ETV Bharat / bharat

महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या मामले में भाजपा ने की सीएम ममता से इस्तीफे की मांग, कहा- क्यों चुप बैठे हैं इंडिया अलायंस के गिद्ध - Kolkata Rape And Murder Case

Kolkata Rape And Murder Case, महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर आज पूरे देश में आक्रोश है, लेकिन बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आरोपियों को बचाने में लगी हैं. ऐसे में उन्हें ममता नहीं, बल्कि निर्ममता बनर्जी कहना चाहिए.

Kolkata Rape And Murder Case
भाजपा ने की सीएम ममता से इस्तीफे की मांग (ETV BHARAT Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 16, 2024, 5:21 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया (ETV BHARAT Jaipur)

जयपुर : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर जहां एक ओर देशभर के डॉक्टर आंदोलनरत हैं तो वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने भी अब सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाजपा ने इस मुद्दे पर राज्य की तृणमूल सरकार पर जोरदार हमला बोला है. साथ ही इस घटना में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए सीएम ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की है.

दरअसल, शुक्रवार को जयपुर में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि ममता बनर्जी को निर्ममता बनर्जी कहा जाना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या जैसी जघन्य घटना के सबूत को मिटाने की कोशिश की जा रही है. भाटिया ने कहा कि दाल में कुछ काला नहीं है, बल्कि पूरी दाल ही काली है और इस दाल को सीएम ममता बनर्जी ने बनाया है.

इसे भी पढ़ें - कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत का विरोध: प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन, शनिवार को बंद रहेंगे निजी अस्पताल - Pvt Hospital On Strike On Aug 17

सबूत मिटाने में जुटी सरकार : भाटिया ने कहा कि यह एक जघन्य अपराध है और इसके दोषियों को सजा होनी चाहिए थी, लेकिन बंगाल सरकार अपने कार्यकर्ताओं के जरिए सबूत मिटाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों और हजारों आम नागरिकों के साथ मारपीट की जा रही है. ऐसे में अब ये घटना सामान्य नहीं है. इस घटना के पीछे कई कारण हैं. उनमें से एक कारण दहशत फैलाना भी है.

साथ ही सबूत मिटाने के उद्देश्य से भी ये सब किया जा रहा है. भाटिया ने कहा कि बंगाल में गुंडाराज प्रभावी है. लोगों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोंटा जा रहा है. आज बंगाल में बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं और दहशत के माहौल में जीने को मजबूर हैं. ऐसी मुख्यमंत्री को तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

इंडिया गठबंधन के नेताओं को बताया सियासी गिद्ध : भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव संविधान लेकर घूमते हैं, लेकिन उनको फॉलो नहीं करते हैं. ममता बनर्जी की ओर से जहां संविधान की आत्मा को नष्ट किया जा रहा है, वहां इंडिया अलायंस क्या कर रहा है? राहुल गांधी और सोनिया गांधी इस पूरे मामले पर चुप हैं. प्रियंका गांधी कहां गई, जो कहती थी कि बेटी हूं, लड़ सकती हूं, लेकिन आज जब बेटियां के साथ अन्याय हो रहा है तो वो चुप क्यों हैं? भाटिया ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग सियासी गिद्ध हैं, क्योंकि ये लोग बेटियों के ऊपर भी राजनीति कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - कोलकाता कांड : रेजिडेंट डॉक्टर्स सड़कों पर, कल IMA का देशभर में कार्य बहिष्कार का ऐलान - Protest in Jodhpur

स्टेट मशीनरी फेल : भाटिया ने कहा कि कोलकाता हाईकोर्ट ने राज्य की ममता सरकार को फटकार लगाई, जो अपने आप में करारा थप्पड़ है. बावजूद इसके बंगाल की मुख्यमंत्री उनकी जिम्मेदारियों को नहीं समझ पा रही हैं. कोलकाता हाईकोर्ट ने कहा कि ये स्टेट मशीनरी का फेलियर है. भाजपा ने यह ठानी है कि ऐसी मुख्यमंत्री जो महिलाओं को सुरक्षित न रख पाए और जघन्य अपराध होने के बाद भी आरोपियों के साथ खड़ी हो उसे हम देशभर में उजागर करेंगे.

भाटिया ने कहा कि इस मामले में बंगाल सरकार ने देरी की, क्योंकि वो सबूतों को मिटाना चाहती थी. अरेस्ट केवल एक व्यक्ति हुआ है, जबकि परिवार कह रहा है कि महिला चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी हत्या की गई. इसके बाद भी मामले में केवल एक गिरफ्तारी हुई है, जो दिखावे मात्र की है.

इसे भी पढ़ें - ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या केस: केंद्र का ऐलान-स्वास्थ्यकर्मी के खिलाफ हिंसा में संस्थान 6 घंटे के भीतर दर्ज करे FIR, BJP का जोरदार प्रदर्शन - Doctors hold nationwide protest

बॉडी से मिला 150 एमजी सीमेन : वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 150 एमजी सीमन मिलने की बात सामने आई है. इसका मतलब है कि ये सामूहिक दुष्कर्म का मामला है. इसकी विवेचना होनी चाहिए, क्योंकि कई लोग इसके आरोपी हैं और वो खुले में घूम रहे हैं. हमारी बहने आज बंगाल में असुरक्षित हैं. सीएम ममता बनर्जी सत्ता नहीं संभाल पा रही हैं. ऐसे में उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर कुछ भी कहना उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है. फिर भी यह सही है कि वहां पर सरकार पूरी तरीके से सुरक्षित माहौल देने में फेल हो चुकी है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया (ETV BHARAT Jaipur)

जयपुर : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर जहां एक ओर देशभर के डॉक्टर आंदोलनरत हैं तो वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने भी अब सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाजपा ने इस मुद्दे पर राज्य की तृणमूल सरकार पर जोरदार हमला बोला है. साथ ही इस घटना में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए सीएम ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की है.

दरअसल, शुक्रवार को जयपुर में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि ममता बनर्जी को निर्ममता बनर्जी कहा जाना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या जैसी जघन्य घटना के सबूत को मिटाने की कोशिश की जा रही है. भाटिया ने कहा कि दाल में कुछ काला नहीं है, बल्कि पूरी दाल ही काली है और इस दाल को सीएम ममता बनर्जी ने बनाया है.

इसे भी पढ़ें - कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत का विरोध: प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन, शनिवार को बंद रहेंगे निजी अस्पताल - Pvt Hospital On Strike On Aug 17

सबूत मिटाने में जुटी सरकार : भाटिया ने कहा कि यह एक जघन्य अपराध है और इसके दोषियों को सजा होनी चाहिए थी, लेकिन बंगाल सरकार अपने कार्यकर्ताओं के जरिए सबूत मिटाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों और हजारों आम नागरिकों के साथ मारपीट की जा रही है. ऐसे में अब ये घटना सामान्य नहीं है. इस घटना के पीछे कई कारण हैं. उनमें से एक कारण दहशत फैलाना भी है.

साथ ही सबूत मिटाने के उद्देश्य से भी ये सब किया जा रहा है. भाटिया ने कहा कि बंगाल में गुंडाराज प्रभावी है. लोगों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोंटा जा रहा है. आज बंगाल में बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं और दहशत के माहौल में जीने को मजबूर हैं. ऐसी मुख्यमंत्री को तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

इंडिया गठबंधन के नेताओं को बताया सियासी गिद्ध : भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव संविधान लेकर घूमते हैं, लेकिन उनको फॉलो नहीं करते हैं. ममता बनर्जी की ओर से जहां संविधान की आत्मा को नष्ट किया जा रहा है, वहां इंडिया अलायंस क्या कर रहा है? राहुल गांधी और सोनिया गांधी इस पूरे मामले पर चुप हैं. प्रियंका गांधी कहां गई, जो कहती थी कि बेटी हूं, लड़ सकती हूं, लेकिन आज जब बेटियां के साथ अन्याय हो रहा है तो वो चुप क्यों हैं? भाटिया ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग सियासी गिद्ध हैं, क्योंकि ये लोग बेटियों के ऊपर भी राजनीति कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - कोलकाता कांड : रेजिडेंट डॉक्टर्स सड़कों पर, कल IMA का देशभर में कार्य बहिष्कार का ऐलान - Protest in Jodhpur

स्टेट मशीनरी फेल : भाटिया ने कहा कि कोलकाता हाईकोर्ट ने राज्य की ममता सरकार को फटकार लगाई, जो अपने आप में करारा थप्पड़ है. बावजूद इसके बंगाल की मुख्यमंत्री उनकी जिम्मेदारियों को नहीं समझ पा रही हैं. कोलकाता हाईकोर्ट ने कहा कि ये स्टेट मशीनरी का फेलियर है. भाजपा ने यह ठानी है कि ऐसी मुख्यमंत्री जो महिलाओं को सुरक्षित न रख पाए और जघन्य अपराध होने के बाद भी आरोपियों के साथ खड़ी हो उसे हम देशभर में उजागर करेंगे.

भाटिया ने कहा कि इस मामले में बंगाल सरकार ने देरी की, क्योंकि वो सबूतों को मिटाना चाहती थी. अरेस्ट केवल एक व्यक्ति हुआ है, जबकि परिवार कह रहा है कि महिला चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी हत्या की गई. इसके बाद भी मामले में केवल एक गिरफ्तारी हुई है, जो दिखावे मात्र की है.

इसे भी पढ़ें - ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या केस: केंद्र का ऐलान-स्वास्थ्यकर्मी के खिलाफ हिंसा में संस्थान 6 घंटे के भीतर दर्ज करे FIR, BJP का जोरदार प्रदर्शन - Doctors hold nationwide protest

बॉडी से मिला 150 एमजी सीमेन : वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 150 एमजी सीमन मिलने की बात सामने आई है. इसका मतलब है कि ये सामूहिक दुष्कर्म का मामला है. इसकी विवेचना होनी चाहिए, क्योंकि कई लोग इसके आरोपी हैं और वो खुले में घूम रहे हैं. हमारी बहने आज बंगाल में असुरक्षित हैं. सीएम ममता बनर्जी सत्ता नहीं संभाल पा रही हैं. ऐसे में उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर कुछ भी कहना उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है. फिर भी यह सही है कि वहां पर सरकार पूरी तरीके से सुरक्षित माहौल देने में फेल हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.