाज के दौरान एक और श्रमिक ने दम तोड़ दिया. लीसा श्रमिकों के वनाग्नि की चपेट में आने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

Almora forest fire
स्यूनराकोट के जंगल में लगी आग (फोटो- ईटीवी भारत)

गुरुवार को प्रसिद्ध कवि सुमित्रानंदन पंत के पैतृक गांव स्यूनराकोट के जंगल में अचानक आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया. वनाग्नि की इस घटना के दौरान जंगल में लीसा निकालने का काम कर रहे चार नेपाली श्रमिक आग की लपटों के बीच में फंस गए. चारों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन भीषण लपटों के बीच वह आग से अपने आप को बचाने में नाकामयाब साबित हुए. वनाग्नि की इस घटना में दीपक बहादुर नाम के नेपाली श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई है. तीन अन्य श्रमिक ज्ञानेश, तारा और पूजा गंभीर रूप से झुलस गए.

फोटो- ईटीवी भारत
अल्मोड़ा के जंगल में वनाग्नि में झुलसे लीसा श्रमिक (Photo- Etv Bharat)

आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से घायलों को जंगल से बाहर निकाला गया. मौके पर मौजूद लीसा ठेकेदार और पूर्व प्रमुख रमेश भाकुनी ने बताया कि हादसे की सूचना प्रशासन समेत इमरजेंसी सेवा 108 एंबुलेंस को दी गई. लेकिन सूचना के चार घंटे बाद भी एबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची. इस कारण घायलों को स्थानीय वाहनों से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. बेस अस्पताल के सीएमएस डॉ अशोक ने बताया कि अस्पताल में आग से झुलसे हुए तीन लोगों को लाया गया है. ये लोग करीब 90 प्रतिशत से अधिक जल चुके हैं. इनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. अस्पताल में बर्न वार्ड नहीं है. वहीं इलाज के दौरान एक लीसा श्रमिक ज्ञानेश ने भी दम तोड़ दिया. तारा और पूजा को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा गया है.

वहीं अस्पताल में पहुंची पुलिस के एसआई कृष्ण कुमार बताया कि बेस अस्पताल से इस घटना की सूचना दी गई थी कि तीन लोग यहां जली हुई स्थिति में लाए गए हैं. जानकारी मिली है कि जंगल की आग की चपेट में चार लोग आए थे जिनमें से एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई. तीन श्रमिकों का बेस अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. इधर अचानक हुए इस हादसे के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें:

वनाग्नि से झुलसे मरीजों का अस्पताल में चल रहा इलाज. (Etv Bharat)

अल्मोड़ा: जिले की सोमेश्वर विधानसभा सीट के स्यूनराकोट के जंगल में भीषण आग लगी हुई है. तेज हवाओं के कारण गुरुवार को जंगल की आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. वनाग्नि गांव की सीमा की ओर बढ़ने लगी. इस बीच जंगल में लीसा निकालने का काम कर रहे चार लीसा श्रमिक आग की लपटों के बीच में फंस गए.

आग बुझाने का प्रयास करते करते हुए एक श्रमिक आग की भीषण लपटों की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. तीन लीसा श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए हैं. इन श्रमिकों को उपचार के लिए अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के बेस परिसर में भर्ती कराया गया है. अल्मोड़ा के अस्पताल में इलाज के दौरान एक और श्रमिक ने दम तोड़ दिया. लीसा श्रमिकों के वनाग्नि की चपेट में आने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

Almora forest fire
स्यूनराकोट के जंगल में लगी आग (फोटो- ईटीवी भारत)

गुरुवार को प्रसिद्ध कवि सुमित्रानंदन पंत के पैतृक गांव स्यूनराकोट के जंगल में अचानक आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया. वनाग्नि की इस घटना के दौरान जंगल में लीसा निकालने का काम कर रहे चार नेपाली श्रमिक आग की लपटों के बीच में फंस गए. चारों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन भीषण लपटों के बीच वह आग से अपने आप को बचाने में नाकामयाब साबित हुए. वनाग्नि की इस घटना में दीपक बहादुर नाम के नेपाली श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई है. तीन अन्य श्रमिक ज्ञानेश, तारा और पूजा गंभीर रूप से झुलस गए.

फोटो- ईटीवी भारत
अल्मोड़ा के जंगल में वनाग्नि में झुलसे लीसा श्रमिक (Photo- Etv Bharat)

आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से घायलों को जंगल से बाहर निकाला गया. मौके पर मौजूद लीसा ठेकेदार और पूर्व प्रमुख रमेश भाकुनी ने बताया कि हादसे की सूचना प्रशासन समेत इमरजेंसी सेवा 108 एंबुलेंस को दी गई. लेकिन सूचना के चार घंटे बाद भी एबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची. इस कारण घायलों को स्थानीय वाहनों से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. बेस अस्पताल के सीएमएस डॉ अशोक ने बताया कि अस्पताल में आग से झुलसे हुए तीन लोगों को लाया गया है. ये लोग करीब 90 प्रतिशत से अधिक जल चुके हैं. इनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. अस्पताल में बर्न वार्ड नहीं है. वहीं इलाज के दौरान एक लीसा श्रमिक ज्ञानेश ने भी दम तोड़ दिया. तारा और पूजा को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा गया है.

वहीं अस्पताल में पहुंची पुलिस के एसआई कृष्ण कुमार बताया कि बेस अस्पताल से इस घटना की सूचना दी गई थी कि तीन लोग यहां जली हुई स्थिति में लाए गए हैं. जानकारी मिली है कि जंगल की आग की चपेट में चार लोग आए थे जिनमें से एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई. तीन श्रमिकों का बेस अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. इधर अचानक हुए इस हादसे के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : May 3, 2024, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.