ETV Bharat / bharat

भारत की कुंडली दे रही है शुभ संकेत, तो क्या कांग्रेस की होगी वापसी या BJP रहेगी बरकरार - Lok Sabha Election Result 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULT 2024

Lok Sabha Election Result 2024 : चार जून को साफ हो जाएगा कि देश में किसकी सरकार बनेगी. सभी की किस्मत ग्रहों की चाल से तय होती है, तो Lok Sabha Election 2024 के लिए ग्रहों की ये चाल देश और किस पार्टी के लिए क्या कुछ कह रही है, आइए जानते हैं... Lok Sabha Election Result prediction . PM Narendra Modi , Rahul Gandhi , BJP NDA , congress india .

horoscope prediction for PM Narendra Modi and Rahul Gandhi before Lok Sabha Election Result
फाइल फोटो (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 3, 2024, 11:03 AM IST

Updated : Jun 4, 2024, 6:29 AM IST

हैदराबाद : लोकसभा चुनाव के नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे. इन नतीजों से तय होगा कि देश में किसकी सरकार बनेगी BJP NDA या फिर Congress INDIA की. सभी के अपने कयास हैं. किसी को पुरानी सरकार चाहिए, तो कोई उसमें बदलाव चाहता है. इन सबके बीच ग्रहों का कुछ और ही कहना है. ग्रहों की चाल से नामुमकिन भी मुमकिन हो जाता है, तो आइए जानते हैं Lok Sabha Election 2024 के लिए ग्रहों की चाल देश और किस पार्टी के लिए क्या संकेत दे रही है.

मजबूत सरकार की गारंटी दे रही है भारत देश की कुंडली : भारत देश की लग्न कुंडली में सबसे बड़ा रोल शुक्र ग्रह का है. अभी यदि नजर डाली जाए, तो शुक्र की स्थिति मजबूत चल रही है. यदि शुक्र की वर्तमान चाल और दशा की बात की जाए, तो आने वाले समय में स्थिर सरकार मिलने की संभावना बनेगी. कुंडली में बुध-सूर्य और गुरु का कॉम्बिनेशन सत्तारूढ़ पार्टी के ही सरकार में बने रहने का इशारा कर रहा है. कुंभ राशि में गोचर कर रहा शनि केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का संकेत दे रहा है. हालांकि देश की कुंडली में आठवें घर का स्वामी बृहस्पति है और यह स्थान किसी भी लग्नेश के लिए अच्छा नहीं माना जाता है, इसलिए चुनाव के बाद भले ही मजबूत सरकार देश को मिले, लेकिन कुछ बहुत अप्रत्याशित भी हो सकता है. यहां सरकार के कुछ मंत्री बदल सकते हैं या फिर विपक्ष भी थोड़ा मजबूत हो सकता है.

horoscope prediction for PM Narendra Modi and Rahul Gandhi before Lok Sabha Election Result
फाइल फोटो (IANS)

क्या दोबारा सत्ता में वापसी करेगी बीजेपी? : वैसे राजनीतिक विश्लेषकों का कुछ भी मानना हो, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की कुंडली में अभी राजयोग खत्म नहीं हुआ है. BJP की कुंडली मिथुन लग्न और वृषभ नवांश की है. जन्मांग और नवांश दोनों में ही तृतीय भाव के स्वामी दसवें घर में है. जो पार्टी का पराक्रम बढ़ा रहे हैं. इसी पराक्रम के असर के चलते BJP चुनाव में आखिरी दम तक लड़ी और जीतने का हौसला भी रखती है. अभी गोचर और दशा की बात करें, तो दोनों पार्टी के पक्ष में है. हालांकि कुछ जगहों पर शनि के कारण पार्टी को नुकसान हो सकता है, लेकिन फिर भी सत्ता में आने की संभावना दिखती है.

horoscope prediction for PM Narendra Modi and Rahul Gandhi before Lok Sabha Election Result
फाइल फोटो (IANS)

पिछले साल जैसा ही रह सकता है कांग्रेस का परफॉर्मेंस : कांग्रेस की कुंडली पर नजर डालें, तो अभी बृहस्पति की दशा में राहु की अंतर्दशा चल रही है, जो इंडिकेट करता है कि सबसे पुरानी पार्टी Congress लोकसभा में अपनी स्थिति बनाए रखने के लिए कड़ा संघर्ष करेगी. हालांकि कुछ जगहों पर Congress पार्टी की स्थिति सुधरेगी भी. 2024 में पार्टी को अपनी पुरानी सीटों पर फायदा दिख रहा है, लेकिन बाकी जगह पर गोचर के राहु और केतु थोड़ी मुश्किल डाल सकते हैं, इसलिए भाग्य पूरी तरह कांग्रेस के पक्ष में हो जाए, यह कहा नहीं जा सकता है. Congress पार्टी का ओवरऑल परफॉर्मेंस पिछले चुनाव की तरह ही रह सकता है. पार्टी के कुछ बड़े नेता भी चुनाव हार सकते हैं. BJP NDA , Lok Sabha Election Result prediction . PM Narendra Modi , Rahul Gandhi , Lok Sabha Election Result 2024 , congress india .

इसे भी पढ़ें :

Lok Sabha Election Result : राहुल गांधी की कुंडली है मजबूत तो प्रधानमंत्री के पास है राजयोग, जानिए कैसी है अरविंद केजरीवाल की ग्रह दशा

हैदराबाद : लोकसभा चुनाव के नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे. इन नतीजों से तय होगा कि देश में किसकी सरकार बनेगी BJP NDA या फिर Congress INDIA की. सभी के अपने कयास हैं. किसी को पुरानी सरकार चाहिए, तो कोई उसमें बदलाव चाहता है. इन सबके बीच ग्रहों का कुछ और ही कहना है. ग्रहों की चाल से नामुमकिन भी मुमकिन हो जाता है, तो आइए जानते हैं Lok Sabha Election 2024 के लिए ग्रहों की चाल देश और किस पार्टी के लिए क्या संकेत दे रही है.

मजबूत सरकार की गारंटी दे रही है भारत देश की कुंडली : भारत देश की लग्न कुंडली में सबसे बड़ा रोल शुक्र ग्रह का है. अभी यदि नजर डाली जाए, तो शुक्र की स्थिति मजबूत चल रही है. यदि शुक्र की वर्तमान चाल और दशा की बात की जाए, तो आने वाले समय में स्थिर सरकार मिलने की संभावना बनेगी. कुंडली में बुध-सूर्य और गुरु का कॉम्बिनेशन सत्तारूढ़ पार्टी के ही सरकार में बने रहने का इशारा कर रहा है. कुंभ राशि में गोचर कर रहा शनि केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का संकेत दे रहा है. हालांकि देश की कुंडली में आठवें घर का स्वामी बृहस्पति है और यह स्थान किसी भी लग्नेश के लिए अच्छा नहीं माना जाता है, इसलिए चुनाव के बाद भले ही मजबूत सरकार देश को मिले, लेकिन कुछ बहुत अप्रत्याशित भी हो सकता है. यहां सरकार के कुछ मंत्री बदल सकते हैं या फिर विपक्ष भी थोड़ा मजबूत हो सकता है.

horoscope prediction for PM Narendra Modi and Rahul Gandhi before Lok Sabha Election Result
फाइल फोटो (IANS)

क्या दोबारा सत्ता में वापसी करेगी बीजेपी? : वैसे राजनीतिक विश्लेषकों का कुछ भी मानना हो, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की कुंडली में अभी राजयोग खत्म नहीं हुआ है. BJP की कुंडली मिथुन लग्न और वृषभ नवांश की है. जन्मांग और नवांश दोनों में ही तृतीय भाव के स्वामी दसवें घर में है. जो पार्टी का पराक्रम बढ़ा रहे हैं. इसी पराक्रम के असर के चलते BJP चुनाव में आखिरी दम तक लड़ी और जीतने का हौसला भी रखती है. अभी गोचर और दशा की बात करें, तो दोनों पार्टी के पक्ष में है. हालांकि कुछ जगहों पर शनि के कारण पार्टी को नुकसान हो सकता है, लेकिन फिर भी सत्ता में आने की संभावना दिखती है.

horoscope prediction for PM Narendra Modi and Rahul Gandhi before Lok Sabha Election Result
फाइल फोटो (IANS)

पिछले साल जैसा ही रह सकता है कांग्रेस का परफॉर्मेंस : कांग्रेस की कुंडली पर नजर डालें, तो अभी बृहस्पति की दशा में राहु की अंतर्दशा चल रही है, जो इंडिकेट करता है कि सबसे पुरानी पार्टी Congress लोकसभा में अपनी स्थिति बनाए रखने के लिए कड़ा संघर्ष करेगी. हालांकि कुछ जगहों पर Congress पार्टी की स्थिति सुधरेगी भी. 2024 में पार्टी को अपनी पुरानी सीटों पर फायदा दिख रहा है, लेकिन बाकी जगह पर गोचर के राहु और केतु थोड़ी मुश्किल डाल सकते हैं, इसलिए भाग्य पूरी तरह कांग्रेस के पक्ष में हो जाए, यह कहा नहीं जा सकता है. Congress पार्टी का ओवरऑल परफॉर्मेंस पिछले चुनाव की तरह ही रह सकता है. पार्टी के कुछ बड़े नेता भी चुनाव हार सकते हैं. BJP NDA , Lok Sabha Election Result prediction . PM Narendra Modi , Rahul Gandhi , Lok Sabha Election Result 2024 , congress india .

इसे भी पढ़ें :

Lok Sabha Election Result : राहुल गांधी की कुंडली है मजबूत तो प्रधानमंत्री के पास है राजयोग, जानिए कैसी है अरविंद केजरीवाल की ग्रह दशा

Last Updated : Jun 4, 2024, 6:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.