ETV Bharat / bharat

लिंडी कैमरून होंगी भारत में ब्रिटेन की नयी उच्चायुक्त - Cameron new British envoy to India - CAMERON NEW BRITISH ENVOY TO INDIA

Lindy Cameron new British envoy to India, लिंडी कैमरून को ब्रिटेन ने भारत का नया उच्चायुक्त बनाया है. वह इसी महीने अपना कार्यभार संभाल लेंगी. कैमरून विभिन्न पदों पर काम कर चुकी हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Lindy Cameron
लिंडी कैमरून
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 11, 2024, 4:51 PM IST

नई दिल्ली : ब्रिटेन ने लिंडी कैमरून को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया है. कैमरून निवर्तमान एलेक्स एलिस का स्थान लेंगी. भारत में ब्रिटेन के दूतावास ने गुरुवा को जारी अपने एक बयान में कहा है कि लिंडी कैमरून को एलेक्स एलिस के उत्तराधिकारी के रूप में भारत गणराज्य में ब्रिटेन का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है. एलिस को कोई अन्य राजनयिक जिम्मेदारी दी जाएगी.

नई दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग द्वारा जारी बयान के मुताबिक कैमरून इस महीने अपना कार्यभार संभालेंगी. कैमरून 2020 से ब्रिटेन के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र की मुख्य कार्यकारी के रूप में कार्यरत हैं. वह ब्रिटेन के उत्तरी आयरलैंड कार्यालय के महानिदेशक के रूप में भी कार्यरत थीं. उनकी यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब ब्रिटेन और भारत काफी समय से लंबित मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत में जुटे हुए हैं.

लिंडी कैमरून कौन हैं?

लिंडी कैमरून सीबी ओबीई एक ब्रिटिश सिविल सेवक हैं जो वर्ष 2020-2024 तक राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. वह पहले अफ्रीका, एशिया और मध्य पूर्व में अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग के कार्यक्रमों के लिए महानिदेशक थीं. उन्हें अंतरराष्ट्रीय विकास में उनकी सेवाओं के लिए उन्हें 2020 बर्थडे ऑनर्स में ऑर्डर ऑफ द बाथ से सम्मानित किया गया था.

कैमरून ने वर्ष 2019-2020 तक उत्तरी आयरलैंड कार्यालय के महानिदेशक के रूप में कार्य किया. इसके अलावा 2014-2015 तक निदेशक मध्य पूर्व, मानवतावादी, संघर्ष और सुरक्षा का काम संभाला. वह 2012-2014 तक संयुक्त एमओडी-एफसीओ-डीएफआईडी में निदेशक थीं. वर्ष 2011-2012 में, उन्होंने उप निदेशक मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका, 2011 में रक्षा मंत्रालय, रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज के रूप में भी कार्य किया.

कैमरून ने वर्ष 2009-2010 में हेलमंद में प्रांतीय पुनर्निर्माण टीम के प्रमुख और दक्षिणी अफगानिस्तान में एफसीओ के वरिष्ठ प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया. वह वर्ष 2008-2009 तक कैबिनेट कार्यालय, उप निदेशक भी रहीं. उन्होंने काबुल और बगदाद में पोस्टिंग सहित विभिन्न नेतृत्व भूमिकाओं में कार्य किया. वर्ष 1998-2007 तक हनोई और लागोस में पोस्टिंग और बाल्कन में क्षेत्रीय कार्य सहित शासन सलाहकार की भूमिकाएं निभाईं.

ये भी पढ़ें - British High Commissioner For One Day: इस भारतीय लड़की को ब्रिटेन ने एक दिन के लिए बनाया 'उच्चायुक्त', जानें क्यों

नई दिल्ली : ब्रिटेन ने लिंडी कैमरून को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया है. कैमरून निवर्तमान एलेक्स एलिस का स्थान लेंगी. भारत में ब्रिटेन के दूतावास ने गुरुवा को जारी अपने एक बयान में कहा है कि लिंडी कैमरून को एलेक्स एलिस के उत्तराधिकारी के रूप में भारत गणराज्य में ब्रिटेन का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है. एलिस को कोई अन्य राजनयिक जिम्मेदारी दी जाएगी.

नई दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग द्वारा जारी बयान के मुताबिक कैमरून इस महीने अपना कार्यभार संभालेंगी. कैमरून 2020 से ब्रिटेन के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र की मुख्य कार्यकारी के रूप में कार्यरत हैं. वह ब्रिटेन के उत्तरी आयरलैंड कार्यालय के महानिदेशक के रूप में भी कार्यरत थीं. उनकी यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब ब्रिटेन और भारत काफी समय से लंबित मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत में जुटे हुए हैं.

लिंडी कैमरून कौन हैं?

लिंडी कैमरून सीबी ओबीई एक ब्रिटिश सिविल सेवक हैं जो वर्ष 2020-2024 तक राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. वह पहले अफ्रीका, एशिया और मध्य पूर्व में अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग के कार्यक्रमों के लिए महानिदेशक थीं. उन्हें अंतरराष्ट्रीय विकास में उनकी सेवाओं के लिए उन्हें 2020 बर्थडे ऑनर्स में ऑर्डर ऑफ द बाथ से सम्मानित किया गया था.

कैमरून ने वर्ष 2019-2020 तक उत्तरी आयरलैंड कार्यालय के महानिदेशक के रूप में कार्य किया. इसके अलावा 2014-2015 तक निदेशक मध्य पूर्व, मानवतावादी, संघर्ष और सुरक्षा का काम संभाला. वह 2012-2014 तक संयुक्त एमओडी-एफसीओ-डीएफआईडी में निदेशक थीं. वर्ष 2011-2012 में, उन्होंने उप निदेशक मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका, 2011 में रक्षा मंत्रालय, रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज के रूप में भी कार्य किया.

कैमरून ने वर्ष 2009-2010 में हेलमंद में प्रांतीय पुनर्निर्माण टीम के प्रमुख और दक्षिणी अफगानिस्तान में एफसीओ के वरिष्ठ प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया. वह वर्ष 2008-2009 तक कैबिनेट कार्यालय, उप निदेशक भी रहीं. उन्होंने काबुल और बगदाद में पोस्टिंग सहित विभिन्न नेतृत्व भूमिकाओं में कार्य किया. वर्ष 1998-2007 तक हनोई और लागोस में पोस्टिंग और बाल्कन में क्षेत्रीय कार्य सहित शासन सलाहकार की भूमिकाएं निभाईं.

ये भी पढ़ें - British High Commissioner For One Day: इस भारतीय लड़की को ब्रिटेन ने एक दिन के लिए बनाया 'उच्चायुक्त', जानें क्यों

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.