ETV Bharat / bharat

क्या है विरासत कर जिस पर मचा सियासी तूफान, जानें - Know about inheritance tax - KNOW ABOUT INHERITANCE TAX

Inheritance Tax Controversy : लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के एक बयान ने तूफान मचा दिया है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मुद्दे पर अपने आपको नहीं रोक पाए और उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पित्रोदा ने एक तरीके से भारत में विरासत कर लगाए जाने को लेकर राय दी है. हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने सफाई भी दी है. क्या है पूरा विवाद, और क्या है विरासत कर, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Modi , Sam Pitroda
मोदी, सैम पित्रोदा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 24, 2024, 2:16 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 6:14 PM IST

नई दिल्ली : विरासत टैक्स या फिर इनहेरिटेंस टैक्स, अचानक ही इस मुद्दे ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. चुनाव प्रचार के बीच पता नहीं चलता है, कब कौन-सा विषय मुद्दा बन जाए, और कौन-सा बयान किसी पार्टी के लिए मुसीबत बन जाए. फिलहाल, कांग्रेस के लिए विरासत टैक्स का मुद्दा अचानक ही गले की फांस बन गया है.

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने विरासत टैक्स को लेकर एक बयान दिया है. पित्रोदा गांधी परिवार के करीबी माने जाते हैं. जब भी राहुल गांधी किसी दूसरे देशों में अपना कोई कार्यक्रम रखते हैं, तो उनमें सबसे अहम भूमिका पित्रोदा की ही होती है.

पित्रोदा ने कहा कि अमेरिका के शिकागो में विरासत टैक्स की व्याख्या की गई है. इसके अनुसार अगर किसी भी व्यक्ति के पास 100 रुपये की संपत्ति है, तो उसके वारिस को मात्र 45 रुपये ही दिए जाएंगे. यानी 55 रुपये सरकार वसूल कर लेती है. सैम पित्रोदा ने इसी टैक्स व्यवस्था को लेकर अपनी राय जाहिर की थी.

पित्रोदा के अनुसार अमेरिका का यह कानून उन्हें काफी दिलचस्प लगता है. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने अपनी जिंदगी में संपत्ति बनाई है, उसका यह कर्तव्य है कि उसके निधन के बाद वह समाज को कुछ देकर जाए, इसलिए हमें यह कानून काफी अच्छा लगता है.

पित्रोदा ने कहा कि भारत की कानून व्यवस्था के अनुसार अगर किसी भी व्यक्ति के पास 10 अरब की संपत्ति है, तो उसके वारिस को पूरी राशि मिलती है, जबकि उस धन में से समाज को एक रुपया भी नहीं मिलता है.

क्या कहता है भारत का कानून - भारत में किसी भी व्यक्ति की निजी संपत्ति उसके वारिस को ही मिलती है. भारत में विरासत कर अस्तित्व में नहीं है. इसे 1985 में समाप्त कर दिया गया था.

किन देशों में लगता है विरासत टैक्स

जापान - 55 फीसदी

द. कोरिया - 50 फीसदी

फ्रांस - 45 फीसदी

यूके - 40 फीसदी

अमेरिका - 40 फीसदी

स्पेन - 34 फीसदी

आयरलैंड - 33 फीसदी

बेल्जियम - 30 फीसदी

जर्मनी - 30 फीसदी

चिली - 25 फीसदी

क्या कहा पीएम मोदी ने - छत्तीसगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आपके जीवित रहने तक कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी और जब जीवित नहीं रहेंगे तो आप पर विरासत कर का बोझ लाद देगी. पूरी कांग्रेस को अपनी पैतृक संपत्ति मानकर जिन लोगों ने अपने बच्चों को दे दी, अब वो नहीं चाहते कि भार​तीय अपनी संपत्ति अपने बच्चों को दें.'

क्य कहा कांग्रेस ने - कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह बात सही है कि पित्रोदा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, लेकिन वह अलग-अलग मुद्दों पर स्वतंत्र होकर अपनी राय रखते हैं, कांग्रेस पार्टी उनकी राय से सहमत नहीं है.

क्या कहा सैम पित्रोदा ने - मैंने जो भी कहा, गोदी मीडिया ने मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया, दरअसल, भाजपा असल मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है, हम उन्हें एक्सपोज कर रहे हैं, इससे बचने के लिए भाजपा कुछ भी बोल रही है. मैंने कभी नहीं कहा कि 55 फीसदी संपत्ति वापस ली जाएगी.

लेखक अभिजित अय्यर मित्रा ने कहा- पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने तीन मौकों पर विरासत कर की पैरवी की थी. उनके अनुसार भारत में भी इस विषय पर बहस होनी चाहिए, ऐसी राय रखी गई थी.

ये भी पढ़ें : कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के विरासत की संपत्ति पर टैक्स लगाने के बयान पर मचा बवाल

नई दिल्ली : विरासत टैक्स या फिर इनहेरिटेंस टैक्स, अचानक ही इस मुद्दे ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. चुनाव प्रचार के बीच पता नहीं चलता है, कब कौन-सा विषय मुद्दा बन जाए, और कौन-सा बयान किसी पार्टी के लिए मुसीबत बन जाए. फिलहाल, कांग्रेस के लिए विरासत टैक्स का मुद्दा अचानक ही गले की फांस बन गया है.

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने विरासत टैक्स को लेकर एक बयान दिया है. पित्रोदा गांधी परिवार के करीबी माने जाते हैं. जब भी राहुल गांधी किसी दूसरे देशों में अपना कोई कार्यक्रम रखते हैं, तो उनमें सबसे अहम भूमिका पित्रोदा की ही होती है.

पित्रोदा ने कहा कि अमेरिका के शिकागो में विरासत टैक्स की व्याख्या की गई है. इसके अनुसार अगर किसी भी व्यक्ति के पास 100 रुपये की संपत्ति है, तो उसके वारिस को मात्र 45 रुपये ही दिए जाएंगे. यानी 55 रुपये सरकार वसूल कर लेती है. सैम पित्रोदा ने इसी टैक्स व्यवस्था को लेकर अपनी राय जाहिर की थी.

पित्रोदा के अनुसार अमेरिका का यह कानून उन्हें काफी दिलचस्प लगता है. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने अपनी जिंदगी में संपत्ति बनाई है, उसका यह कर्तव्य है कि उसके निधन के बाद वह समाज को कुछ देकर जाए, इसलिए हमें यह कानून काफी अच्छा लगता है.

पित्रोदा ने कहा कि भारत की कानून व्यवस्था के अनुसार अगर किसी भी व्यक्ति के पास 10 अरब की संपत्ति है, तो उसके वारिस को पूरी राशि मिलती है, जबकि उस धन में से समाज को एक रुपया भी नहीं मिलता है.

क्या कहता है भारत का कानून - भारत में किसी भी व्यक्ति की निजी संपत्ति उसके वारिस को ही मिलती है. भारत में विरासत कर अस्तित्व में नहीं है. इसे 1985 में समाप्त कर दिया गया था.

किन देशों में लगता है विरासत टैक्स

जापान - 55 फीसदी

द. कोरिया - 50 फीसदी

फ्रांस - 45 फीसदी

यूके - 40 फीसदी

अमेरिका - 40 फीसदी

स्पेन - 34 फीसदी

आयरलैंड - 33 फीसदी

बेल्जियम - 30 फीसदी

जर्मनी - 30 फीसदी

चिली - 25 फीसदी

क्या कहा पीएम मोदी ने - छत्तीसगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आपके जीवित रहने तक कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी और जब जीवित नहीं रहेंगे तो आप पर विरासत कर का बोझ लाद देगी. पूरी कांग्रेस को अपनी पैतृक संपत्ति मानकर जिन लोगों ने अपने बच्चों को दे दी, अब वो नहीं चाहते कि भार​तीय अपनी संपत्ति अपने बच्चों को दें.'

क्य कहा कांग्रेस ने - कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह बात सही है कि पित्रोदा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, लेकिन वह अलग-अलग मुद्दों पर स्वतंत्र होकर अपनी राय रखते हैं, कांग्रेस पार्टी उनकी राय से सहमत नहीं है.

क्या कहा सैम पित्रोदा ने - मैंने जो भी कहा, गोदी मीडिया ने मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया, दरअसल, भाजपा असल मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है, हम उन्हें एक्सपोज कर रहे हैं, इससे बचने के लिए भाजपा कुछ भी बोल रही है. मैंने कभी नहीं कहा कि 55 फीसदी संपत्ति वापस ली जाएगी.

लेखक अभिजित अय्यर मित्रा ने कहा- पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने तीन मौकों पर विरासत कर की पैरवी की थी. उनके अनुसार भारत में भी इस विषय पर बहस होनी चाहिए, ऐसी राय रखी गई थी.

ये भी पढ़ें : कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के विरासत की संपत्ति पर टैक्स लगाने के बयान पर मचा बवाल

Last Updated : Apr 24, 2024, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.