सुकमा : बस्तर के सुकमा में टेकलगुड़ा इलाके में आईईडी की चपेट में आकर दो जवान शहीद हुए थे. शहीद हुए दोनों जवानों को बस्तर जिले के कोबरा हेडक्वॉर्टर करणपुर में श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि सभा के बाद शहीद जवानों के पार्थिव देह को उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया. श्रद्धांजलि सभा के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के डीजीपी अशोक जुनेजा, सीआरपीएफ के कोबरा सेक्टर आईजी राजेश खुराना, ADG नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा, बस्तर आईजी सुंदरराज पी., सीआरपीएफ के अधिकारी समेत सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे.
कोबरा बटालियन के जवान हुए थे शहीद : श्रद्धांजलि सभा में बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बीजापुर और सुकमा जिले के सीमावर्ती इलाके सिलगेर टेकलगुड़ा के बीच नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था. आईईडी की चपेट में आने से कोबरा 201 बटालियन के 2 जवान विष्णु और शैलेन्द्र शहीद हो गए. दोनों जवानों को अंतिम सलामी करणपुर सीआरपीएफ हेडक्वॉर्टर में दी गई. इस श्रद्धांजलि सभा में डीजीपी छत्तीसगढ़, CRPF और कोबरा बटालियन के अफसर मौजूद थे.
''शहीद जवानों के पार्थिव देह को उनके गृह ग्राम भेजा गया है.विष्णु के केरल और शैलेंद्र कुमार कानपुर उत्तरप्रदेश के निवासी थे.''- -सुंदरराज पी., बस्तर आईजी
शहीद जवान केरल और कानपुर के रहने वाले थे: IED विस्फोट में जो दो जवान शहीद हुए हैं उनमें एक जवान विष्णु आर केरल के तिरुवनंतपुरम के रहने वाले हैं. जबकी शहीद जवान शैलेंद्र उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले थे. शहीद जवानों के घर वालों को उनके शहीद होने की सूचना भेज दी गई है. सीएम विष्णु देव साय ने आईईडी ब्लास्ट की निंदा की है इसके साथ ही शहीद जवानों की शहादत को भी सलाम किया है.
आपको बता दें कि बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ फोर्स मुस्तैदी के साथ अभियान चला रही है.जिसका बड़ा असर भी पड़ा है.पिछले कुछ महीनों में बस्तर में नक्सलियों के टॉप लीडर्स ढेर हुए हैं.वहीं कई नक्सलियों ने सरकार के नियाद नेल्लार योजना के तहत घर वापसी की है.जिसके कारण कई नक्सली दलम की कमर टूटी है.लिहाजा अब नक्सली जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं.