बीजापुर: बीजापुर में नक्सलियों का खूनी खेल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को एक बार फिर नक्सलियों ने दहशत फैलाने का काम किया है. मिरतुर इलाके में एक आईईडी ब्लास्ट में एक मजदूर की मौत हो गई. नक्सलियों ने इस आईईटी को प्लांट किया था. बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने इस घटना की पुष्टि की है. जिस मजदूर की मौत हुई है. उनका नाम मुन्ना भारती है और उनकी उम्र चालीस साल बताई जा रही है. वह घटना के समय पैदल डुमरीपलनार और गंगालूर गांव के बीच जा रहे थे तभी अचानक आईईडी ब्लास्ट हो गया जिसमें उनकी मौत हो गई. नक्सलियों ने इस वारदात को उस दिन अंजाम दिया जब सीएम विष्णुदेव साय बस्तर के दौरे पर हैं.
शुक्रवार दोपहर को हुआ ब्लास्ट: आईईडी ब्लास्ट की घटना शुक्रवार दोपहर को हुई. जब मुन्ना भारती मिरतुर इलाके में पैदल गांव की ओर जा रहा था. घटना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और मजदूर के शव को कब्जे में लिया. मजदूर मुन्ना भारती के शव को अभी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मजदूर के शव को उसके परिजनों को सौंपा जाएगा. मजदूर मुन्ना बस्तर जिले के बकावंड थानाक्षेत्र के देवड़ा गांव का रहने वाला है.
10 अप्रैल को दंतेवाड़ा में हुआ था आईईडी ब्लास्ट: 10 अप्रैल को दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट की घटना हुई थी. सड़क निर्माण में लगा एक जेसीसी ड्राइवर आईईडी ब्लास्ट में बुरी तरह घायल हो गया था. दंतेवाड़ा और सुकमा के सरहदी इलाके में यह घटना घटी थी. उसके बाद ड्राइवर को इलाज के दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. माओवादी अक्सर बस्तर के अंदरूनी इलाकों में गश्त के दौरान सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाने के लिए सड़कों और कच्चे रास्तों पर आईईडी लगाते हैं. इस क्षेत्र में दंतेवाड़ा और सुकमा जिले शामिल हैं.पुलिस ने कहा कि नागरिक कई बार नक्सलियों द्वारा बिछाए गए ऐसे जाल का शिकार हुए हैं.