नई दिल्ली : टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने पर उनकी अनदेखी करने के कुछ दिनों बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी की तारीफ की. खड़गे ने उन्हें सबसे पुरानी पार्टी का 'लड़ाकू सिपाही' (जुझारू सैनिक) बताया.
दरअसल अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी के खिलाफ हमला तेज करते हुए आरोप लगाया है कि उन्होंने राज्य में कांग्रेस को कुचलने के लिए हिंसा का इस्तेमाल किया है और भाजपा की मदद कर रही हैं. हालांकि खड़गे ने सोमवार को चौधरी के बारे में कहा, 'वो हमारे लड़ाकू सिपाही हैं.'
यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस चौधरी के साथ वही गलती कर रही है जो उसने 1998 में बनर्जी के साथ की थी, जब उन्होंने पश्चिम बंगाल में अपने कैडर पर वामपंथियों के 'अत्याचारों' के विरोध में अपनी पार्टी छोड़कर अपना अलग संगठन बनाया था. खड़गे ने कहा 'मैं किसी व्यक्ति के बारे में बात नहीं करना चाहता. वह (चौधरी) कांग्रेस पार्टी के एक जुझारू सिपाही हैं और पश्चिम बंगाल में हमारे नेता हैं.'
उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कुछ नेता अब वाम दलों के साथ कांग्रेस के गठबंधन का मुद्दा उठाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन यह काम नहीं करेगा.
खड़गे ने कहा कि 'वे इसे अलग ढंग से पेश करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं होगा क्योंकि कांग्रेस पार्टी मजबूत है और एक दूसरे को समझती है. पश्चिम बंगाल में क्या हुआ है कि कांग्रेस आलाकमान ने वाम दलों के साथ गठबंधन करने का निर्णय लिया है और हम उस पर आगे बढ़ रहे हैं.' टीएमसी राज्य में चल रहे लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ रही है, जबकि कांग्रेस और वामपंथी संयुक्त रूप से चुनाव लड़ रहे हैं.