ETV Bharat / bharat

सीएम साय के बस्तर दौरे के दौरान बीजापुर में नक्सलियों ने बहाया खून, आईईडी ब्लास्ट में एक मजदूर की मौत - Naxalites IED blast in Bijapur - NAXALITES IED BLAST IN BIJAPUR

बीजापुर में नक्सलियों की कायराना करतूत एक बार फिर देखने को मिली है. यहां नक्सलियों के लगाए गए आईईडी में शुक्रवार की दोपहर धमाका हो गया. जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई.

NAXALITES IED BLAST IN BIJAPUR
बीजापुर में नक्सलियों का खूनी खेल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 12, 2024, 9:38 PM IST

बीजापुर: बीजापुर में नक्सलियों का खूनी खेल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को एक बार फिर नक्सलियों ने दहशत फैलाने का काम किया है. मिरतुर इलाके में एक आईईडी ब्लास्ट में एक मजदूर की मौत हो गई. नक्सलियों ने इस आईईटी को प्लांट किया था. बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने इस घटना की पुष्टि की है. जिस मजदूर की मौत हुई है. उनका नाम मुन्ना भारती है और उनकी उम्र चालीस साल बताई जा रही है. वह घटना के समय पैदल डुमरीपलनार और गंगालूर गांव के बीच जा रहे थे तभी अचानक आईईडी ब्लास्ट हो गया जिसमें उनकी मौत हो गई. नक्सलियों ने इस वारदात को उस दिन अंजाम दिया जब सीएम विष्णुदेव साय बस्तर के दौरे पर हैं.

शुक्रवार दोपहर को हुआ ब्लास्ट: आईईडी ब्लास्ट की घटना शुक्रवार दोपहर को हुई. जब मुन्ना भारती मिरतुर इलाके में पैदल गांव की ओर जा रहा था. घटना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और मजदूर के शव को कब्जे में लिया. मजदूर मुन्ना भारती के शव को अभी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मजदूर के शव को उसके परिजनों को सौंपा जाएगा. मजदूर मुन्ना बस्तर जिले के बकावंड थानाक्षेत्र के देवड़ा गांव का रहने वाला है.

10 अप्रैल को दंतेवाड़ा में हुआ था आईईडी ब्लास्ट: 10 अप्रैल को दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट की घटना हुई थी. सड़क निर्माण में लगा एक जेसीसी ड्राइवर आईईडी ब्लास्ट में बुरी तरह घायल हो गया था. दंतेवाड़ा और सुकमा के सरहदी इलाके में यह घटना घटी थी. उसके बाद ड्राइवर को इलाज के दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. माओवादी अक्सर बस्तर के अंदरूनी इलाकों में गश्त के दौरान सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाने के लिए सड़कों और कच्चे रास्तों पर आईईडी लगाते हैं. इस क्षेत्र में दंतेवाड़ा और सुकमा जिले शामिल हैं.पुलिस ने कहा कि नागरिक कई बार नक्सलियों द्वारा बिछाए गए ऐसे जाल का शिकार हुए हैं.

बीजापुर आईईडी ब्लास्ट में घायल ग्रामीण को नक्सलियों ने बनाया बंधक, 17 दिन बाद छोड़ा

बीजापुर आईईडी ब्लास्ट में सीएएफ जवान घायल, जवान को एयरलिफ्ट करने की तैयारी

बीजापुर आईईडी ब्लास्ट में घायल छात्रा का नक्सली कर रहे इलाज, पुलिस ने शुरू की जांच

बीजापुर: बीजापुर में नक्सलियों का खूनी खेल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को एक बार फिर नक्सलियों ने दहशत फैलाने का काम किया है. मिरतुर इलाके में एक आईईडी ब्लास्ट में एक मजदूर की मौत हो गई. नक्सलियों ने इस आईईटी को प्लांट किया था. बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने इस घटना की पुष्टि की है. जिस मजदूर की मौत हुई है. उनका नाम मुन्ना भारती है और उनकी उम्र चालीस साल बताई जा रही है. वह घटना के समय पैदल डुमरीपलनार और गंगालूर गांव के बीच जा रहे थे तभी अचानक आईईडी ब्लास्ट हो गया जिसमें उनकी मौत हो गई. नक्सलियों ने इस वारदात को उस दिन अंजाम दिया जब सीएम विष्णुदेव साय बस्तर के दौरे पर हैं.

शुक्रवार दोपहर को हुआ ब्लास्ट: आईईडी ब्लास्ट की घटना शुक्रवार दोपहर को हुई. जब मुन्ना भारती मिरतुर इलाके में पैदल गांव की ओर जा रहा था. घटना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और मजदूर के शव को कब्जे में लिया. मजदूर मुन्ना भारती के शव को अभी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मजदूर के शव को उसके परिजनों को सौंपा जाएगा. मजदूर मुन्ना बस्तर जिले के बकावंड थानाक्षेत्र के देवड़ा गांव का रहने वाला है.

10 अप्रैल को दंतेवाड़ा में हुआ था आईईडी ब्लास्ट: 10 अप्रैल को दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट की घटना हुई थी. सड़क निर्माण में लगा एक जेसीसी ड्राइवर आईईडी ब्लास्ट में बुरी तरह घायल हो गया था. दंतेवाड़ा और सुकमा के सरहदी इलाके में यह घटना घटी थी. उसके बाद ड्राइवर को इलाज के दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. माओवादी अक्सर बस्तर के अंदरूनी इलाकों में गश्त के दौरान सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाने के लिए सड़कों और कच्चे रास्तों पर आईईडी लगाते हैं. इस क्षेत्र में दंतेवाड़ा और सुकमा जिले शामिल हैं.पुलिस ने कहा कि नागरिक कई बार नक्सलियों द्वारा बिछाए गए ऐसे जाल का शिकार हुए हैं.

बीजापुर आईईडी ब्लास्ट में घायल ग्रामीण को नक्सलियों ने बनाया बंधक, 17 दिन बाद छोड़ा

बीजापुर आईईडी ब्लास्ट में सीएएफ जवान घायल, जवान को एयरलिफ्ट करने की तैयारी

बीजापुर आईईडी ब्लास्ट में घायल छात्रा का नक्सली कर रहे इलाज, पुलिस ने शुरू की जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.