कोटा. मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हरियाणा के रोहतक निवासी छात्र सुमित पांचाल के सुसाइड के मामले में कोटा नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए फिलहाल हॉस्टल के रूम को सीज कर दिया है. हॉस्टल संचालक को 7 दिन की मोहलत दी गई है, जिसके बाद पूरा हॉस्टल सीज किया जाएगा. जांच के दौरान पाया गया कि लैंडमार्क सिटी के नजदीक स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के हॉस्टल रूम में एंटी सुसाइड रॉड नहीं लगी हुई थी. हॉस्टल में न तो सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था, न ही फायर सेफ्टी के उपकरण भी लगे हुए थे. ऐसे में हॉस्टल की लापरवाही मानते हुए हॉस्टल के रूम को सीज कर दिया है.
7 दिन की मोहलत : पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय राजेश कुमार सोनी के अनुसार हॉस्टल में 12 कमरे हैं, लेकिन उनमें एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं लगी थी. नगर निगम कोटा उत्तर के उपायुक्त महावीर सिंह का कहना है कि कोर्ट के निर्देश पर हॉस्टल को सीज करने पहुंचे थे, लेकिन इस हॉस्टल में रह रहे अधिकांश छात्र नीट यूजी की तैयारी कर रहे हैं. आने वाले 5 मई को ही परीक्षा है. ऐसे में बच्चों को हॉस्टल का रूम खाली करवाना उचित नहीं था. हॉस्टल संचालक को इस संबंध में पाबंद कर दिया है, जिसके तहत 7 दिनों की मोहलत दी गई है. छात्रों की परीक्षा हो जाने के बाद पूरे हॉस्टल को सीज कर दिया जाएगा.
ऑनलाइन मंगवाई थी रस्सी : रविवार को 19 वर्षीय सुमित ने आत्महत्या की थी. सुमित के परिजनों ने हत्या का शक जताया था, लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद उन्होंने आत्महत्या करना माना है. इस मामले में पुलिस ने उन्हें पूरी जांच का आश्वासन दिया है. कुन्हाड़ी थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज का कहना है कि मामला सुसाइड का है. जांच में सामने आया है कि छात्र ने ऑनलाइन रस्सी भी मंगवाई थी. इस संबंध में सबूत भी मिले हैं. अब जांच पड़ताल इस एंगल से की जा रही है.