ETV Bharat / bharat

सेना में उत्तराखंड के लाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, असम राइफल के डीजी बने विकास लखेड़ा - Assam Rifles DG Vikas Lakhera - ASSAM RIFLES DG VIKAS LAKHERA

Assam Rifles DG Vikas Lakhera, big responsibility to Vikas Lakhera लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा को सेना में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा को असम राइफल्स का महानिदेशक बनाया गया है. विकास लखेड़ा उत्तराखंड टिहरी जिले के जाखण गांव के रहने वाले हैं.

Etv Bharat
असम राइफल के डीजी बने विकास लखेड़ा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 27, 2024, 3:05 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के कई अधिकारी सेना में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा रहे हैं. इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है. उत्तराखंड के रहने वाले लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा को असम राइफल्स का महानिदेशक बनाया गया है. लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा की इस उपबब्धि से उत्तराखंड को गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

वायु सेना, थल सेना और जल सेना में हमेशा से उत्तराखंड के अधिकारियों का दबदबा रहा है. स्वर्गीय विपिन रावत से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डबल तक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे हैं. अब विकास लखेड़ा को ऐसे ही एक बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा गया है. टिहरी गढ़वाल के जाखण गांव के रहने वाले विकास को असम राइफल के महानिदेशक पद पर तैनाती दी गई है. केंद्र सरकार की ओर से जारी आदेश में इस बात की पुष्टि की गई है.

मौजूदा समय में विकास लाखेड़ा का पूरा परिवार देहरादून में ही रहता है. उनकी पढ़ाई राजधानी देहरादून के डीएवी कॉलेज से हुई है. देहरादून आईएमए से पास आउट हुए विकास लाखेड़ा फोर लाइट रेजिमेंट में कमीशन हुए थे. इससे पहले वह जम्मू कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और असम में सेवाएं दे चुके हैं. लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा को उत्तराखंड के गहरा लगाव है. उन्हें जब भी समय मिलता है तो वे देहरादून पहुंचते हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा सिख रेजीमेंट के साथ-साथ ही बीएसएफ के डीआईजी भी रह चुके हैं. उनके परिवार में उनके छोटे भाई भी सेना से ताल्लुक रखते हैं. उत्तराखंड के जवानों की एक लंबी चौड़ी लिस्ट है जिन्होंने सेना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उत्तराखंड के ही टीपीएस रावत भी असम राइफल्स की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. अब ये जिम्मेदारी लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा को मिली है.

पढ़ें- CDS अनिल चौहान से मिले सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, गढ़वाल और कुमाऊं के लिए उठाई ये मांग - Ganesh Joshi met CDS Anil Chauhan

पढे़ं-लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा को मिला अति विशिष्ट सेवा मेडल, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, गौरवान्नित हुआ उत्तराखंड - LIEUTENANT GENERAL VIKAS LAKHERA

देहरादून: उत्तराखंड के कई अधिकारी सेना में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा रहे हैं. इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है. उत्तराखंड के रहने वाले लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा को असम राइफल्स का महानिदेशक बनाया गया है. लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा की इस उपबब्धि से उत्तराखंड को गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

वायु सेना, थल सेना और जल सेना में हमेशा से उत्तराखंड के अधिकारियों का दबदबा रहा है. स्वर्गीय विपिन रावत से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डबल तक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे हैं. अब विकास लखेड़ा को ऐसे ही एक बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा गया है. टिहरी गढ़वाल के जाखण गांव के रहने वाले विकास को असम राइफल के महानिदेशक पद पर तैनाती दी गई है. केंद्र सरकार की ओर से जारी आदेश में इस बात की पुष्टि की गई है.

मौजूदा समय में विकास लाखेड़ा का पूरा परिवार देहरादून में ही रहता है. उनकी पढ़ाई राजधानी देहरादून के डीएवी कॉलेज से हुई है. देहरादून आईएमए से पास आउट हुए विकास लाखेड़ा फोर लाइट रेजिमेंट में कमीशन हुए थे. इससे पहले वह जम्मू कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और असम में सेवाएं दे चुके हैं. लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा को उत्तराखंड के गहरा लगाव है. उन्हें जब भी समय मिलता है तो वे देहरादून पहुंचते हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा सिख रेजीमेंट के साथ-साथ ही बीएसएफ के डीआईजी भी रह चुके हैं. उनके परिवार में उनके छोटे भाई भी सेना से ताल्लुक रखते हैं. उत्तराखंड के जवानों की एक लंबी चौड़ी लिस्ट है जिन्होंने सेना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उत्तराखंड के ही टीपीएस रावत भी असम राइफल्स की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. अब ये जिम्मेदारी लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा को मिली है.

पढ़ें- CDS अनिल चौहान से मिले सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, गढ़वाल और कुमाऊं के लिए उठाई ये मांग - Ganesh Joshi met CDS Anil Chauhan

पढे़ं-लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा को मिला अति विशिष्ट सेवा मेडल, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, गौरवान्नित हुआ उत्तराखंड - LIEUTENANT GENERAL VIKAS LAKHERA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.