ETV Bharat / bharat

हरियाणा सीएम नायब सैनी पर 81 लाख का कर्ज, मनोहर लाल के खाते में 2.13 करोड़ रुपये, जानें दोनों कितनी संपत्ति के मालिक - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Property Details of CM Nayab Saini And Manohar Lal: हरियाणा में 25 मई को लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत मतदान होगा. 6 मई को नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. आखिरी दिन सीएम नायब सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल ने पर्चा दाखिल किया. जानें दोनों कितनी संपत्ति के मालिक हैं.

Property Details of CM Nayab Saini And Manohar Lal
Property Details of CM Nayab Saini And Manohar Lal (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 7, 2024, 2:00 PM IST

Updated : May 7, 2024, 2:05 PM IST

करनाल: 6 मई को हरियाणा में नामांकन का आखिरी दिन रहा. नामांकन के आखिरी दिन हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल और मौजूदा सीएम नायब सैनी ने नामांकन किया. मनोहर लाल ने करनाल लोकसभी सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर तो मुख्यमंत्री नायब सैनी ने करनाल विधानसभा उपचुनाव को लेकर पर्चा दाखिल किया. जिसमें दोनों ने अपनी संपत्ति का विवरण दिया.

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की संपत्ति: मनोहर लाल ने नामांकन में जो जानकारी दी है. उसके मुताबिक पिछले 5 सालों में मनोहर लाल की आय करीब ₹6 लाख रुपये बढ़ी है. मनोहर लाल के शपथ पत्र के मुताबिक उनकी संपत्ति 2.54 करोड़ रुपये हैं. इसमें से 40 लाख रुपये का घर और एग्रीकल्चर लैंड है. शपथ पत्र के मुताबिक मनोहर लाल के पास कोई भी गाड़ी नहीं है और ना ही किसी भी प्रकार की कोई ज्वेलरी है.

पूर्व सीएम मनोहर लाल के पास पैतृक गांव में 12 कनाल जमीन है. जिसकी कुल कीमत 35 लाख रुपये है. इसके अलावा 5 लाख का पुश्तैनी घर है. इसके अलावा उनके पास 50 हजार रुपये कैश है. शपथ पत्र में मनोहर लाल ने बताया कि उनके 6 बैंकों में खाते हैं. जिनमें 2.13 करोड़ रुपये जमा हैं. जिसमें से उनके पास 1.30 करोड़ रुपये का फिक्स डिपॉजिट भी है. मनोहर लाल के ऊपर किसी भी प्रकार का कोई आपराधिक या अन्य प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं है.

मनोहर लाल के पास 2019 में 28 लाख रुपये थी संपत्ति: शपथ पत्र में दी गई जानकारी के मुताबिक साल 2019 में उनके पास 28 लाख 95 हजार रुपये की संपत्ति थी. मौजूदा समय में उनकी सालाना आय 34.90 लाख रुपये है. जिसमें 5 सालों में 5.90 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

मुख्यमंत्री नायब सैनी की संपत्ति: नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान सीएम नायब सैनी ने जो शपथ पत्र दिया है. उसके मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 5 करोड़ से अधिक है. उन्होंने अपने दो मकान पर 81 लाख रुपये का लोन भी लिया हुआ है. 2019 में सांसद बनने के बाद नायब सैनी की संपत्ति 13 लाख रुपये कम हुई है. 2019 में मुख्यमंत्री की इनकम 28 लाख बताई गई थी, जबकि 2023 में उनकी सालाना आय 15 लाख 11 हजार रुपये थी.

सीएम नायब सैनी की पत्नी की संपत्ति: इसके अलावा उनकी पत्नी की 2019 में सालाना आय ₹200000 बताई गई थी, जबकि अब उनकी पत्नी की सालाना आय 1 लाख 27 हजार रुपये दिखाई गई है. मौजूदा समय में उनके पास चल संपत्ति 43 लाख 57 हजार रुपये की है, जबकि उनकी पत्नी के पास 9 लाख 29 हजार रुपये की है. इसके अलावा उनके बच्चों के पास 17 लाख रुपये हैं.

सीएम के पास दो कार: सीएम नायब सैनी के पास मौजूदा समय में अचल संपत्ति 4 करोड़ 15 लाख रुपये है, जबकि उनकी पत्नी अचल संपत्ति 70 लाख बताई गई है. उन्होंने अपने शपथ पत्र में बताया कि उनके पास 30 ग्राम सोना है. जिसकी अनुमानित कीमत ₹200000 है. उनकी पत्नी के पास सोने के 100 ग्राम के गहने हैं. जिसकी अनुमानित कीमत ₹600000 है. मुख्यमंत्री के पास दो गाड़ियां हैं. जिसमें एक क्वालिस और एक इनोवा है.

5 सालों में कम हुई नायब सैनी की संपत्ति: शपथ पत्र में नायब सैनी ने बताया कि 2018 में उनकी कुल इनकम 33 लाख 13000 थी. जबकि उनकी पत्नी की 6 लाख 16 हजार थी. मौजूदा समय में उनकी इनकम 31 लाख 70 हजार है. जबकि उनकी पत्नी की इनकम 11 लाख 21 हजार रुपये हैं. इसके अलावा उनकी माता के पास ₹331000 रुपये हैं. उनके बच्चों के पास करीब 8.50 लाख रुपये की चल संपत्ति है. सीएम सैनी के पास अंचल संपत्ति एक करोड़ 62 लाख रुपये की है. उनकी पत्नी सुमन के पास 32 लाख 55 हजार रुपये की अचल संपत्ति है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह अरबपति, ये दौलत उन्होंने लोगों का खून चूस कर कमाई- मनोहर लाल - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 297 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा, करनाल विधानसभा चुनाव के लिए 12 नामांकन, 25 मई को मतदान - Lok Sabha Election 2024

करनाल: 6 मई को हरियाणा में नामांकन का आखिरी दिन रहा. नामांकन के आखिरी दिन हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल और मौजूदा सीएम नायब सैनी ने नामांकन किया. मनोहर लाल ने करनाल लोकसभी सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर तो मुख्यमंत्री नायब सैनी ने करनाल विधानसभा उपचुनाव को लेकर पर्चा दाखिल किया. जिसमें दोनों ने अपनी संपत्ति का विवरण दिया.

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की संपत्ति: मनोहर लाल ने नामांकन में जो जानकारी दी है. उसके मुताबिक पिछले 5 सालों में मनोहर लाल की आय करीब ₹6 लाख रुपये बढ़ी है. मनोहर लाल के शपथ पत्र के मुताबिक उनकी संपत्ति 2.54 करोड़ रुपये हैं. इसमें से 40 लाख रुपये का घर और एग्रीकल्चर लैंड है. शपथ पत्र के मुताबिक मनोहर लाल के पास कोई भी गाड़ी नहीं है और ना ही किसी भी प्रकार की कोई ज्वेलरी है.

पूर्व सीएम मनोहर लाल के पास पैतृक गांव में 12 कनाल जमीन है. जिसकी कुल कीमत 35 लाख रुपये है. इसके अलावा 5 लाख का पुश्तैनी घर है. इसके अलावा उनके पास 50 हजार रुपये कैश है. शपथ पत्र में मनोहर लाल ने बताया कि उनके 6 बैंकों में खाते हैं. जिनमें 2.13 करोड़ रुपये जमा हैं. जिसमें से उनके पास 1.30 करोड़ रुपये का फिक्स डिपॉजिट भी है. मनोहर लाल के ऊपर किसी भी प्रकार का कोई आपराधिक या अन्य प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं है.

मनोहर लाल के पास 2019 में 28 लाख रुपये थी संपत्ति: शपथ पत्र में दी गई जानकारी के मुताबिक साल 2019 में उनके पास 28 लाख 95 हजार रुपये की संपत्ति थी. मौजूदा समय में उनकी सालाना आय 34.90 लाख रुपये है. जिसमें 5 सालों में 5.90 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

मुख्यमंत्री नायब सैनी की संपत्ति: नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान सीएम नायब सैनी ने जो शपथ पत्र दिया है. उसके मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 5 करोड़ से अधिक है. उन्होंने अपने दो मकान पर 81 लाख रुपये का लोन भी लिया हुआ है. 2019 में सांसद बनने के बाद नायब सैनी की संपत्ति 13 लाख रुपये कम हुई है. 2019 में मुख्यमंत्री की इनकम 28 लाख बताई गई थी, जबकि 2023 में उनकी सालाना आय 15 लाख 11 हजार रुपये थी.

सीएम नायब सैनी की पत्नी की संपत्ति: इसके अलावा उनकी पत्नी की 2019 में सालाना आय ₹200000 बताई गई थी, जबकि अब उनकी पत्नी की सालाना आय 1 लाख 27 हजार रुपये दिखाई गई है. मौजूदा समय में उनके पास चल संपत्ति 43 लाख 57 हजार रुपये की है, जबकि उनकी पत्नी के पास 9 लाख 29 हजार रुपये की है. इसके अलावा उनके बच्चों के पास 17 लाख रुपये हैं.

सीएम के पास दो कार: सीएम नायब सैनी के पास मौजूदा समय में अचल संपत्ति 4 करोड़ 15 लाख रुपये है, जबकि उनकी पत्नी अचल संपत्ति 70 लाख बताई गई है. उन्होंने अपने शपथ पत्र में बताया कि उनके पास 30 ग्राम सोना है. जिसकी अनुमानित कीमत ₹200000 है. उनकी पत्नी के पास सोने के 100 ग्राम के गहने हैं. जिसकी अनुमानित कीमत ₹600000 है. मुख्यमंत्री के पास दो गाड़ियां हैं. जिसमें एक क्वालिस और एक इनोवा है.

5 सालों में कम हुई नायब सैनी की संपत्ति: शपथ पत्र में नायब सैनी ने बताया कि 2018 में उनकी कुल इनकम 33 लाख 13000 थी. जबकि उनकी पत्नी की 6 लाख 16 हजार थी. मौजूदा समय में उनकी इनकम 31 लाख 70 हजार है. जबकि उनकी पत्नी की इनकम 11 लाख 21 हजार रुपये हैं. इसके अलावा उनकी माता के पास ₹331000 रुपये हैं. उनके बच्चों के पास करीब 8.50 लाख रुपये की चल संपत्ति है. सीएम सैनी के पास अंचल संपत्ति एक करोड़ 62 लाख रुपये की है. उनकी पत्नी सुमन के पास 32 लाख 55 हजार रुपये की अचल संपत्ति है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह अरबपति, ये दौलत उन्होंने लोगों का खून चूस कर कमाई- मनोहर लाल - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 297 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा, करनाल विधानसभा चुनाव के लिए 12 नामांकन, 25 मई को मतदान - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 7, 2024, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.