रोहतक : चुनाव आने को है और पाला बदलने की घड़ी भी आ गई है. हरियाणा के पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका देते हुए कांग्रेस को बाय-बाय बोल दिया और अब वे 12 फरवरी को बीजेपी ज्वाइन करने जा रहे हैं.
'हाथ' छोड़ा, बीजेपी करेंगे ज्वाइन : हरियाणा के पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने शनिवार को कांग्रेस का 'हाथ' छोड़ दिया और वे बीजेपी के साथ जाने वाले हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. अब कृष्णमूर्ति हुड्डा 12 फरवरी को रोहतक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. जिस वक्त कृष्णमूर्ति हुड्डा बीजेपी ज्वाइन करेंगे, वहां हरियाणा बीजेपी के संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा और हरियाणा बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहेंगे. आपको बता दें कि हरियाणा के पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कांग्रेस छोड़ने के बाद अपने समर्थकों को 12 फरवरी को सेक्टर 6 स्थित राजीव गांधी स्टेडियम के मुख्य गेट के बाहर जमा होने के लिए कहा है. इसके बाद एक जुलूस निकाला जाएगा और फिर बीजेपी के दफ्तर जाकर वे भाजपा ज्वाइन कर लेंगे.
निशाने पर भूपेंद्र हुड्डा : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि "हरियाणा में कांग्रेस पार्टी बाप-बेटे की पार्टी बनकर रह गई है. इसी के चलते कांग्रेस के दर्जन भर नेता पहले ही पार्टी छोड़कर जा चुके हैं और चुनावों से पहले और भी कई कांग्रेसी नेता पार्टी छोड़ सकते हैं."
कई बार पार्टी बदल चुके हैं कृष्णमूर्ति : कृष्णमूर्ति हुड्डा के राजनैतिक कैरियर की बात करें तो वे साल 1975 से राजनीति में एक्टिव रहे हैं. साल 1991 में गढ़ी-सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक चुने गए थे और हरियाणा की भजनलाल सरकार में श्रम मंत्री रह चुके हैं. इसके बाद वे बीजेपी में भी शामिल हुए और 11 महीने तक पार्टी में रहे. इसके बाद वे भजनलाल के हरियाणा जनहित कांग्रेस के साथ जुड़ गए. लेकिन एक साल बाद ही उन्होंने हरियाणा जनहित कांग्रेस को छोड़ते हुए कांग्रेस पार्टी का रुख किया. लेकिन कांग्रेस पार्टी में आने के बाद उन्हें उपेक्षा का सामना करना पड़ा. कांग्रेस पार्टी में रहते हुए कृष्णमूर्ति हुड्डा ने हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का जमकर विरोध किया. उन्होंने हुड्डा परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था. लेकिन अब उन्होंने कांग्रेस ही छोड़ दी और बीजेपी में शामिल होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें : हरियाणा में कितनी कांग्रेस ?, पार्टी के कार्यकर्ता ने कांग्रेस विधायक से सरेआम पूछ डाला सीधा सवाल