ETV Bharat / bharat

जानिए, दिल्ली के कोचिंग सेंटर में जान गंवाने वाले कौन हैं तीनों UPSC स्टूडेंट्स? - Delhi Coaching Incident - DELHI COACHING INCIDENT

Delhi Coaching Center Accident: दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित राऊ आईएएस (Rau's IAS) कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक आए तेज पानी के बहाव ने करीब तीस छात्रों को अपनी चपेट में लिया था. उनमें से 27 छात्र अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. वहीं, तीन छात्रों ने अपनी जान इस हादसे में गंवा दी. आइए जानते हैं कौन थे ये तीन छात्र...

राजेंद्र नगर में सिविल सेवा कोचिंग सेंटर हादसे में जान गंवाने वाले छात्र
राजेंद्र नगर में सिविल सेवा कोचिंग सेंटर हादसे में जान गंवाने वाले छात्र (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 28, 2024, 8:20 PM IST

Updated : Jul 28, 2024, 10:57 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित राऊ आईएएस (Rau's IAS) कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार शाम बारिश के बाद पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई. हादसे में मरने वालों में दो छात्रा और एक छात्र शामिल हैं. इनमें से एक छात्रा तान्या सोनी थी, जो तेलंगाना के सिकंदराबाद की रहने वाली थी. वहीं, दूसरा छात्र नवीन डाल्विन केरल के तिरुवनंतपुरम का और तीसरी छात्रा श्रेया यादव यूपी के अंबेडकरनगर की रहने वाली थी.

JNU से पीएचडी कर रहे थे नवीनः पानी के तेज बहाव में जान गंवाने वाले नवीन डाल्विन केरल के रहने वाले थे. उनकी मौत की खबर परिवार को तब मिली जब वे चर्च में प्रार्थना करने गए थे. नवीन, आरटी. डीवाईएसपी डाल्विन सुरेश और कलाडी विश्वविद्यालय की प्रोफेसर लैंसलेट के बेटे हैं. वे तिरुवनंतपुरम के मूल निवासी हैं और पिछले कुछ सालों से एर्नाकुलम में रह रहे हैं. नवीन आईएएस की तैयारी के साथ-साथ जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से पीएचडी भी कर रहे थे. बताया जा रहा है कि वो आठ महीने पहले ही दिल्ली आए थे. नवीन का शव पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद सोमवार को उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा.

4 महीने पहले IAS बनने दिल्ली आई थी श्रेयाः कोचिंग हादसे में जान गंवाने वाली श्रेया यादव उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के छोटे से गांव हरसावां हसनपुर से थी. दो भाइयों में अकेली श्रेया कड़ी मेहनत और लगन ने आईएएस की तैयारी में जुटी थीं. श्रेया के पिता एक किसान है. वह दिल्ली के पांडव नगर में पीजी में रहकर आईएएस की तैयारी कर रही थी. वह 4 महीने पहले आईएएस बनने दिल्ली आई थी.

होनहार और मेहनती थी. मदर डेयरी में नौकरी मिल गई थी, लेकिन उसे IAS बनना था. इस कारण गांव के लोगों को उससे बहुत उम्मीदें थीं. हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है. अकबरपुर से श्रेया ने शुरुआती पढ़ाई पूरी की थी और उसने सुल्तानपुर से एग्रीकल्चर से बीएससी किया था. श्रेया यादव क शव को पोस्टमार्टम के बाद पैतृक गांव अंबेडकर नगर भेजा जाएगा.

बिहार में होगा तान्या का अंतिम संस्कारः तान्या सोनी तेलंगाना के सिकंदराबाद की रहने वाली थी. जिसकी उम्र करीब 25 साल थी. पिता का नाम विजय कुमार है. तान्या के पिता तेलंगाना में एक खनन कंपनी में काम करते हैं. उसके दो छोटे भाई-बहन थे, एक भाई और एक बहन. वह डीयू के महाराजा अग्रसेन कॉलेज के महिला छात्रावास में रह रही थी और डेढ़ महीने पहले उसने कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया था.

उसके पिता से केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने बात की और संवेदनाएं व्यक्त कीं. तान्या के परिवारवाले बिहार के मूल निवासी हैं इसलिए उसके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए बिहार के औरंगाबाद में होगा. रविवार को उसके माता-पिता आरएमएल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए उसके शव को औरंगाबाद ले गए.

ये भी पढ़ें : कोचिंग सेंटर में घुसा बारिश का पानी, तीन छात्रों की मौत; एलजी बोले- बख्शे नहीं जाएंगे कोचिंग संचालक

ये भी पढ़ें : कोचिंग सेंटर हादसाः यूपी के अंबेडकरनगर की श्रेया की मौत से सदमे में परिवार, चाचा बोले- 'बेटी खो दी, हादसा नहीं, ये हत्या है..

ये भी पढ़ें : दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा, अंबेडकरनगर में श्रेया के गांव में मातम, भाई बोला- कहती थी नाम रोशन करूंगी, सपना टूट गया -

ये भी पढ़ें : दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा, अंबेडकरनगर में श्रेया के गांव में मातम, भाई बोला- कहती थी नाम रोशन करूंगी, सपना टूट गया -

नई दिल्ली : दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित राऊ आईएएस (Rau's IAS) कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार शाम बारिश के बाद पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई. हादसे में मरने वालों में दो छात्रा और एक छात्र शामिल हैं. इनमें से एक छात्रा तान्या सोनी थी, जो तेलंगाना के सिकंदराबाद की रहने वाली थी. वहीं, दूसरा छात्र नवीन डाल्विन केरल के तिरुवनंतपुरम का और तीसरी छात्रा श्रेया यादव यूपी के अंबेडकरनगर की रहने वाली थी.

JNU से पीएचडी कर रहे थे नवीनः पानी के तेज बहाव में जान गंवाने वाले नवीन डाल्विन केरल के रहने वाले थे. उनकी मौत की खबर परिवार को तब मिली जब वे चर्च में प्रार्थना करने गए थे. नवीन, आरटी. डीवाईएसपी डाल्विन सुरेश और कलाडी विश्वविद्यालय की प्रोफेसर लैंसलेट के बेटे हैं. वे तिरुवनंतपुरम के मूल निवासी हैं और पिछले कुछ सालों से एर्नाकुलम में रह रहे हैं. नवीन आईएएस की तैयारी के साथ-साथ जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से पीएचडी भी कर रहे थे. बताया जा रहा है कि वो आठ महीने पहले ही दिल्ली आए थे. नवीन का शव पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद सोमवार को उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा.

4 महीने पहले IAS बनने दिल्ली आई थी श्रेयाः कोचिंग हादसे में जान गंवाने वाली श्रेया यादव उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के छोटे से गांव हरसावां हसनपुर से थी. दो भाइयों में अकेली श्रेया कड़ी मेहनत और लगन ने आईएएस की तैयारी में जुटी थीं. श्रेया के पिता एक किसान है. वह दिल्ली के पांडव नगर में पीजी में रहकर आईएएस की तैयारी कर रही थी. वह 4 महीने पहले आईएएस बनने दिल्ली आई थी.

होनहार और मेहनती थी. मदर डेयरी में नौकरी मिल गई थी, लेकिन उसे IAS बनना था. इस कारण गांव के लोगों को उससे बहुत उम्मीदें थीं. हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है. अकबरपुर से श्रेया ने शुरुआती पढ़ाई पूरी की थी और उसने सुल्तानपुर से एग्रीकल्चर से बीएससी किया था. श्रेया यादव क शव को पोस्टमार्टम के बाद पैतृक गांव अंबेडकर नगर भेजा जाएगा.

बिहार में होगा तान्या का अंतिम संस्कारः तान्या सोनी तेलंगाना के सिकंदराबाद की रहने वाली थी. जिसकी उम्र करीब 25 साल थी. पिता का नाम विजय कुमार है. तान्या के पिता तेलंगाना में एक खनन कंपनी में काम करते हैं. उसके दो छोटे भाई-बहन थे, एक भाई और एक बहन. वह डीयू के महाराजा अग्रसेन कॉलेज के महिला छात्रावास में रह रही थी और डेढ़ महीने पहले उसने कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया था.

उसके पिता से केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने बात की और संवेदनाएं व्यक्त कीं. तान्या के परिवारवाले बिहार के मूल निवासी हैं इसलिए उसके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए बिहार के औरंगाबाद में होगा. रविवार को उसके माता-पिता आरएमएल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए उसके शव को औरंगाबाद ले गए.

ये भी पढ़ें : कोचिंग सेंटर में घुसा बारिश का पानी, तीन छात्रों की मौत; एलजी बोले- बख्शे नहीं जाएंगे कोचिंग संचालक

ये भी पढ़ें : कोचिंग सेंटर हादसाः यूपी के अंबेडकरनगर की श्रेया की मौत से सदमे में परिवार, चाचा बोले- 'बेटी खो दी, हादसा नहीं, ये हत्या है..

ये भी पढ़ें : दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा, अंबेडकरनगर में श्रेया के गांव में मातम, भाई बोला- कहती थी नाम रोशन करूंगी, सपना टूट गया -

ये भी पढ़ें : दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा, अंबेडकरनगर में श्रेया के गांव में मातम, भाई बोला- कहती थी नाम रोशन करूंगी, सपना टूट गया -

Last Updated : Jul 28, 2024, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.