कोरबा: रोजगार मेले में पीएम मोदी ने 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी का अप्वाइंटमेंट लेटर दिया और कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 10 सालों मे पिछली सरकारों से 1.5 गुना ज्यादा नौकरियां दी है. पीएम मोदी के इस दावे को कांग्रेस नेता राहुल गांधी झूठा बता रहे हैं. राहुल गांधी का कहना है कि देश में लोगों को नौकरियां नहीं मिल रही है ऊपर से वे महंगाई की मार झेल रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए हैं. रायगढ़ से उन्होंने छत्तीसगढ़ में अपनी न्याय यात्रा शुरू की. यात्रा का पड़ाव इस समय कोरबा है. यहां से राहुल सूरजपुर जाएंगे फिर बलरामपुर और फिर वहां से यात्रा उत्तरप्रदेश प्रवेश करेगी.
देश में युवाओं को नहीं मिल रही नौकरी: कोरबा में सीतामढ़ी से राहुल गांधी ने सुबह यात्रा शुरू की और टीपी नगर पहुंचे. वहां खुली जिप्सी में बैठकर लोगों से बात की. राहुल ने लोगों से कहा "देश की 74 फीसदी आबादी और आम गरीबों को कुछ नहीं मिल रहा है. उन्हें सिर्फ थाली पीटने, घंटी बजाने, मोबाइल फोन दिखाने और भूख से मरने के लिए छोड़ दिया गया है. राहुल गांधी ने कहा देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. ऊपर से महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है जबकि अडानी और अंबानी चीनी सामान बेचकर लाभ कमा रहे हैं."
राहुल गांधी ने लोगों से जागने की अपील की और कहा कि " आप लोगों को गुमराह किया जा रहा है. 24 घंटे 'जय श्री राम, जय श्री राम' का जाप कर रहे हैं यह अच्छा है लेकिन आपका पैसा हर दिन छीना जा रहा है और आप भूख से मर रहे हैं. उन्हें खुद से हर रोज एक सवाल पूछना चाहिए कि उन्हें देश के कोष से कितना पैसा मिल रहा है. जिस दिन 10 लाख लोग यह सवाल पूछने लगेंगे, पूरा देश हिल जाएगा." राहुल ने कहा- "सरकारी पदों के लिए रिक्तियां भरी जानी चाहिए क्योंकि नौकरी पाना जनता का अधिकार है."
मोबाइल के आदी हो रहे लोग: कांग्रेस नेता ने आगे कहा-" लोग 10-10 घंटे तक मोबाइल में अपना समय बिता रहे हैं और उसके आदी बन रहे हैं. अगर मैं 100 साल पहले यहां आया होता और उन चीजों के बारे में पूछता जो आपको आदी बनाती हैं, तो आपने जवाब दिया होता - शराब, भांग और चरस. नशा का मतलब है एक व्यक्ति जो अपने जीवन पर ध्यान नहीं दे रहा है और अन्य चीजों में लगा हुआ है लेकिन आजकल लोग मोबाइल फोन से चिपके रहते हैं जो सबसे खतरनाक लत है. आपका ध्यान भटकाया जा रहा है."