ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के कोप्पल में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत, 18 घायल - Road accident - ROAD ACCIDENT

Karnataka road accident 4 killed: कर्नाटक के कोप्पल जिले में हाइवे पर हुए हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 18 लोग घायल हो गए. इस हादसे में एक निजी बस और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हुई.

Koppal accident
सड़क दुर्घटना की खौफनाक तस्वीर (ETV Bharat (Karnataka Desk))
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 18, 2024, 10:07 AM IST

कोप्पल: जिले होसलिंगपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग- 50 पर शुक्रवार रात एक ट्रैक्टर और एक निजी बस के बीच हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब पीछे से आ रही एक निजी बस ट्रैक्टर से टकरा गई. हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है.

ट्रैक्टर में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक महिला ने इलाज के बिना अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस हादसे में 18 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी कोप्पल जिले के यालाबुर्गा तालुक के करमुडी गांव के रहने वाले हैं और रिश्तेदार हैं. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कोप्पल जिले के यालाबुर्गा तालुक के करमुडी गांव के बसवराज (22), तेजस (22), दुरुगम्मा (65) और गडग जिले के थिम्मापुरा गांव के कोंडप्पा (60) के रूप में हुई है.

करमुडी गांव के शिवप्पा अपने 30 रिश्तेदारों को लेकर गुरुवार को ट्रैक्टर से कोप्पल तालुक के हुलिगेम्मादेवी मंदिर गए थे. वे शुक्रवार को मंदिर में पूजा करने के बाद ट्रैक्टर से शहर लौट रहे थे. पुलिस ने बताया कि इस मामले में दुर्घटना होसलिंगपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई. घायलों को इलाज के लिए कोप्पल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में 65 वर्षीय दुरुगम्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिला पुलिस अधीक्षक यशोदा वन्तागोड़ी ने घटनास्थल और जिला अस्पताल का दौरा कर निरीक्षण किया. इस संबंध में मुनीराबाद पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया.

कोप्पल की पुलिस अधीक्षक यशोधा वन्तागोडी ने बताया, 'पता चला है कि ट्रैक्टर ने पीछे से एक निजी बस को टक्कर मार दी और यह हादसा हुआ. ट्रैक्टर में सवार लोग हुलगी से मेला खत्म करके अपने गृहनगर आ रहे थे. टक्कर लगने से कई लोग सड़क पर गिर गए और घायल हो गए. चार लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है. अन्य दो की हालत गंभीर है. घटनास्थल की जांच की गई और ऐसा लगता है कि बस पीछे से आई और ट्रैक्टर से टकरा गई. बस चालक मौके से फरार हो गया. जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक: झील में डूबने से चार बच्चों की मौत - Four Children Drown In Hassan

कोप्पल: जिले होसलिंगपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग- 50 पर शुक्रवार रात एक ट्रैक्टर और एक निजी बस के बीच हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब पीछे से आ रही एक निजी बस ट्रैक्टर से टकरा गई. हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है.

ट्रैक्टर में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक महिला ने इलाज के बिना अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस हादसे में 18 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी कोप्पल जिले के यालाबुर्गा तालुक के करमुडी गांव के रहने वाले हैं और रिश्तेदार हैं. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कोप्पल जिले के यालाबुर्गा तालुक के करमुडी गांव के बसवराज (22), तेजस (22), दुरुगम्मा (65) और गडग जिले के थिम्मापुरा गांव के कोंडप्पा (60) के रूप में हुई है.

करमुडी गांव के शिवप्पा अपने 30 रिश्तेदारों को लेकर गुरुवार को ट्रैक्टर से कोप्पल तालुक के हुलिगेम्मादेवी मंदिर गए थे. वे शुक्रवार को मंदिर में पूजा करने के बाद ट्रैक्टर से शहर लौट रहे थे. पुलिस ने बताया कि इस मामले में दुर्घटना होसलिंगपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई. घायलों को इलाज के लिए कोप्पल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में 65 वर्षीय दुरुगम्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिला पुलिस अधीक्षक यशोदा वन्तागोड़ी ने घटनास्थल और जिला अस्पताल का दौरा कर निरीक्षण किया. इस संबंध में मुनीराबाद पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया.

कोप्पल की पुलिस अधीक्षक यशोधा वन्तागोडी ने बताया, 'पता चला है कि ट्रैक्टर ने पीछे से एक निजी बस को टक्कर मार दी और यह हादसा हुआ. ट्रैक्टर में सवार लोग हुलगी से मेला खत्म करके अपने गृहनगर आ रहे थे. टक्कर लगने से कई लोग सड़क पर गिर गए और घायल हो गए. चार लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है. अन्य दो की हालत गंभीर है. घटनास्थल की जांच की गई और ऐसा लगता है कि बस पीछे से आई और ट्रैक्टर से टकरा गई. बस चालक मौके से फरार हो गया. जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक: झील में डूबने से चार बच्चों की मौत - Four Children Drown In Hassan
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.