ETV Bharat / bharat

जानिए क्या है दिल्ली का शराब घोटाला, जिसमें गिरफ्तार हुए सीएम केजरीवाल - Delhi CM Arvind Kejriwal arrested - DELHI CM ARVIND KEJRIWAL ARRESTED

Delhi CM Arvind Kejriwal arrested : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया. दो घंटे की पूछताछ के बाद जांच एजेंसी ने मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया. आइए विस्तार से जानते हैं केजरीवाल के राजनीतिक सफर और क्या है ये पूरा मामला.

Delhi CM Arvind Kejriwal arrested
सीएम केजरीवाल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 21, 2024, 10:55 PM IST

Updated : Mar 22, 2024, 12:18 PM IST

हैदराबाद : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके आधिकारिक आवास पर तलाशी लेने और उत्पाद शुल्क नीति मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में दो घंटे तक पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग जांच में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई से अंतरिम सुरक्षा देने से इनकार करने के कुछ घंटों बाद हुई है. ताजा जानकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई की मांग मंजूर कर ली गई है.

2021-22 का है मामला
यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की उत्पाद शुल्क नीति को तैयार करने और क्रियान्वित करने में कथित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया था. प्रवर्तन निदेशालय का दावा है कि AAP नेताओं को उत्पाद शुल्क नीति में ₹100 करोड़ की रिश्वत मिली. ईडी द्वारा दायर आरोप पत्र में भी केजरीवाल के नाम का कई बार उल्लेख किया गया है. एजेंसी का आरोप है कि आरोपी आबकारी नीति बनाने के लिए केजरीवाल के संपर्क में थे.

मामले में आप नेता मनीष सिसौदिया और संजय सिंह पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं. केजरीवाल ने पिछले साल 2 नवंबर से संघीय एजेंसी द्वारा जारी किए गए आठ समन को 'अवैध और राजनीति से प्रेरित' बताते हुए नजरअंदाज कर दिया.

नवंबर 2021 से लागू हुई थी नई शराब नीति : दिल्ली सरकार ने राज्य में नई शराब नीति 17 नवंबर 2021 को लागू की थी. इसके तहत राजधानी में 32 जोन बनाए गए. हर जोन में ज्यादा से ज्यादा 27 दुकानें खुलनी थीं. ईडी ने दावा किया है कि दिल्ली की आबकारी नीति में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और के कविता (पिछले सप्ताह गिरफ्तार) समेत अन्य राजनीतिक नेताओं ने साजिश रची थी. व्यवसायी सरथ रेड्डी, मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी और के कविता वाले एक साउथ ग्रुप को नई उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 के तहत दिल्ली में 32 में से नौ जोन मिले. यानी कुल मिलाकर पूरी दिल्ली में 849 दुकानें खोली जानी थी. केजरीवाल सरकार की इस नई नीति के तहत शराब की सभी दुकानों का प्राइवटाइजेशन कर दिया गया. इससे पहले 60 फीसदी दुकानें सरकारी और बाकी की 40 फीसदी प्राइवेट थीं. नई नीति के अनुसार सभी 100 फीसदी दुकानें प्राइवेट हो गईं. इस नीति को लागू करने के पीछे दिल्ली सरकार का तर्क था कि इससे करीब साढ़े तीन हजार करोड़ का राजस्व लाभ मिलेगा.

लाइसेंस फीस कई गुना बढ़ी
दिल्ली सरकार ने नई नीति में लाइसेंस फीस को कई गुना बढ़ा दिया. पहले एल-1 लाइसेंस के लिए कॉन्ट्रेक्टर को करीब 25 लाख का भुगतान करना पड़ता था. वहीं, नई शराब नीति के तहत ठेकेदारों को तकरीबन 5 करोड़ चुकाने पड़े थे. इसी तरह दूसरी श्रेणी में भी लाइसेंस फीस में अच्छी खासी वृद्धि की गई.

लगे करप्शन के आरोप
दिल्ली की केजरीवाल सरकार की नई शराब नीति से जनता और सरकार दोनों को काफी नुकसान होने के आरोप लगाए गए. वहीं, शराब के बड़े बिजनेसमैन को बड़े फायदे की बात कही गई. बीजेपी ने इस मुद्दे को भुनाया और केजरीवाल सरकार पर तीखे हमले किए.

करप्शन के खिलाफ आंदोलन कर चर्चा में आए थे केजरीवाल : 'इंडिया अगेंस्ट करप्शन' आंदोलन का नेतृत्व करने से लेकर लगातार तीन बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने तक अरविंद केजरीवाल का नौकरशाह से राजनेता का करियर उतार-चढ़ाव वाला रहा है. 55 वर्षीय आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब उनकी आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में लोकसभा चुनावों के लिए अपने विपक्षी दल I.N.D.I.A ब्लॉक पार्टनर कांग्रेस के साथ गठबंधन के जरिए चुनावी राजनीति में गंभीर कदम रख रही है.

उनकी गिरफ्तारी से पार्टी की चुनावी किस्मत पर गंभीर असर पड़ सकता है क्योंकि वह लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की योजनाओं और रणनीति के केंद्र में रहे हैं. उनकी अनुपस्थिति में पार्टी को अनिश्चितता का सामना करना पड़ सकता है. इसके कई अन्य वरिष्ठ नेता या तो जेल में हैं या राजनीतिक अज्ञातवास में हैं. उनके विश्वस्त सहयोगी - संजय सिंह और मनीष सिसौदिया - उत्पाद शुल्क नीति मामले में जेल में हैं, जबकि एक अन्य विश्वस्त सहयोगी सत्येन्द्र जैन एक अलग मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में हैं.

केजरीवाल से पहले भी कई सीएम की गई कुर्सी
दिल्ली के सीएम केजरीवाल से पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जब मुख्यमंत्रियों को अपने पद से हाथ धोना पड़ा, पिछले महीने पहले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को पद छोड़ना पड़ा. इससे पहले कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा, तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता, बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव औऱ मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने गिरफ्तारी से पहले ही अपना पद छोड़ दिया था.

लग रहे ये कयास
वहीं, केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही यह कयास लगने शुरू हो गए हैं कि क्या वे सीएम की कुर्सी छोड़ेंगे कि नहीं. जहां विपक्षी दल केजरीवाल से इस्तीफा मांग रहे हैं, वहीं, दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने साफ कह दिया है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री थे, हैं और हमेशा रहेंगे.

ईडी ने दिल्ली सीएम को भेजे अब तक 10 समन
जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय अभी तक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 10 समन जारी कर चुकी है, लेकिन वे किसी भी समन पर हाजिर नहीं हुए. उन्होंने सभी समन को गैरकानूनी बताया था. उन्होंने कहा कि मैं वर्चुअली हाजिर हो सकता हूं. बता दें, केजरीवाल को पहला समन 2 नवंबर 2023, दूसरा 21 दिसंबर 2023, तीसरा समन 3 जनवरी, चौथा 18 जनवरी, पांचवा 2 फरवरी, छठा 19 फरवरी, सातवां 26 फरवरी, आठवां 4 मार्च और नौवां समन 21 मार्च को जारी किया गया था.

ED अब तक 16 आरोपियों को कर चुकी गिरफ़्तार

  1. विजय नायर
  2. अभिषेक बोइनपल्ली
  3. समीर महेंद्रू
  4. पी सरथ चंद्रा
  5. बिनोय बाबू
  6. अमित अरोड़ा
  7. गौतम मल्होत्रा
  8. राघव मंगुटा
  9. राजेश जोशी
  10. अमन ढाल
  11. अरुण पिल्लई
  12. मनीष सिसोदिया
  13. दिनेश अरोड़ा
  14. संजय सिंह
  15. के. कविता
  16. अरविंद केजरीवाल

ये भी पढ़ें

हैदराबाद : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके आधिकारिक आवास पर तलाशी लेने और उत्पाद शुल्क नीति मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में दो घंटे तक पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग जांच में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई से अंतरिम सुरक्षा देने से इनकार करने के कुछ घंटों बाद हुई है. ताजा जानकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई की मांग मंजूर कर ली गई है.

2021-22 का है मामला
यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की उत्पाद शुल्क नीति को तैयार करने और क्रियान्वित करने में कथित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया था. प्रवर्तन निदेशालय का दावा है कि AAP नेताओं को उत्पाद शुल्क नीति में ₹100 करोड़ की रिश्वत मिली. ईडी द्वारा दायर आरोप पत्र में भी केजरीवाल के नाम का कई बार उल्लेख किया गया है. एजेंसी का आरोप है कि आरोपी आबकारी नीति बनाने के लिए केजरीवाल के संपर्क में थे.

मामले में आप नेता मनीष सिसौदिया और संजय सिंह पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं. केजरीवाल ने पिछले साल 2 नवंबर से संघीय एजेंसी द्वारा जारी किए गए आठ समन को 'अवैध और राजनीति से प्रेरित' बताते हुए नजरअंदाज कर दिया.

नवंबर 2021 से लागू हुई थी नई शराब नीति : दिल्ली सरकार ने राज्य में नई शराब नीति 17 नवंबर 2021 को लागू की थी. इसके तहत राजधानी में 32 जोन बनाए गए. हर जोन में ज्यादा से ज्यादा 27 दुकानें खुलनी थीं. ईडी ने दावा किया है कि दिल्ली की आबकारी नीति में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और के कविता (पिछले सप्ताह गिरफ्तार) समेत अन्य राजनीतिक नेताओं ने साजिश रची थी. व्यवसायी सरथ रेड्डी, मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी और के कविता वाले एक साउथ ग्रुप को नई उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 के तहत दिल्ली में 32 में से नौ जोन मिले. यानी कुल मिलाकर पूरी दिल्ली में 849 दुकानें खोली जानी थी. केजरीवाल सरकार की इस नई नीति के तहत शराब की सभी दुकानों का प्राइवटाइजेशन कर दिया गया. इससे पहले 60 फीसदी दुकानें सरकारी और बाकी की 40 फीसदी प्राइवेट थीं. नई नीति के अनुसार सभी 100 फीसदी दुकानें प्राइवेट हो गईं. इस नीति को लागू करने के पीछे दिल्ली सरकार का तर्क था कि इससे करीब साढ़े तीन हजार करोड़ का राजस्व लाभ मिलेगा.

लाइसेंस फीस कई गुना बढ़ी
दिल्ली सरकार ने नई नीति में लाइसेंस फीस को कई गुना बढ़ा दिया. पहले एल-1 लाइसेंस के लिए कॉन्ट्रेक्टर को करीब 25 लाख का भुगतान करना पड़ता था. वहीं, नई शराब नीति के तहत ठेकेदारों को तकरीबन 5 करोड़ चुकाने पड़े थे. इसी तरह दूसरी श्रेणी में भी लाइसेंस फीस में अच्छी खासी वृद्धि की गई.

लगे करप्शन के आरोप
दिल्ली की केजरीवाल सरकार की नई शराब नीति से जनता और सरकार दोनों को काफी नुकसान होने के आरोप लगाए गए. वहीं, शराब के बड़े बिजनेसमैन को बड़े फायदे की बात कही गई. बीजेपी ने इस मुद्दे को भुनाया और केजरीवाल सरकार पर तीखे हमले किए.

करप्शन के खिलाफ आंदोलन कर चर्चा में आए थे केजरीवाल : 'इंडिया अगेंस्ट करप्शन' आंदोलन का नेतृत्व करने से लेकर लगातार तीन बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने तक अरविंद केजरीवाल का नौकरशाह से राजनेता का करियर उतार-चढ़ाव वाला रहा है. 55 वर्षीय आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब उनकी आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में लोकसभा चुनावों के लिए अपने विपक्षी दल I.N.D.I.A ब्लॉक पार्टनर कांग्रेस के साथ गठबंधन के जरिए चुनावी राजनीति में गंभीर कदम रख रही है.

उनकी गिरफ्तारी से पार्टी की चुनावी किस्मत पर गंभीर असर पड़ सकता है क्योंकि वह लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की योजनाओं और रणनीति के केंद्र में रहे हैं. उनकी अनुपस्थिति में पार्टी को अनिश्चितता का सामना करना पड़ सकता है. इसके कई अन्य वरिष्ठ नेता या तो जेल में हैं या राजनीतिक अज्ञातवास में हैं. उनके विश्वस्त सहयोगी - संजय सिंह और मनीष सिसौदिया - उत्पाद शुल्क नीति मामले में जेल में हैं, जबकि एक अन्य विश्वस्त सहयोगी सत्येन्द्र जैन एक अलग मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में हैं.

केजरीवाल से पहले भी कई सीएम की गई कुर्सी
दिल्ली के सीएम केजरीवाल से पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जब मुख्यमंत्रियों को अपने पद से हाथ धोना पड़ा, पिछले महीने पहले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को पद छोड़ना पड़ा. इससे पहले कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा, तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता, बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव औऱ मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने गिरफ्तारी से पहले ही अपना पद छोड़ दिया था.

लग रहे ये कयास
वहीं, केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही यह कयास लगने शुरू हो गए हैं कि क्या वे सीएम की कुर्सी छोड़ेंगे कि नहीं. जहां विपक्षी दल केजरीवाल से इस्तीफा मांग रहे हैं, वहीं, दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने साफ कह दिया है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री थे, हैं और हमेशा रहेंगे.

ईडी ने दिल्ली सीएम को भेजे अब तक 10 समन
जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय अभी तक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 10 समन जारी कर चुकी है, लेकिन वे किसी भी समन पर हाजिर नहीं हुए. उन्होंने सभी समन को गैरकानूनी बताया था. उन्होंने कहा कि मैं वर्चुअली हाजिर हो सकता हूं. बता दें, केजरीवाल को पहला समन 2 नवंबर 2023, दूसरा 21 दिसंबर 2023, तीसरा समन 3 जनवरी, चौथा 18 जनवरी, पांचवा 2 फरवरी, छठा 19 फरवरी, सातवां 26 फरवरी, आठवां 4 मार्च और नौवां समन 21 मार्च को जारी किया गया था.

ED अब तक 16 आरोपियों को कर चुकी गिरफ़्तार

  1. विजय नायर
  2. अभिषेक बोइनपल्ली
  3. समीर महेंद्रू
  4. पी सरथ चंद्रा
  5. बिनोय बाबू
  6. अमित अरोड़ा
  7. गौतम मल्होत्रा
  8. राघव मंगुटा
  9. राजेश जोशी
  10. अमन ढाल
  11. अरुण पिल्लई
  12. मनीष सिसोदिया
  13. दिनेश अरोड़ा
  14. संजय सिंह
  15. के. कविता
  16. अरविंद केजरीवाल

ये भी पढ़ें

Last Updated : Mar 22, 2024, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.