चंडीगढ़/चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी जिले में पुलिस ने 7 गौरक्षकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है. पुलिस ने शनिवार को ये जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, साबिर मलिक की हत्या 27 अगस्त को की गई थी. अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को शक था कि पीड़ित ने गोमांस खाया है.
हरियाणा में प्रवासी मजदूर की हत्या: असम के बरपेटा के रहने वाले सुजाऊद्दीन सरदर ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि वे बाढडा गांव में झुग्गी बनाकर रहते हैं और कचरा बीनने का काम करते हैं. उनकी बहन शकीना सरदर भी पति साबिर मलिक के साथ वहीं रहती है. साबिर मलिक को कुछ लड़कों ने आकर कहा कि उन्हें कबाड़ का सामान देना है, बस स्टैंड पर आ जाओ. साबिर मलिक वहां चला गया. वहां पर उनके जानने वाले असम के बरपेटा के रहने वाले असीरऊद्दीन को भी बुलाया गया. वहां पर 4 से 5 लड़कों ने उनके साथ मारपीट की और फिर मोटरसाइकिल पर उन्हें उठाकर ले गए. इसके बाद साबिर मलिक और असीरऊद्दीन की डंडों से पिटाई की गई जिसका वीडियो भी सामने आया है. मारपीट करने वाले गोरक्षा दल के सदस्य हैं. इस दौरान साबिर मलिक की मौत हो गई, वहीं दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने पूरे मामले में 7 लोगों को अरेस्ट किया है.
पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार: पुलिस ने बताया कि साबिर मलिक चरखी दादरी जिले के बाढडा गांव के पास एक झुग्गी में रहता था और आजीविका के लिए कचरा और कूड़ा इकट्ठा करता था. उन्होंने बताया कि दो नाबालिगों समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
हरियाणा सीएम ने क्या कहा ? : चरखी दादरी में बीफ खाने के शक में मॉब लिंचिंग की घटना पर बोलते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि इस तरह की बातें ठीक नहीं है. गौ माता के संरक्षण के लिए विधानसभा के अंदर कड़ा कानून बनाया है. गांव में गौमाता के लिए लोगों के दिलों में अपार श्रद्धा है. गांव के लोगों को जब इस तरह की घटनाओं का पता चलता है तो फिर उन्हें कौन रोकता है. मैं ये कहना चाहता हूं कि इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए. ये घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं. मैं लोगों से भी अपील करता हूं कि वे इस तरह के मामलों में शामिल ना हों, इससे बचना चाहिए.