नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी इलाके के जगतपुर गांव में उस वक्त दहशत मच गई जब अचानक एक तेंदुआ घुस आया. इस तेंदूआ ने 10 से 12 लोगों को घायल कर दिया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तेंदुआ सोमवार सुबह करीब 6 बजे उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके के अंतर्गत जगतपुर गांव में यमुना किनारे से तेंदुआ घुस आया. तेंदुए ने कई लोगों को घायल कर दिया. गांव के लोगों ने जान पर खेल कर डंडों की मदद से तेंदुए को एक कमरे में बंद कर दिया. जिस घर में तेंदुए को बंद किया गया है, उस घर के भी तीन सदस्यों को तेंदुए ने जख्मी कर दिया.
4 घंटे बाद भी नहीं पहुंची वन विभाग की टीम
तेंदुए के आने की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई, लेकिन चार घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक तेंदुआ नहीं पकड़ा गया है. वन विभाग टीम तो आई है, लेकिन तेंदुए को बाहर नहीं निकल पाई है. घर के अंदर जाल लगाये जा रहे हैं. पुलिस बल मौजूद है मगर गांव के लोगों को आशंका है और भी तेंदुए आसपास में मौजूद हो सकते हैं, इससे वो दहशत में हैं. पहले भी इस इलाके के आसपास एक तेंदुआ की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. उसके बाद भी गांव के लोगों ने दूसरे तेंदुए को देखा था.अब डर बना हुआ है कि और भी तेंदुए हो सकते हैं. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
जगतपुर गांव में सुबह करीब 6 बजे तेंदुआ पहली बार देखा गया. जिसके बाद एक के बाद एक-एक करीब 10 से 12 लोगों को तेंदुए ने गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस बात की सूचना जगतपुर गांव में फैल गई. गांव वाले इक्ट्ठा हो गए.इससे पहले तेंदुआ अपनी जान बचाता हुआ एक घर में दाखिल हो गया. जिसमें एक परिवार सोया हुआ था. शोर की आवाज सुनकर परिवार बाहर आया और हिम्मत दिखाते हुए तेंदुए को घर के अंदर ही कैद कर लिया.
स्थानीय लोगों में वन विभाग की टीम को लेकर काफी रोष नजर आ रहा है क्योंकि कई घंटों लगातार कॉल करने के बाद भी वन विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. तेंदुए को पकड़ने के लिए फायर कर्मी, वजीराबाद थाना पुलिस, वन विभाग की टीम जगतपुर गांव में पहुंच चुकी है. लोगों को घरों से दूर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली जू में नींद से जागे जहरीले सांप, नाग-नागिन से लेकर कोबरा तक का 1 अप्रैल से कर सकेंगे दीदार