ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एनसी की रैली में चाकू से हमला, तीन घायल - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election 2024, जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नेशनल कॉन्फ्रेंस की रैली में चाकू से हमला किया गया. घटना में घायल तीन लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस दौरान एनसी अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला व अन्य नेता मौजूद थे.

Three injured in knife attack at NC rally in Jammu and Kashmir Poonch
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एनसी की रैली में चाकू से हमले में तीन घायल (IANS)
author img

By IANS

Published : May 19, 2024, 5:20 PM IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) की एक जनसभा में हुई चाकूबाजी में तीन युवक घायल हो गए. रविवार को पुंछ जिले के मेंढर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से एक जनसभा का आयोजन किया गया था. इसमें पार्टी अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला व अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद व अन्य नेता मौजूद थे.

पुलिस ने बताया कि हमले मे घायल युवकों को राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है. डॉक्टरों ने इनमें से एक की हालत गंभीर बताई है. उसकी पहचान मेंढर निवासी सुहैल अहमद के रूप में हुई. दो अन्य घायलों की पहचान यासिर अहमद और इमरान अहमद के रूप में की गई. ये अस्पताल से भाग गए. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने कहा, 'इस घटना में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.' फिलहाल घटना के बाद चौकसी बढ़ी दी गई है.

वहीं घटना को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता जावेद अहमद राणा ने कहा कि सरकार दावा करती है कि जम्मू-कश्मीर में शांति है. यह घटना बताती है कि यह दावा कितना सच है. उन्होंने कहा कि आज जो घटना हुई, हमने ऐसा कभी नहीं देखा. फारूक अब्दुल्ला और पूरा नेशनल कॉन्फ्रेंस नेतृत्व भी वहां मौजूद था. अचानक दो गुंडे आए और लोगों को चाकू मार दिया. यह एक सुरक्षा चूक है अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से चिंतित हूं. घायलों को राजौरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है,उनकी हालत गंभीर है.

इस बीच, लोगों ने घटना के खिलाफ मेंढर चौक पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया जा रहा था. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर जम्मू कश्मीर में भी प्रचार अभियान जोरों पर है और सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में पूरी ताकत लगा रही हैं.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला बोले- मध्य कश्मीर में मतदान प्रतिशत उम्मीद से कम रहा

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) की एक जनसभा में हुई चाकूबाजी में तीन युवक घायल हो गए. रविवार को पुंछ जिले के मेंढर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से एक जनसभा का आयोजन किया गया था. इसमें पार्टी अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला व अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद व अन्य नेता मौजूद थे.

पुलिस ने बताया कि हमले मे घायल युवकों को राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है. डॉक्टरों ने इनमें से एक की हालत गंभीर बताई है. उसकी पहचान मेंढर निवासी सुहैल अहमद के रूप में हुई. दो अन्य घायलों की पहचान यासिर अहमद और इमरान अहमद के रूप में की गई. ये अस्पताल से भाग गए. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने कहा, 'इस घटना में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.' फिलहाल घटना के बाद चौकसी बढ़ी दी गई है.

वहीं घटना को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता जावेद अहमद राणा ने कहा कि सरकार दावा करती है कि जम्मू-कश्मीर में शांति है. यह घटना बताती है कि यह दावा कितना सच है. उन्होंने कहा कि आज जो घटना हुई, हमने ऐसा कभी नहीं देखा. फारूक अब्दुल्ला और पूरा नेशनल कॉन्फ्रेंस नेतृत्व भी वहां मौजूद था. अचानक दो गुंडे आए और लोगों को चाकू मार दिया. यह एक सुरक्षा चूक है अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से चिंतित हूं. घायलों को राजौरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है,उनकी हालत गंभीर है.

इस बीच, लोगों ने घटना के खिलाफ मेंढर चौक पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया जा रहा था. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर जम्मू कश्मीर में भी प्रचार अभियान जोरों पर है और सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में पूरी ताकत लगा रही हैं.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला बोले- मध्य कश्मीर में मतदान प्रतिशत उम्मीद से कम रहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.